होमझारखंडXLRI : एक्सलर्स ने दान के लिए जुटाए 30,500 से अधिक वस्त्र,...

Latest Posts

XLRI : एक्सलर्स ने दान के लिए जुटाए 30,500 से अधिक वस्त्र, सेवा और सामाजिक संवेदना का दिया संदेश

  • रिफ्लेक्शंस 2025 का आयोजन एक्सएलआरआई के समर्थ्य – द ह्यूमन पोटेंशियल सेंटर के द्वारा को कैंपस में किया गया

जमशेदपुर : जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट जमशेदपुर (XLRI Jamshedpur) में विद्यार्थियों, शिक्षकों और समाज जोड़ते हुए दो प्रमुख आयोजन (रिफ्लेक्शंस 2025 और दान उत्सव 2025) किया। रिफ्लेक्शंस 2025 का आयोजन एक्सएलआरआई के समर्थ्य – द ह्यूमन पोटेंशियल सेंटर (The Humen Potential Centre) के द्वारा को कैंपस में किया गया। जिसमें शहर के सात प्रमुख स्कूलों के 220 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस वर्ष की थीम एआई पाठशाला (AI Pathshala) रही, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जिम्मेदार उपयोग, नैतिकता और शिक्षा में तकनीक की भूमिका पर विचार हुआ।

विद्यार्थियों के बीच इंटर-स्कूल स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही। जिसमें विद्या भारती चिन्मया विद्यालय प्रथम, रामकृष्ण मिशन स्कूल द्वितीय और जुस्को कदमा स्कूल की टीम तृतीय स्थान पर रही। वहीं, एक्सएलआरआई की टीम सिग्मा-ओइकोस की ओर से दान उत्सव 2025 का आयोजन किया गया। इस दौरान विश ट्री अभियान से 2.1 लाख रुपये जुटे, जो पिछले वर्ष की तुलना में 61 प्रतिशत अधिक था। कपड़ा संग्रह अभियान में 30,500 से अधिक वस्त्र जुटाए गए, जो 14 स्कूलों एवं एक्सएलआरआइ के विद्यार्थियों से प्राप्त हुए।

जुटाए गए संसाधन उथ्थान, पीपल फॉर चेंज और एएलआईजी जैसे सामाजिक संगठनों के माध्यम से जरूरतमंद परिवारों, ट्रांसजेंडर समुदाय और बच्चों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगाए जाएंगे। इस दौरान मासिक धर्म जागरूकता अभियान, डिजिटल लिटरेसी, आर्ट मेला, फर्स्ट-एड प्रशिक्षण और वृद्धाश्रम में गिफ्ट ऑफ टाइम गतिविधियां भी आयोजित की गई। समापन समारोह में सिंहभूम की क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक स्मिता पंकज तथा एक्सएलआरआइ के वरिष्ठ प्रशासकीय एवं शैक्षणिक अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
Maurya News18 Jamshedpur.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss