होमखबरसरकार और समाज मिलकर करेंगे शिक्षा का उत्थान : अतुल कोठारी

Latest Posts

सरकार और समाज मिलकर करेंगे शिक्षा का उत्थान : अतुल कोठारी

  • शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास की चार दिवसीय राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला सह अभ्यास वर्ग का हुआ शुभारंभ
  • भारतीय ज्ञान परंपरा सुखमय जीवन जीने की सुंदर राह दिखाती है, प्रतिवर्ष होने वाली राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला को इस वर्ष अभ्यास वर्ग का दिया गया है स्वरूप
  • न्यास एक बैनर नहीं न्यास एक विचार है, न्यास इस शिक्षा में हो रहे परिवर्तन का वाहक है और ऐसे सभी लोग जो इस कार्य में लगे हैं उन सभी का एक मंच भी है

रांची : शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास का लक्ष्य देश की शिक्षा को नया विकल्प देना है। यह सिर्फ नारा नहीं है, न्यास कोई भी बात करता है वो पहले प्रत्यक्ष अनुभव करता है उसके बाद बोलता है और यही भारतीय पद्धति व परंपरा है। हमारा सौभाग्य है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 आई है जो देश का भविष्य बदलने वाली है। यह बात शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय सचिव डा. अतुल कोठारी ने सरला बिरला युनिवर्सिटी में आयोजित न्यास की राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला सह अभ्यास वर्ग के उद्घाटन सत्र में कार्यशाला की भूमिका रखते हुए कही। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भारतीय ज्ञान परंपरा के महत्व को प्रतिपादित किया गया है। भारतीय ज्ञान परंपरा सुखमय जीवन जीने की सुंदर राह दिखाती है। प्रतिवर्ष होने वाली यह राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला को इस वर्ष अभ्यास वर्ग का स्वरूप दिया गया है।

कहा कि देशभर से आए कार्यकर्ताओं की चार दिवसीय कार्यशाला सह अभ्यास वर्ग में निश्चित रूप से सकारात्मक सहभागिता रहेगी। जिसके बाद न्यास के देशव्यापी कार्य को गति मिलेगी। देश के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते शिक्षा नीति का पूर्ण क्रियान्वयन हमारा दायित्व है। सरकार और समाज दोनों के समन्वित प्रयासों से ही शिक्षा नीति का पूर्ण क्रियान्वयन संभव है। न्यास एक बैनर नहीं न्यास एक विचार है, न्यास इस शिक्षा में हो रहे परिवर्तन का वाहक है और ऐसे सभी लोग जो इस कार्य में लगे हैं उन सभी का एक मंच भी है।

शैक्षिक परिदृश्य में होगा सकारात्मक बदलाव :


स्वागत भाषण देते एसबीयू के कुलपति प्रो. गोपाल पाठक ने देशभर से आए शिक्षाविदों का स्वागत करते कहा कि हमारा सौभाग्य है कि शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास की यह कार्यशाला एसबीयू में आयोजित की जा रही है। निश्चित ही इस कार्यशाला में हुए मंथन से जो अमृत निकलेगा उससे देश के शैक्षिक परिदृश्य में सकारात्मक बदलाव की दिशा स्पष्ट होगी और सौभाग्य से इसका प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष श्रेय इस संस्थान को भी मिल पाएगा। मुख्य वक्ता शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. पंकज मित्तल ने कहा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का सुचारू रूप से क्रियान्वयन करने के लिए न्यास प्रतिबद्ध है। न्यास देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों, संस्थानों के साथ मिलकर शिक्षा में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में कार्य कर रहा है। एनईपी का क्रियान्वयन केवल शिक्षण संस्थानों का ही नहीं है इसे पूर्ण रूप से क्रियान्वित करने के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग की महत्वपूर्ण भूमिका है।

कार्यकर्ता विकास की हैं प्रमुख धुरी :


उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डा. प्रदीप वर्मा ने देशभर से आए कुलपतियों, निदेशकों एवं शिक्षाविदों का स्वागत करते कहा इस अभ्यास वर्ग से निश्चित ही आप सभी को नई ऊर्जा प्राप्त होगी। आने वाले समय में आप दोगुनी गति से इस पुण्य कार्य में अपना योगदान देंगे। अतुल कोठारी द्वारा बताया गया कि इस कार्यशाला में न्यास की कार्य पद्धति, कार्य शैली, विमर्श आदि पर विषय विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा जो कि मैं समझता हूं कार्यकर्ता विकास की प्रमुख धुरी है। वहीं कार्यक्रम संयोजक एवं एसबीयू के कुलसचिव प्रो. विजय सिंह ने बताया कि इस चार दिवसीय बैठक में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के कार्यों के अनुवर्तन व आगामी योजना पर चर्चा होगी। इस अभ्यास वर्ग के लिए देशभर के 35 से अधिक प्रांतों से 350 से अधिक प्रमुख कार्यकर्ता रांची आए हैं। जिसमें प्रमुख रूप से देश के 20 से अधिक विश्वविद्यालयों व केंद्रीय संस्थानों के कुलपति एवं निदेशक इस कार्यशाला में सहभागिता कर रहे हैं। इस सत्र में न्यास के सचिव डा. अतुल कोठारी द्वारा लिखित उच्च शिक्षा : भारतीय दृष्टि पुस्तक के अंग्रेजी संस्करण का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन जोधपुर प्रांत संयोजक संदीप जोशी ने किया। साथ ही आभार शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रांत अध्यक्ष डा. रमन कुमार झा ने व्यक्त किया।

Ranchi Desk , Maurya News18

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss