- झारखंड के स्मार्ट मीटर ग्राहक हो जाएं अलर्ट
रांची : झारखंड में अब स्मार्ट मीटर (Smart Meter) उपभोक्ताओं के लिए नया नियम लागू हो गया है। बिजली उपभोक्ताओं को अपने मीटर बैलेंस को हमेशा पॉजिटिव रखना होगा। यदि बैलेंस नेगेटिव हुआ, तो कनेक्शन स्वतः कट जाएगा।रांची एरिया बोर्ड के महाप्रबंधक (GM) मनमोहन कुमार ने चेतावनी दी है कि सभी उपभोक्ताओं को समय पर बिल भुगतान करना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि बकायेदारों का कनेक्शन अब स्वतः डिस्कनेक्ट हो रहा है और पूरा बकाया जमा करने पर कनेक्शन फिर से चालू हो जाएगा। जिन उपभोक्ताओं पर अधिक बकाया है, उनके लिए किस्तों में भुगतान की सुविधा भी उपलब्ध है। GM ने अपील की कि सभी उपभोक्ता यथाशीघ्र अपना बकाया जमा करें, ताकि बिजली कटने की स्थिति से बचा जा सके। झारखंड में स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं का कनेक्शन अब ऑटोमैटिक कट होगा। मनमोहन कुमार ने बताया कि जिनका मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है, वे तुरंत अपने नजदीकी बिजली कार्यालय जाकर अपडेट करें। साथ ही, नेगेटिव बैलेंस वाले उपभोक्ताओं को तुरंत रिचार्ज करने की सलाह दी गई है।
ये है विभागीय दिशा निर्देश :
- बैलेंस नेगेटिव होने पर बिजली स्वतः डिस्कनेक्ट
- पूरा बकाया जमा करने पर कनेक्शन स्वतः चालू
- बकायेदार किस्तों में भी भुगतान कर सकते हैं
- मोबाइल नंबर अपडेट करना अनिवार्य होगा ताकि बिल जानकारी मिलती रहे।
उपभोक्ताओं को ये करना होगा :
- स्मार्ट मीटर बैलेंस हमेशा पॉजिटिव रखें
- मोबाइल नंबर बिजली कनेक्शन से लिंक करें
- बकाया होने पर जल्द भुगतान करें या किस्तों का विकल्प चुनें
- समय पर रिचार्ज कर बिजली कटने से बचें
- बिल जानकारी के लिए SMS अलर्ट सक्रिय करें।
Maurya News18 Ranchi.