- दूसरे चरण में आनलाइन आवेदन के लिए 20 सितंबर तक तिथि में विस्तार
- पूर्व में आवेदन करने वाले योग्य अभिभावक जिनका नामांकन प्रथम लाटरी में सुनिश्चित नहीं हो पाया था सिर्फ वही प्रक्रिया में हो पाएंगे शामिल
- अभिभावकों को पूर्व प्रकाशित विज्ञापन में अंकित सभी शर्तों का करना होगा अनुपालन
रांची : जिले में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में निश्शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 (RTE) अंतर्गत प्रवेश कक्षा में प्रथम चरण की नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद भी कई विद्यालयों में सीटें रिक्त रह गई हैं। दूसरे चरण में इन्हीं रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए आवेदन की तिथि में विस्तार किया गया है। द्वितीय चरण में अभिभावक 20 सितंबर तक बच्चों के नामांकन के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पूर्व में आवेदन करने वाले योग्य अभिभावक जिनका नामांकन प्रथम लाटरी मेें सुनिश्चित नहीं हो पाया था सिर्फ वही इस प्रक्रिया में शामिल हो पाएंगे। इस दौरान अभिभावकों को पहले प्रकाशित विज्ञापन में अंकित सभी शर्तों का अनुपालन करना होगा। निश्शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत प्रवेश कक्षा में 25 प्रतिशत सीटें वंचित समूह एवं कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए आरक्षित हैं।
Maurya News18 Ranchi.

