छतरपुर, नई दिल्ली । मौर्य न्यूज़18 !

यूथ वेलफेयर ड्रामेटिक क्लब द्वारा सन् 1948 से निरंतर रामलीला का भव्य आयोजन किया जा रहा है। स्वतंत्रता के तुरंत बाद प्रारंभ हुई यह रामलीला आज भी पूरे भक्ति भाव और परंपरा के साथ समाज को जोड़ने का कार्य कर रही है।
रामलीला का सजीव मंचन

हर वर्ष हजारों की संख्या में श्रद्धालु इस आयोजन में शामिल होकर भगवान श्रीराम की लीला का सजीव मंचन देखते हैं और धर्म, सत्य तथा मर्यादा के आदर्शों को आत्मसात करते हैं। विशेष उल्लेखनीय तथ्य यह है कि यह रामलीला पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही परंपरा का हिस्सा है, जिसने इसे समाज की एक जीवंत धरोहर बना दिया है।
77 वर्षों से लगातार हो रहा आयोजन



क्लब के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार प्रजापति का कहना है कि आधुनिकता और तकनीकी प्रगति के इस दौर में भी रामलीला जैसी परंपराएँ हमारी संस्कृति, भक्ति और सामाजिक मूल्यों को बनाए रखने का कार्य करती हैं। यही कारण है कि यूथ वेलफेयर ड्रामेटिक क्लब (पंजी.) पिछले 77 वर्षों से लगातार इस आयोजन को भव्य रूप से संपन्न कराता आ रहा है।
नई दिल्ली से मौर्य न्यूज़18 डेस्क की रिपोर्ट।