– 17 अक्टूबर को प्री-दीवाली सेलिब्रेशन बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
रांची : फिरायालाल पब्लिक स्कूल रांची (Firayalal Public School Ranchi) में 17 अक्टूबर को प्री-दीवाली सेलिब्रेशन बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों ने पारंपरिक परिधानों में सजे-धजे इस अवसर का आनंद लिया, जिससे पूरे विद्यालय परिसर का वातावरण रंगों और उल्लास से भर उठा। त्योहार के उपलक्ष्य में कई रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें शामिल थीं। कक्षा छठी से आठवीं तथा कक्षा तीसरी से पांचवीं के लिए अंतर-गृह रंगोली निर्माण प्रतियोगिता और पहली एवं दूसरी कक्षा के लिए अंतर-गृह दीया सजावट प्रतियोगिता थी।

इस उत्सव का उद्देश्य विद्यार्थियों में हमारी परंपराओं के प्रति गर्व की भावना जागृत करना और सांस्कृतिक महत्व को उनके हृदयों में जीवित रखना था। अध्यक्ष रितुल मुंजाल, उप-प्रधानाचार्या हनीत मुंजाल तथा प्रधानाचार्य नीरज कुमार सिन्हा ने विद्यार्थियों और अभिभावकों को दीपावली एवं छठ पर्व की शुभकामनाएं दीं तथा विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे इन पर्वों को सुरक्षित और आनंदपूर्वक मनाएं।
Maurya News18 Ranchi.

