होमखबरवित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के सदस्य नवंबर में करेंगे जैक कार्यालय...

Latest Posts

वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के सदस्य नवंबर में करेंगे जैक कार्यालय का घेराव

  • धुर्वा स्थित कार्यालय में आयोजित मोर्चा की बैठक में लिया गया निर्णय
  • बैठक में मोर्चा के इंटरमीडिएट, उच्च विद्यालय, संस्कृत विद्यालय एवं मदरसा विद्यालयों के प्राचार्य, प्रधानाचार्य एवं शिक्षक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया

रांची : अपनी विभिन्न मांगों को ले वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के सदस्य नवंबर माह के दूसरे सप्ताह में जैक बोर्ड के कार्यालय का घेराव करेंगे। यह निर्णय गुरुवार को धुर्वा स्थित कार्यालय में आयोजित मोर्चा की बैठक में लिया गया। बैठक में मोर्चा के इंटरमीडिएट, उच्च विद्यालय, संस्कृत विद्यालय एवं मदरसा विद्यालयों के प्राचार्य, प्रधानाचार्य एवं शिक्षक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। मोर्चा का कहना है कि जैक कोई भी काम अधिनियम एवं नियमावली के अनुसार नहीं कर रहा है। वक्ताओं ने कहा अधिनियम में स्पष्ट है कि हर तीन माह में जैक बोर्ड की बैठक होगी लेकिन पांच माह हो गए जैक बोर्ड की बैठक नहीं हुई। जैक द्वारा समय पर स्कूल कालेज का शासी निकाय नहीं बनाया जाता है। जिस कारण वित्तीय वर्ष 2024-25 में 30 से अधिक स्कूल कालेज का अनुदान अस्वीकृत हो गया था। जैक के कारण 23 विद्यालयों का अनुदान अब तक रूका है क्योंकि जैक स्पष्ट नहीं कर रहा है कि इन विद्यालयों का समय-समय पर अवधि विस्तार हुआ है।

बताया कि अधिनियम में कहीं उल्लेख नहीं है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी को इंटर कालेज की जांच के लिए संयोजक बनाया जाएगा लेकिन जैक द्वारा उन्हें संयोजक बना देते हैं। जैक द्वारा मोर्चा को बार-बार आश्वासन दिया जाता है कि सेवा शर्त नियमावली बनाई जाएगी लेकिन आज तक नहीं बनी। वहीं, सीबीएसई हर तीन माह पर अपने पाठ्यक्रम में और परीक्षा के पैटर्न में छात्रहित में बदलाव करता है लेकिन जैक में एक वर्ष से पाठ्यक्रम के लिए कोई बैठक ही नहीं हुई है। वक्ताओं ने कहा कि सैंकड़ों स्कूल कालेज की प्रस्वीकृति का मामला जैक में लंबित है और कोई सुनने वाला नहीं है। बाध्य होकर मोर्चा की बैठक में जैक को घेरने का निर्णय लिया गया। बैठक में चंदेश्वर पाठक, अरविंद सिंह, हरिहर प्रसाद कुशवाहा, गणेश महतो, संजय कुमार, देवनाथ सिंह, मनीष कुमार और नरोत्तम सिंह ने कहा इस बार जैक का घेराव होगा और राज्यभर के शिक्षक कर्मचारी अपने-अपने संस्था को बंद कर जैक का घेराव करने आएंगे।
Maurya News18 Ranchi.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss