होमखबरनेक्सटेक फिएस्टा : जहां रचनात्मकता और तकनीक का होगा संगम...

Latest Posts

नेक्सटेक फिएस्टा : जहां रचनात्मकता और तकनीक का होगा संगम…

  • एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड में इंजीनियर्स डे एवं नेक्सटेक फिएस्टा 2025 का हुआ शुभारंभ

रांची : एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड (Amity University Jharkhand) ने दो दिवसीय इंजीनियर्स डे सह नेक्सटेक फिएस्टा 2025 का आयोजन शुरू किया। यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. अशोक के. श्रीवास्तव ने शुभकामनाएं देते कहा नेक्सटेक फिएस्टा को एक ऐसे मंच के रूप में परिकल्पित किया गया है, जहां रचनात्मकता और तकनीक का संगम होता है, जहां ज्ञान और व्यवहारिक अनुभव का मेल होता है और जहां युवा मस्तिष्क पारंपरिक सीमाओं से आगे सोचने के लिए प्रेरित होते हैं। उन्होंने कहा कृत्रिम बुद्धिमत्ता से लेकर नवीकरणीय ऊर्जा, स्मार्ट सिटी से लेकर डिजिटल इनोवेशन तक, तीव्र तकनीकी बदलाव के इस युग में युवा इंजीनियरों की भूमिका पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है।

कार्यक्रम में छात्रों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिल रही है। विभिन्न प्रतियोगिताओं और गतिविधियों में बाइट बैटल, ब्रिज ब्रेकर, कोड एरीना, टेक एक्सपो, शतरंज, कैरम, बैडमिंटन, थिंक टैंक, डांस यूफोरिया, फ्री फायर, बीजीएमआइ, एंगेजिंग इवेंट, नुक्कड़ नाटक, रोबोवार, टेंडिंग@नेक्सटेक, मेलोडी मेनिया, टेबल टेनिस, वोग लेन, बेस्ट फ्रॉम वेस्ट, पुरस्कार वितरण और डीजे नाइट शामिल हैं। यह दो दिवसीय उत्सव छात्रों को अपनी तकनीकी प्रतिभा, रचनात्मकता और नवाचार को प्रदर्शित करने का अनूठा अवसर प्रदान कर रहा है।
Maurya News18 Ranchi.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss