- 30% विद्यार्थियों को प्रमोशन से रोकने पर किया जोरदार आक्रोश प्रदर्शन

रांची : झारखंड NSUI के प्रदेश के नेतृत्व में 15 अक्टूबर को संत जेवियर्स कॉलेज रांची में विरोध प्रदर्शन किया गया। कॉलेज प्रशासन द्वारा सेमेस्टर 3 और सेमेस्टर 5 के करीब 30 प्रतिशत विद्यार्थियों को सत्र बैक लगाकर प्रमोशन से रोकने के निर्णय के खिलाफ यह प्रदर्शन आयोजित किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कॉलेज प्रशासन का यह निर्णय विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। छात्रों की उपस्थिति और परीक्षा परिणामों को देखते हुए मानवीय दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता है। छात्रों के द्वारा लगातार चार घंटा कड़ा आंदोलन के बाद उप प्राचार्य डॉ फा. अजय मिंज अपने कॉलेज प्रशासन प्रतिनिधि के साथ NSUI प्रतिनिधि एवं छात्रों से मिले और एक दिन का समय लेते हुए कहा कि कल 16 अक्टूबर को कॉलेज प्रशासन की कोर कमेटी बैठक कर छात्रों की तमाम समस्याओं पर विशेष बातचीत कर छात्रों के हित में फैसला लेगी। यदि कॉलेज प्रशासन जल्द ही सत्र बैक का निर्णय वापस नहीं लेता है, तो NSUI आंदोलन को और तेज करेगी और कॉलेज के मुख्य द्वार में अनिश्चितकाल के लिए तालाबंदी कर संपूर्ण तरीके से कॉलेज की बंदी की जाएगी।
Maurya News18 Ranchi.

