घटना बिहार के बेगूसराय में साहेबपुर कमाल स्टेशन के पास हुई …शमशान में बदला रेलवे ट्रैक
नीरज कुमार, साहेबपुर कमाल/बेगूसराय .

👉प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि बुधवार की देर शाम रेलवे ट्रैक पार करते समय 4 लोग ट्रेन की चपेट में आ गए ।
इस हादसे में चारों की मौके पर मौत हो गई । इसमें एक महिला ,दो नाबालिग लड़की, और एक युवक शामिल है।
घटना बरौनी-कटिहार रेलखंड के साहेबपुर कमाल और उमेश नगर रेलवे स्टेशन के बीच रहुआ गांव की है।
बताया जा रहा है कि चारों लोग काली मेला देखकर घर लौट रहे थे।
मृतक की पहचान रहुआ गांव निवासी किशुन देव महतो के बेटे धर्मदेव महतो उम्र 45 वर्ष,मदन महतो की पत्नी रीता देवी उम्र 40 वर्ष, मदन महतो की बेटी रोशनी कुमारी उम्र 17 वर्ष , नीतीश कुमार महतो की बेटी आरोही कुमारी उम्र 10 वर्ष की गई।

घटना की सूचना मिलने के तत्पश्चात स्थानीय थाने और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची । रेलवे पुलिस ने बताया कि रहुआ गांव के लोग रघुनाथपुर गांव में आयोजित काली मेला देख घर लौटने के क्रम में रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे उसी दौरान आम्रपाली एक्सप्रेस की चपेट में आने से 4 लोगों की कट कर मौत हो गई।
इस भीषण हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया।
हालांकि इस संबंध में स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है ।
प्रत्यक्ष दर्शी ने बताया कि रेलवे ट्रैक के किनारे से जाने के दौरान ये घटना हुई है।


साहेबपुर कमाल से नीरज कुमार की रिपोर्ट।

