06 और 11 नवंबर को मतदान होंगे, 14 नवंबर को नतीजे आएंगे

दिल्ली । चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तारीखों की घोषणा कर दी है । दो चरणों में चुनाव होंगे । पहला चरण 06 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर तय हुआ है। 14 नवंबर को नतीजे आएंगे और तय हो जाएगा कि बिहार में किसकी सरकार बनेगी।

आपको बता दें कि नई दिल्ली में शाम चार बजे मुख्य चुनाव आयुक्त और उनकी पूरी टीम ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी और इसी के साथ बिहार में 06 अक्टूबर की शाम से आचार संहिता भी लागू हो गया ।

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि पिछले दिन हमने पूरी टीम के साथ राजनीतिक दलों और सभी जिले के अधिकारियों से बात की और फिर सारी तैयारियों का जायजा लिया। सबकुछ देखते हुए तारीख की घोषणा कर दी गई है ।
नई दिल्ली से मौर्य न्यूज़18 की ब्यूरो रिपोर्ट।