होमखबरविश्व जनसंख्या दिवस : महिलाओं के लिए परिवार नियोजन का नया और...

Latest Posts

विश्व जनसंख्या दिवस : महिलाओं के लिए परिवार नियोजन का नया और सशक्त विकल्प हुआ उपलब्ध, जानिए क्या…

– कटिहार के कुमारीपुर उप स्वास्थ्य केंद्र में एमपीए एससी इंजेक्शन सेवा का शुभारंभ

कटिहार : विश्व जनसंख्या दिवस पर कटिहार जिले के मनीहारी प्रखंड अंतर्गत कुमारपुर उप स्वास्थ्य केंद्र में एमपीए-एससी (MPA-SC : Medroxyprogesterone Acetate Subcutaneous) इंजेक्शन सेवा की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र नाथ सिंह, एसीएमओ डॉ जेपी सिंह एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा किया गया। एमपीए-एससी को बास्केट ऑफ चॉइस में शामिल करते हुए केंद्र सरकार द्वारा बिहार के 13 जिलों में लागू किया गया है। जिसमें कटिहार जिला भी शामिल है और अब यहां भी MPA-SC सेवा लोगों को मिलेगी।

क्या है MPA-SC :
MPA-SC एक तिमाही गर्भनिरोधक इंजेक्शन है, जिसे इच्छुक महिलाओं द्वारा त्वचा के नीचे लगाया जाता है। यह पूरी तरह सुरक्षित, गोपनीय और महिला-केंद्रित विकल्प है। इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसे प्रशिक्षित एएनएम या सीएचओ द्वारा लगाया जा सकता है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों तक इसकी पहुंच अधिक सुलभ हो जाती है।

लाभार्थी को इंजेक्शन देकर सेवा की हुई शुरुआत :
मास्टर ट्रेनर डॉ. ममता द्वारा पहली लाभार्थी को इंजेक्शन देकर सेवा की शुरुआत की गई। जिला स्तर पर पीएसआई इंडिया द्वारा कार्यक्रम के संचालन में तकनीकी सहयोग प्रदान किया जा रहा है। मौके पर डीसीएम, डीएमएनई, मनिहारी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अन्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला प्रबंधक पीएसआई इंडिया यूएनएफपीए, पिरामल, बीसीएम, लेखा प्रबंधक, प्रियेश कुमार, सीएचओ, एएनएम, आशा कार्यकर्ता और आशा फैसिलिटेटर सहित जिला एवं प्रखंड स्वास्थ्य टीम उपस्थित रही। सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय सहभागिता निभाई।

दिया जा चुका है राज्य स्तरीय प्रशिक्षण :
शुभारंभ से पूर्व डॉ. ममता को राज्य स्तरीय प्रशिक्षण दिया गया था। उसके बाद जिले में कई महत्वपूर्ण गतिविधि आयोजित की गई थीं। सर्वप्रथम जिला स्तर पर एमपीए-एससी सेवा को लागू करने के लिए अधिकारियों, मेडिकल ऑफिसर्स कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सेवा की तकनीकी जानकारी, परामर्श कौशल और रिपोर्टिंग से संबंधित पहलुओं पर फोकस किया गया। इसके अतिरिक्त पीएसआई इंडिया (PCI India) के सहयोग से चयनित संस्थानों में सेवा प्रदाताओं का फील्ड हैंडहोल्डिंग, लाभार्थियों की लाइन लिस्टिंग तथा समुदाय में जागरूकता बढ़ाने के लिए बैठकें आयोजित की गईं। इन सभी प्रयासों के परिणामस्वरूप जिले में एमपीए-एससी सेवा का क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सका है।

वैज्ञानिक और व्यवहारिक विकल्प महिलाओं के स्वास्थ्य को बनाते हैं सशक्त :
कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र नाथ सिंह ने कहा कि एमपीए-एससी जैसे वैज्ञानिक और व्यवहारिक विकल्प महिलाओं के स्वास्थ्य को सशक्त बनाते हैं और उन्हें परिवार नियोजन के निर्णयों में स्वतंत्रता देते हैं। उन्होंने मनिहारी एवं  संबंधित संस्था पीएसआई इंडिया और कर्मियों का धन्यवाद किया जिन्होंने इस प्रयास को ज़मीनी स्तर तक पहुंचाने में सहयोग किया। यह पहल न केवल जनसंख्या नियंत्रण में सहायक होगी, बल्कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में भी उल्लेखनीय कमी लाने में सहायक सिद्ध होगी। एमपीए एससी सेवा जिले के चयनित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, उप स्वास्थ्य केंद्रों एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स पर निश्शुल्क उपलब्ध रहेगी। विश्व जनसंख्या दिवस पर मनिहारी सहित जिले के अन्य संस्थान में साइकिल रैली एवं मेले का भी आयोजन किया गया और लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी उपलब्ध कराते हुए इच्छुक लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई गई।
Maurya News18 Katihar.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss