– स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
रांची : रांची यूनिवर्सिटी (Ranchi University) की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजन आरयू के भूगर्भ शास्त्र विभाग में एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डा. ब्रजेश कुमार की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम में आरयू अंतर्गत विभिन्न विभागों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में सम्मिलित प्रतिभागियों ने अपनी कला एवं प्रतिभा का परिचय दिया। प्रतियोगिता की निर्णायक मंडली में डा. चक्रधर प्रसाद महतो, डा. भारती द्विवेदी, डा. चंचल लकड़ा, डा. शिल्पी आभा खलखो, डा. कुमारी उर्वशी, अनुभव चक्रवर्ती आदि शामिल रहे।
चित्रकला प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों में प्राची मेहता, दीपाली तिर्की, अदिति तिर्की, स्वाति कुमारी (Department of English), सोमनाथ, असद अख्तर अली (ILS), गोसिया सुरैया, खुशबू कुमारी (मनोविज्ञान), उदय कर्माकर (संस्कृत), दिव्यानी साहू (IMS), प्रीति सिंह, अलबेला केरकेट्टा (वनस्पति विज्ञान), सोनाली कर्माकर, आकांक्षा रानी प्रधान, विनीता कुमारी, कमल टोप्पो, स्वप्नेश्वरी हैम्ब्रम, विवेक सुरीन, प्रीति बोइपाई, विनीत कुजूर, एनोस कुजूर, आकाश कुमार (भूगर्भ शास्त्र) शामिल रहे।
रंगोली प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों में निधि श्रीवास्तव, बिरदिया कुमारी, प्रिया कुमारी, आकांक्षा कुमारी (मनोविज्ञान), इत्ती अशोक, स्वीटी बोस, श्वेता केरकेट्टा, वैदेही वर्मा (अंग्रेजी विभाग) शामिल रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस के टीम लीडर्स में रिकेष, पुरुषोत्तम, शौर्य, रुक्मिणी, विधि, अंकित आदि का योगदान रहा।
Maurya News18 Ranchi.