होमखबरYonsei University सियोल में शोध करने जाएंगे IIIT Ranchi के सहायक प्रोफेसर

Latest Posts

Yonsei University सियोल में शोध करने जाएंगे IIIT Ranchi के सहायक प्रोफेसर

  • IIIT Ranchi के सहायक प्रोफेसर की प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय शोध उपलब्धि

रांची : भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT Ranchi) के कंप्यूटर विज्ञान एवं अभियांत्रिकी विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. रंजन कुमार बेहरा को एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय अकादमिक अवसर प्राप्त हुआ है। डॉ. बेहरा को दक्षिण कोरिया के प्रतिष्ठित Yonsei University, सियोल के Soft Computing Laboratory में Visiting Researcher के रूप में आमंत्रित किया गया था, जहां उन्होंने 1 जून से 31 जुलाई तक शोध कार्य किया। बता दें कि QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2025 के अनुसार Yonsei University को विश्व की शीर्ष 50 विश्वविद्यालयों में स्थान प्राप्त है। डॉ. बेहरा ने प्रो. सुंग-बे चो (Prof. Sung-Bae Cho) के निर्देशन में Continual Learning for Multimodal Human Behavior Prediction नामक शोध परियोजना में भाग लिया। इस परियोजना के अंतर्गत उन्होंने sentiment analysis और behavioral modeling जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में योगदान दिया। यह शोध सहभागिता डॉ. बेहरा की शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रमाण है और ट्रिपल आईटी रांची की वैश्विक अकादमिक सहयोग के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यह अनुभव न केवल डॉ. बेहरा के लिए बल्कि पूरे संस्थान के शोध परिवेश के लिए नए शोध अवसरों के द्वार खोलने वाला है। अपनी अंतरराष्ट्रीय शोध सहभागिता के दौरान 12 जून को डॉ. बेहरा ने एक व्याख्यान भी प्रस्तुत किया, जिसका शीर्षक Graph Convolutional Embeddings with Reinforcement and Continual Learning for Dynamic Link Prediction था। यह व्याख्यान संस्थान के शोधकर्ताओं व शिक्षकों द्वारा सराहा गया और इसकी गहन विषयवस्तु तथा अंतर्विषयक दृष्टिकोण की सराहना की गई। इस उपलब्धि पर ट्रिपल आईटी रांची के निदेशक (Director) प्रो. राजीव श्रीवास्तव ने डॉ. बेहरा को बधाई देते हुए कहा, इस प्रकार की वैश्विक शोध सहभागिताएं ट्रिपल आईटी रांची में उभरती हुई अकादमिक उत्कृष्टता और नेतृत्व क्षमता को दर्शाती हैं। हमें विश्वास है कि यह सहयोग नए शोध अवसरों के द्वार खोलेगा और हमारे छात्रों एवं शोध समुदाय को प्रेरणा देगा। इस प्रकार की अंतरराष्ट्रीय उपलब्धियां न केवल ट्रिपल आईटी रांची (IIIT Ranchi) के अकादमिक नेतृत्व को वैश्विक मंच पर उजागर करती हैं, बल्कि संस्थान की शोध उपस्थिति को भी सशक्त बनाती हैं। डॉ. बेहरा की यह उपलब्धि संस्थान के विद्यार्थियों और शोधकर्ताओं के लिए एक प्रेरणास्रोत है।
Maurya News18 Ranchi.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss