– आकाश पांडेय एवं कृशाणु आनंद के द्वारा आयोजित झारखंड युवा सदन 4.0 का समापन
रांची : अधिवक्ता आकाश पांडेय एवं कृशाणु आनंद के द्वारा आयोजित झारखंड युवा सदन 4.0 (Jharkhand Yuva Sadan 4.0) का समापन रविवार को हुआ। तीन दिवसीय कार्यक्रम के माध्यम से राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्र से आए 150 से अधिक युवाओं ने संवैधानिक ज्ञान अर्जित कर सदन की कार्यशैली को व्यावहारिक तरीके से समझा। युवा सदन 4.0 के तीसरे दिन क्वेश्चर आवर, जीरो आवर और नो कांफिडेंस मोशन की प्रक्रिया के बाद मानव तस्करी विरोधक बिल पारित किया गया। समापन समारोह में अध्यक्ष आकाश पांडेय और निदेशक कृशाणु आनंद ने युवा सदन के सभी सदस्यों को सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया। आकाश पांडेय ने कहा युवा सदन 4.0 के विजेता को कैश प्राइज से सम्मानित किया जाएगा। बताया कि राज्य में मानव तस्करी एक ज्वलंत मुद्दा है, जिस पर लोग चर्चा नहीं करते। राज्य वासियों को इस विषय में सचेत और सजग बनाने के उद्देश्य से मानव तस्करी विधेयक बिल को युवा सदन 4.0 में पेश किया गया है। युवा सदन 4.0 को सफल बनाने में दानिश अख्तर, उमर, आयुष आर्यन, गौरव, दिव्यांशु, सुमंत, मुबारक अंसारी, पंकज, छोटू कुमार, श्रीपर्ण चटर्जी, अभिषेक बनर्जी, शिवांश श्रीवास्तव, कौशिक चौधरी और तनवीर का योगदान रहा। तीन दिवसीय कार्यक्रम में लोहरदगा से सांसद सुखदेव भगत, इंडस्ट्री सचिव जितेंद्र कुमार सिंह, लेबर सचिव मुकेश कुमार, चंचल भट्टाचार्य, चैंबर आफ कामर्स के पूर्व अध्यक्ष किशोर मंत्री, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता ऋषिनद्र विक्रम सिंह, आइपीएस संजय रंजन और इंडियन स्टार्ट उप एसोसिएशन के अध्यक्ष राठिन भाद्रा शामिल हुए।
Maurya News18 Ranchi.