होमखबरDSPMU Ranchi : माइक्रोबायोलाजी साइंस एग्जीबिशन (Micro Biology Science Exhibition) में 150...

Latest Posts

DSPMU Ranchi : माइक्रोबायोलाजी साइंस एग्जीबिशन (Micro Biology Science Exhibition) में 150 विद्यार्थियों ने दिखाई सृजनशीलता…

डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी रांची (DSPMU Ranchi) में माइक्रोबायोलाजी सोसाइटी आफ इंडिया का हुआ एग्जीबिशन

रांची : डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी रांची (DSPMU Ranchi) के माइक्रोबायोलाजी तथा वनस्पति विज्ञान विभाग एवं माइक्रोबायोलाजी सोसाइटी आफ इंडिया के संयुक्त प्रयास से माइक्रोबायोलाजी साइंस एग्जीबिशन तथा रंगोली में विद्यार्थियों ने अपनी सृजनशीलता दिखाई। यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों के लगभग 150 विद्यार्थियों ने इस प्रदर्शनी एवं रंगोली प्रतियोगिता में उत्साह के साथ भाग लिया। विद्यार्थियों ने रंगोली के माध्यम से माइक्रोबायोलाजी के विविध आयामों से लोगों को परिचित कराया। इस अवसर पर विद्यार्थियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए डीएसपीएमयू (DSPMU Ranchi) के कुलपति प्रोफेसर डा. तपन कुमार शांडिल्य ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों की छिपी हुई प्रतिभा लोगों के समक्ष आती हैं। कहा कि यूनिवर्सिटी अपनी ओर से इस प्रकार के कार्यक्रमों के लिए हरसंभव सहयोग करेगी। कुलसचिव डा. नमिता सिंह ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों की विज्ञानी क्षमता का विकास होता है। 

सम्मानित हुए प्रतिभागी :
स्नातकोत्तर वर्ग में माडल प्रस्तुति में एमएससी माइक्रोबायालोजी के तृतीय सेमेस्टर की निधि सिंह, अर्चना कुमारी, जयशीला मरांडी और रिंकू कुजूर को माइक्रोबियल फ्यूल सेल के लिए प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। एमएससी पर्यावरण विभाग के द्वितीय सेमेस्टर के अभिषेक कुमार शर्मा, गिरीश मंडल और देव कुमार को प्लाउडीकल्चर के लिए द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। एमएससी वनस्पति विज्ञान विभाग के तृतीय सेमेस्टर के सरोज कुजूर, कलिंग कुमार सिंह और मंजिल आनंद कुजूर को प्रोडक्सन आफ बायो ईथानेल फ्रोम राइस स्ट्रा के लिए तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।स्नातक वर्ग में बीएससी माइक्रोबायोलाजी विभाग के तृतीय सेमेस्टर की सिफाली छाया, सौरव और पारुल को पालीपेपटाइड सिनथेसिस के लिए प्रथम पुरस्कार मिला। बीएससी माइक्रोबायोलाजी विभाग के तृतीय सेमेस्टर के शुभम कुमार, हर्ष और प्रियांशु को जीपीसीआर पीसीएल पाथवे के लिए द्वितीय पुरस्कार मिला। बीएससी माइक्रोबायोलाजी विभाग के तृतीय सेमेस्टर के अनूप कुमार महतो, प्रशांत कुमार और अजय कुमार को हिमोडायलिसिस के लिए तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।

रंगोली प्रतियोगिता में ईएलएल विभाग की सीमा मुंडा और इतिहास विभाग कि रिशु किस्पोटा को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। माइक्रोबायोलाजी विभाग के राहुल कुमार और पप्पू कुमार को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। वाणिज्य विभाग की राखी शर्मा और अंग्रेजी विभाग अंग्रेजी विभाग की अंकिता शर्मा को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। नागपुरी विभाग की दीप्ति सिंह और इतिहास विभाग की प्रतिमा कुमारी को चतुर्थ पुरस्कार मिला।

इनका रहा सहयोग :
प्रतियोगिता की निर्णायक मंडली में वनस्पति विज्ञान विभाग के सेवानिवृत्त शिक्षक डा. राजेश कुमार झा एवं विभागीय शिक्षिका डा. गीतांजलि सिंह ने किया। कार्यक्रम का समन्वयन विभागीय शिक्षिकाओं डा. शालिनी लाल एवं गीतांजलि सिंह ने किया। कार्यक्रम के आयोजन में श्वेता तिग्गा, सुकन्या हैम्ब्रम, डा. वंदना, डा. अमित गौतम और शिवानी की सक्रिय भूमिका रही।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss