होमखबरराष्ट्रीय पोषण माह 2025 : जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में आयोजित किया...

Latest Posts

राष्ट्रीय पोषण माह 2025 : जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में आयोजित किया जाएगा पोषण अभियान

  • पोषण की विभिन्न सुविधाओं पर लोगों को किया जाएगा जागरूक
  • पोषण चैंपियनों की प्रेरणादायी कहानियों को भी सामने लाने का किया जाएगा प्रयास

कटिहार : केंद्र एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय पोषण माह 2025 का आयोजन 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक जिले में किया जाएगा। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय पोषण अभियान के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविकाओं द्वारा महिलाओं और शिशुओं के परिजनों को गर्भवती महिलाओं और शिशुओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए आवश्यक पोषण के उपयोग के सभी जरूरी सुविधाओं का उपयोग करते हुए स्वास्थ्य और सुरक्षित रहने के जानकारी दी जाएगी।

पोषण के विभिन्न मुद्दों पर लोगों को किया जाएगा जागरूक :
जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (DPO) आईसीडीएस नीलम कुमारी ने बताया कि इस वर्ष पोषण माह के अंतर्गत प्रमुख विषयों पर विशेष गतिविधियां आयोजित की जाएंगी…

  • मोटापा पर नियंत्रण, चीनी और तेल की खपत में कमी
  • प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा (ECCE) पोषण भी पढ़ाई भी (PBPB)
  • शिशु एवं बाल आहार प्रथाएं (IYCF)
  • पुरुष सहभागिता
  • स्थानीय वस्तुओं के लिए जन जागरण (Vocal For Local) क्षेत्रीय स्तर पर सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भरता
  • सहयोगी गतिविधियां एवं डिजिटलीकरण पर लोगों को जानकारी दी जाएगी।

डीपीओ नीलम कुमारी ने बताया पोषण माह 2025 का उद्देश्य बच्चों, गर्भवती महिलाओं, किशोरियों तथा समुदाय के अन्य सदस्यों के पोषण एवं स्वास्थ्य में सुधार लाना है। इस दौरान समुदाय आधारित विभिन्न गतिविधियों जैसे पंचायत बैठकों, महिला समूहों, युवा समूहों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, जीविका दीदी, शिक्षकों एवं स्थानीय पदाधिकारियों के सहयोग से पोषण संबंधी संदेशों का प्रभावी प्रसार किया जाएगा।

पोषण चैंपियनों की प्रेरणादायी कहानियों को भी सामने लाने का किया जाएगा प्रयास :
पोषण जिला समन्वयक, कटिहार अनमोल गुप्ता द्वारा बताया गया कि विशेष पहल के तहत पुरुष देखभालकर्ताओं की सहभागिता को बढ़ावा दिया जाएगा तथा पोषण चैंपियनों की प्रेरणादायी कहानियों को भी सामने लाने का प्रयास किया जाएगा, जिससे समाज के अन्य लोग भी प्रेरणा ले सकें। इसके लिए सभी विभागों, जनप्रतिनिधियों एवं सामुदायिक संगठनों से अपील की गई कि उनके द्वारा इस अभियान में सक्रिय सहयोग प्रदान करें जिससे कि जिले के हर घर तक संतुलित आहार, स्वास्थ्य और पोषण का संदेश पहुंचे और एक कुपोषण मुक्त समाज की दिशा में ठोस कदम बढ़ाया जा सके।
Maurya News18 Katihar.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss