BJP के दिग्गज नेता रहे दिवंगत लालमुनिचौबे के बेटे हेमंतचौबे जन सुराज में शामिल हुए ।
प्रशांत किशोर ने दिलाई सदस्यता
पटना। मौर्य न्यूज़18। www.mauryanews18.com
जन सुराज पार्टी में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं का शामिल होना लगातार जारी है। इसी क्रम में भाजपा के दिग्गज नेता व चार बार सांसद रहे लालमुनि चौबे के पुत्र हेमंत चौबे अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जन सुराज पार्टी में शामिल हुए।


उन्होंने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ 16 अगस्त शनिवार की देर शाम जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर से मुलाकात की और जन सुराज को अपना समर्थन दिया। प्रशांत किशोर ने पीला गमछा ओढ़ाकर उनका पार्टी में स्वागत किया। कैमूर जिले के चैनपुर विधानसभा से आनेवाले 47 साल के हेमंत चौबे के पार्टी में शामिल होने से जन सुराज को मजबूती मिलेगी।
पटना से मौर्य न्यूज़18 डेस्क रिपोर्ट।