– सड़क, बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी बुनियादी सेवाओं की बदहाली को लेकर उन्होंने जताई गहरी चिंता

छातापुर (सुपौल) : वीआईपी पार्टी (VIP) के प्रदेश नेता एवं यथासंभव काउंसिल के संरक्षक संजीव मिश्रा ने शनिवार को छातापुर प्रखंड के उधमपुर मधुबनी पंचायत में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर क्षेत्र की समस्याओं, मूलभूत जरूरतों एवं सरकारी योजनाओं के जमीनी हालात की जानकारी ली। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। सड़क, बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी बुनियादी सेवाओं की बदहाली को लेकर उन्होंने गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता और प्रशासन की उदासीनता के कारण आज आम जनता को अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने संजीव मिश्रा के समक्ष कई अहम मुद्दे रखे, जिनमें जर्जर सड़क, आवास योजना में अनियमितता, जलनिकासी की समस्या और बेरोजगारी प्रमुख रहे।

संजीव मिश्रा ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वे इन समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन तक बात पहुंचाएंगे और समाधान के लिए हर स्तर पर आवाज बुलंद करेंगे। संजीव मिश्रा ने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही उनका मुख्य उद्देश्य है और इसके लिए वे जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। उन्होंने युवाओं को जागरूक होकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी की अपील की और भरोसा जताया कि बदलाव की बयार अब दूर नहीं। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, स्थानीय कार्यकर्ता एवं वीआईपी समर्थक उपस्थित रहे।
Maurya News18 Supaul.