- कार्यक्रम का संचालन एवं अतिथियों का स्वागत नन्हें सितारों ने मनमोहक रूप से किया
- छोटे-छोटे बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर सबका दिल जीत लिया, जिससे पूरे माहौल में उल्लास और उत्साह छा गया

रांची : वीवीपीएस (VVPS School Ranchi) प्री प्राइमरी एवं लिटिल प्लैनेट शाखा ने वार्षिक समारोह तरंग 2025 का आयोजन किया, जो प्रतिभा, परंपरा और सफलता का अद्भुत संगम था। कार्यक्रम का संचालन एवं अतिथियों का स्वागत नन्हें सितारों ने मनमोहक रूप से किया। छोटे-छोटे बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर सबका दिल जीत लिया, जिससे पूरे माहौल में उल्लास और उत्साह छा गया।

जोश भरे नृत्य प्रदर्शन से लेकर रंगारंग दिवाली उत्सव तक, प्रत्येक प्रस्तुति ने विद्यार्थियों की लगन, रचनात्मकता और उमंग को प्रदर्शित किया। उनकी ऊर्जा ने मंच को रोशन कर दिया। कार्यक्रम में बच्चों ने नृत्य के माध्यम से मोबाइल के दुष्प्रभाव को बहुत ही सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि रिनपास रांची की अतिरिक्त निदेशक सीमा सिंह ने शिक्षार्थियों के मन में उत्साह और संकल्प का संचार किया।

विद्यालय की प्राचार्या जया प्रसाद ने विद्यालय की प्रगति यात्रा पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों की उपलब्धियों की सराहना की। कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण पुरस्कार वितरण समारोह रहा, जिसमें विद्यार्थियों को शैक्षणिक उत्कृष्टता एवं सह-पाठयक्रम गतिविधियों में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
Maurya News18 Ranchi.

