होमझारखंडनौ जून को JEE Advance का रिजल्ट, जाने कब से शुरू होगी...

Latest Posts

नौ जून को JEE Advance का रिजल्ट, जाने कब से शुरू होगी काउंसलिंग…

  • अबकी बार जोसा की ओर से 23 आइआइटी, 32 एनआइटी, 26 ट्रिपल आइटी एवं 40 जीएफटीआइ में प्रवेश दिया जाएगा

रांची : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास की ओर से आयोजित जेईई एडवांस्ड का परिणाम रविवार को सुबह दस बजे जारी होगा। परिणाम के अगले दिन 10 जून से आइआइटी, एनआइटी, ट्रिपल आइटी (IIIT) व जीएफटीआइ (गवर्नमेंट फंडेड टेक्निकल इंस्टीट्यूट) में प्रवेश के लिए जोसा काउंसिलिंग प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी। अबकी बार जोसा की ओर से 23 आइआइटी, 32 एनआइटी, 26 ट्रिपल आइटी एवं 40 जीएफटीआइ में प्रवेश दिया जाएगा। जोसा काउंसिलिंग का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। आनलाइन काउंसिलिंग प्रक्रिया 10 जून से 26 जुलाई के बीच पांच राउंड में होगी। पिछले वर्ष तक यह छह राउंड में होती रही है।

अभ्यर्थी 10 जून संध्या पांच बजे से जोसा काउंसिलिंग वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन एवं कालेज च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे। इसकी अंतिम तिथि 18 जून है। 20 जून को पहले राउंड का सीट आवंटन होगा। जिनका पहले राउंड में आवंटन होगा, उन्हें आनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान सीट एक्ससेप्टेंस फीस जमा कर कागजात अपलोड कर सीट 24 जून तक कंफर्म करनी होगी। आइआइटी आइएसएम में 1125 बीटेक सीटों पर प्रवेश मिलेगा। आइआइटी में कंप्यूटर साइंस ब्रांच के लिए सबसे अधिक मारामारी रहती है।

ये है जोसा काउंसलिंग का कार्यक्रम :
प्रथम राउंड : सीट आवंटन 20 जून, 20 से 24 जून शाम पांच बजे तक आनलाइन रिपोर्टिंग, शुल्क भुगतान, दस्तावेज अपलोड।
द्वितीय राउंड : सीट आवंटन 27 जून, 27 जून से एक जुलाई तक आनलाइन रिपोर्टिंग, शुल्क भुगतान, दस्तावेज अपलोड।
तृतीय राउंड : सीट आवंटन चार जुलाई, चार से आठ जुलाई तक आनलाइन रिपोर्टिंग, शुल्क भुगतान, दस्तावेज अपलोड।
चतुर्थ राउंड : सीट आवंटन दस जुलाई, दस से 15 जुलाई तक आनलाइन रिपोर्टिंग, शुल्क भुगतान, दस्तावेज अपलोड।
पांचवां व अंतिम राउंड : सीट आवंटन 17 जुलाई, 17 से 22 जुलाई तक आनलाइन रिपोर्टिंग, शुल्क भुगतान, दस्तावेज अपलोड।
Maurya News18 Ranchi

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss