पीजीडीएम (जीएम) की सांस्कृतिक समिति की ओर से गरबा फॉर पीस (Garba for Peace) का आयोजन
जमशेदपुर : पूरा देश दुर्गोत्सव में लीन है। गरबा व डांडिया की धुन पर हर कोई थिरक रहा है। इसी बीच एक्सआरआइ (XLRI Jamshedpur) में अनोखे अंदाज में गरबा का आयोजन किया गया। पीजीडीएम (जीएम) की सांस्कृतिक समिति की ओर से गरबा फॉर पीस (Garba for Peace) का आयोजन किया गया। जिसमें एक्सएलआरआइ के विद्यार्थियों के साथ ही सभी शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान एक्सएलआरआइ (XLRI) के डीन एडमिन फा. डोनाल्ड डिसिल्वा ने कहा कि मणिपुर पिछले कई माह से हिंसा से जूझ रहा है। मेइतेई और कुकी के बीच जातीय हिंसा से मणिपुर का माहौल खराब है।
इस पर्व-त्योहार के अवसर पर देश व खासकर मणिपुर के लोगों के बीच आपसी सद्भावना व शांति को लेकर गरबा फॉर पीस का आयोजन किया गया। जिसके जरिये मणिपुर में शांति की पुनर्स्थापना की कामना की गई। कार्यक्रम के आयोजन में स्टूडेंट ऑफ द जनरल मैनेजमेंट प्रोग्राम, स्टूडेंट अफेयर्स कमेटी, फा. कुरुविला, फा. डोनाल्ड डिसिल्वा, स्टूडेंट अफेयर्स के एसोसिएट डीन डॉ परमज्योत सिंह, सांस्कृतिक कमेटी के सचिव कनुज कोहली समेत अन्य का अहम योगदान रहा।