होमखबरJEE Mains 2025 : जेईई मेंस परीक्षा 22 से होगी शुरू, 30...

Latest Posts

JEE Mains 2025 : जेईई मेंस परीक्षा 22 से होगी शुरू, 30 जनवरी को पेपर टू की होगी परीक्षा

  • परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र परीक्षा प्रारंभ होने की तिथि से कुछ दिन पहले जारी की जाएगी

रांची : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने जेईई मेंस 2025 के पहले चरण की परीक्षा की तिथि जारी कर दी है। पेपर वन (बीई व बीटेक) की परीक्षा दो पालियों में 22, 23, 24, 28 व 29 जनवरी तथा पेपर टू-ए (बीआर्क), पेपर टू-बी (बी प्लानिंग) और पेपर टू-ए व टू-बी (बी-आर्क व बी-प्लानिंग) की परीक्षा एकल पाली में 30 जनवरी को होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र परीक्षा प्रारंभ होने की तिथि से कुछ दिन पहले जारी की जाएगी। जेईई मेंस में श्रेणीवार ढाई लाख शीर्ष अभ्यर्थियों को जेईई एडवांस में शामिल होने का अवसर मिलेगा।

जेईई मेंस की रैंक से एनआइटी, ट्रिपल आइटी सहित सरकारी अनुदान प्राप्त तकनीकी कालेजों में बीटेक, बीई, बीआर्क, बीप्लानिंग आदि कोर्स में नामांकन होगा। वहीं, आइआइटी में बीटेक कोर्स में नामांकन जेईई एडवांस की रैंक के आधार पर होगा। जेईई मेन में शामिल होने के लिए इस साल रिकार्ड 14 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है। जेईई मेन का आयोजन देश के 284 शहरों में होना है। झारखंड में रांची समेत धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो, हजारीबाग और रामगढ़ जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

Maurya News18 Ranchi.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss