होमखबरPatent फाइल करने के तौर तरीकों और समयावधि के बारे में दी...

Latest Posts

Patent फाइल करने के तौर तरीकों और समयावधि के बारे में दी जानकारी

  • एसबीयू (SBU) में एक्सपर्ट टाक का आयोजन

रांची : सरला बिरला यूनिवर्सिटी रांची (Sarla Birla University Ranchi) में फ्राम इनोवेशन टू आनरशिप : अंडरस्टैंडिंग इंटेलेक्चुअल प्रापर्टी राइट्स विषय पर एक्सपर्ट टाक का आयोजन किया गया। इसमें केंद्र सरकार के पेटेंट डिजाइन और ट्रेडमार्क के नियंत्रक जनरल के साथ पंजीकृत पेटेंट एजेंट देव प्रिया ने इंटेलेक्चुअल प्रापर्टी राइट्स (आइपीआर) के अकादमिक जगत में उपयोगिता की जानकारी दी। उन्होंने इसके प्रकार, कापीराइट, प्लांट वैरायटी प्रोटेक्शन, ले आउट डिजाइनिंग एवं इंटीग्रेटेड ज्योग्राफिकल इंडिकेशन के विषय में भी बताया। साथ ही पेटेंट फाइल करने के तौर तरीकों और समयावधि के बारे में उपस्थित श्रोताओं को जानकारी दी। अंत में प्रश्नोत्तर सत्र का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एसबीयू के महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक, कुलपति प्रो. सी. जगन्नाथन समेत अन्य शिक्षकगण शामिल हुए। एसबीयू के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान एवं राज्यसभा सांसद डा. प्रदीप कुमार वर्मा ने कार्यक्रम के आयोजन पर हर्ष व्यक्त किया।
Maurya News18 Ranchi.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss