होमखबरयोग मनुष्य के जीवन का अभिन्न अंग : प्राचार्य

Latest Posts

योग मनुष्य के जीवन का अभिन्न अंग : प्राचार्य

कोकर स्थित राम लखन सिंह यादव कॉलेज रांची में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

रांची : एनसीसी तथा एनएसएस (NCC & NSS) के द्वारा कोकर स्थित राम लखन सिंह यादव कॉलेज रांची (Ram lakhan Singh Yadav College Ranchi) में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ जेपी सिंह ने योग शुरू करने से पहले शिक्षकों, शिक्षेत्तर कर्मचारी तथा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि योग मनुष्य के जीवन का अभिन्न अंग है। इसे अपने जीवन में प्रतिदिन शामिल करना चाहिए। इससे शरीर निरोग एवं स्वस्थ रहता है। इसके बाद कॉलेज के ही एनसीसी कैडेट पिंटू कुमार चौधरी की अगुवाई में विभिन्न प्रकार के योगासन कराए गए।

इस अवसर पर प्राचार्य, बरसर डॉ विजय कुमार, डॉ पीपी आशुतोष, एनसीसी एएनओ डॉ भावना कुमारी, एनएसएस पदाधिकारी डॉ कुमारी रीता एवं डॉ मनीष चन्द्र टुडू, प्रधान सहायक सुनील कुमार, डॉ आगाह जफर, डॉ दीपक प्रामाणिक, डॉ अजीत मुंडा, डॉ भुनेश्वर महतो, राजश्री कौशिक, प्रिंस कुमार, मिलन कविराज, उदय कुमार, संदीप कुमार, एनसीसी सीनियर अंडर अफसर सूरज कुमार शर्मा सहित 67 कैडेट तथा अन्य शिक्षक गण एवं एनएसएस स्वयंसेवक मौजूद रहे।
Maurya News18 Ranchi.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss