- एसआर डीएवी पुंदाग में 11वीं कक्षा के लिए इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन
रांची : एसआर डीएवी पब्लिक स्कूल पुंदाग (SR DAV Public School Pundag) में 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थी अपने अभिभावक के साथ विद्यालय आकर विद्यालय के परिवेश से परिचित हुए। प्राचार्य संजीत कुमार मिश्रा ने शिक्षक, विद्यार्थी तथा अभिभावकों के साथ मिलकर ज्ञान दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों तथा अभिभावकों का औपचारिक स्वागत किया। विद्यालय के संगीत शिक्षक के द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। इसके बाद विद्यार्थियों को शैक्षणिक से लेकर शिक्षकेत्तर गतिविधियों के साथ साथ, नियम, अनुशासन, उपस्थिति आदि के विषय में उपयोगी जानकारी दी गई। विद्यार्थी अपने शिक्षक शिक्षिकाओं से मिलकर प्रसन्न दिखाई दिए।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विद्यालय के कुछ पूर्व विद्यार्थी थे, जो महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान देकर समाज और देश की सेवा कर रहे हैं।इ नमें से सीए की छात्रा श्रीजा, पीजीडीएम की छात्रा ट्विंकल जैन, इंजीनियरिंग का छात्र आयुष कुमार, डी-लायड कंपनी में कार्यरत मयंक झा, पारामेडिकल के छात्र जिशान, जेईई एडवांस परीक्षा में सफल छात्र निश्चल कुमार सिंह, एनआइटी का छात्र सृजन स्वप्निल, मेडिकल का छात्र प्रियांक कुमार झा तथा निखिल कुमार साहू प्रमुख रूप से शामिल रहे। इन सभी पूर्व विद्यार्थियों ने 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों को भविष्य उज्ज्वल बनाने के उपाय बताए, अपने अनुभव साझा किए और कहा कि अपने शिक्षकों के आदेश के अनुसार काम करने से तथा अनवरत परिश्रम करने से लक्ष्य की प्राप्ति में संदेह की गुंजाइश नहीं रहेगी। साथ ही लोहरदगा के बाटनी के प्रोफेसर डा. प्रसेनजीत मुखर्जी ने भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। प्राचार्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी दो वर्षों में विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखी जाएगी।