होमराज्यचित्रांकन प्रतियोगिता में डीएवी हेहल (DAV Hehal Ranchi) के विद्यार्थियों ने किया...

Latest Posts

चित्रांकन प्रतियोगिता में डीएवी हेहल (DAV Hehal Ranchi) के विद्यार्थियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, हुए सम्मानित 

  • डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल (DAV Hehal Ranchi) के छात्र अनमोल भारत (कक्षा आठवीं) को मिला प्रथम पुरस्कार

रांची : जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर भक्ति वेदांता विद्या भवन गुरुकुल सिल्ली द्वारा अंतर विद्यालयी चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें राजधानी के सभी विद्यालयों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। जिसका परिणाम घोषित किया गया है। जिसमें डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल (DAV Hehal Ranchi) के छात्र अनमोल भारत (कक्षा आठवीं) को प्रथम एवं शशि शेखर (कक्षा नौवीं) एवं अविका मुखर्जी (कक्षा आठवीं) को संयुक्त रूप से द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।

विद्यालय के प्राचार्य एसके मिश्रा ने सभी विजयी प्रतिभगियों को ट्राफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही विजयी प्रतिभागियों एवं उनके मार्गदर्शक शिक्षकों, अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने सफलता का मार्ग बताते हुए पांच प्रकारों के महत्ता पर बल दिया। पहला प्रतिज्ञा, दूसरा पुरुषार्थ, तीसरा प्रार्थना, चौथा प्रतीक्षा एवं पांचवां प्राप्ति। उन्होंने गुरु-शिष्य की एकनिष्ठता को आवश्यक बताते हुए आदर्श ग्रंथ गीता के अठारहवें अध्याय के 78वें श्लोक को उद्धृत किया। बता दें कि प्रतियोगिता में आयोजक की ओर से डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल को विशेष सम्मान से सम्मानित भी किया गया।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss