होमखबरसंरक्षित खेती को बढ़ावा देने के लिए 36 लाभुकों के बीच उपादान...

Latest Posts

संरक्षित खेती को बढ़ावा देने के लिए 36 लाभुकों के बीच उपादान का वितरण

– मांडर एवं बेड़ो प्रखंड में उद्यानिकी प्रशिक्षण, कार्यशाला सह-उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन

रांची : कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की की उपस्थिति में जिला उद्यान कार्यालय रांची द्वारा मांडर एवं बेड़ो प्रखंड में उद्यानिकी प्रशिक्षण, कार्यशाला सह-उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मंत्री द्वारा उद्यान निदेशालय, झारखंड द्वारा संचालित उद्यान विकास योजना के अंतर्गत कुल 200 महिला लाभुकों को 30 से 40 बैग क्षमता वाले मशरूम किट तथा 40 मधुमक्खी पालक कृषकों को 20-20 मधुमक्खी बॉक्स एवं मधुमक्खी छाता (Bee Hive & Accessories) का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त उद्यानिकी क्षेत्र में संरक्षित खेती को बढ़ावा देने के लिए कुल 36 लाभुकों के बीच निम्नलिखित अवसंरचना आधारित इकाइयों का आवंटन किया गया।

अवसंरचना आधारित इकाइयों का किया आवंटन :

– पॉलीहाउस

– किट-रहित सब्जी उत्पादन इकाई

– बिछड़ा (Nursery) उत्पादन इकाई

– संरक्षित फूल उत्पादन के लिए शेडनेट हाउस

कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की आय बढ़ाने तथा कृषि आधारित रोजगार सृजन के लिए प्रतिबद्ध है। विशेष रूप से महिलाएं, युवा एवं कृषक समूहों को उद्यानिकी आधारित आजीविका से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान, विभागीय पदाधिकारी, तकनीकी विशेषज्ञ एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Maurya News18 Ranchi.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss