होमझारखंडहर्षोल्लास के साथ मनाया कोजागरा का पर्व, बांटे प्रसाद

Latest Posts

हर्षोल्लास के साथ मनाया कोजागरा का पर्व, बांटे प्रसाद

– बाबा विद्यापति स्मारक समिति के कार्यालय में कोजागरा पर्व धूमधाम से मनाया गया

रांची : शरद पूर्णिमा के दिन बाबा विद्यापति स्मारक समिति के कार्यालय में कोजागरा पर्व धूमधाम से मनाया गया। शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य पर मिथिला में कोजागरा पर्व का बड़ा महत्व है, नवविवाहित जोड़ा के लिए यह पर्व मनाया जाता है। नवविवाहित लड़की के घर से नवविवाहित दूल्हा के घर से कपड़ा, पान मखान, दही चूड़ा, चीनी, खाजा, लड्डू समेत अन्य व्यंजनों का भार दिया जाता है। जिसे माता लक्ष्मी को भोग लगाकर समाज के सभी लोगों के बीच प्रसाद स्वरूप बांटा जाता है। सोमवार को माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना की गई। साथ ही बाबा विद्यापति रचित जय जय भैरवी असुर भयावणी पशुपति भामिनी माया आरती गाकर सभी भक्त झूम उठे। कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष जयंत झा, पूर्णेन्दु ठाकुर, मनोज झा, राधेश्याम यादव, मृत्युंजय झा, अमन सिंह, रंजीत लाल दास, संतोष मिश्रा, कृतेश झा, अजय सिंह, राजेश कुमार, राम सेवक महतो, संजय ओझा, राजेश कुमार, डा. पंकज राय, पवन कुमार सोनी, जितेंद्र मिश्रा, ऋतुनाथ झा, बिंदु झा, मुन्नी यादव ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
Maurya News18 Ranchi.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss