कार्यशाला का उद्देश्य लैंगिक मानदंडों और प्रथाओं को तोड़ने तथा लैंगिक समानता पर विचार को बढ़ावा देना है
रांची : चाइल्ड इन नीड इंस्टीट्यूट (CINI) और सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड के जनसंचार विभाग तथा जवाहरलाल नेहरू कला केंद्र रांची के संयुक्त प्रयास से 8 अगस्त को सीयूजे परिसर में लैंगिक समानता पर एक राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यशाला का उद्देश्य लैंगिक मानदंडों और प्रथाओं को तोड़ने तथा लैंगिक समानता पर विचार को बढ़ावा देना है। इस कार्यशाला में लैंगिक असमानताओं को दूर करने में शैक्षणिक संस्थानों की भूमिका को उजागर करने तथा समुदाय के लोगों से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी। इस कार्यशाला में मौसीबाड़ी क्षेत्र के किशोरों और युवाओं के नेतृत्व में लैंगिक समानता नाटक का मंचन किया जाएगा और फिल्म महोत्सव बॉर्न दिस वे का आयोजन किया जाएगा। इसी के साथ पैनल चर्चा भी होगी जिसमें CINI, Bliss & Bless Foundation, UNICEF, CWC के विशेषज्ञ संबंधित विषय पर अपना विचार साझा करेंगे। इस कार्यशाला के प्रतिभागी के रूप में सीयूजे के विद्यार्थी एवं शिक्षक, सामुदायिक सदस्य एवं कई गैर सरकारी संगठन के प्रतिनिधि शामिल रहेंगे।
Maurya News18 Ranchi.