होमखबरप्रारंभिक शिक्षकों ने DSE के निर्देश के विरोध में काला बिल्ला लगाकर...

Latest Posts

प्रारंभिक शिक्षकों ने DSE के निर्देश के विरोध में काला बिल्ला लगाकर किया शिक्षण कार्य

  • वार्षिक वेतन वृद्धि के शपथ पत्र देने से शिक्षकों ने किया इनकार
  • मामला हिंदी टिप्पण परीक्षा पास करने का है, जिससे शिक्षक पहले से ही हैं मुक्त : संघ

रांची : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ रांची इकाई के आह्वान पर पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सभी प्रखंडों में प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षक अपने अपने विद्यालय में डीएसई (DSE) रांची बादल राज के निर्देश के खिलाफ अपनी मांगों को ले काला बिल्ला लगाकर शिक्षण कार्य किया। शिक्षकों ने कहा कि डीएसई द्वारा शिक्षकों के वार्षिक वेतन वृद्धि के लिए हिंदी टिप्पण एवं प्रारूपण परीक्षा से संबंधित प्रथम श्रेणी दंडाधिकारी से शपथ पत्र जमा करने का निर्देश दिया गया है। जिसके विरोध में सोमवार को काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रकट किया गया।

हिंदी टिप्पण पास करने के विषय को अवांछित रूप से आधार बनाते हुए जिले के लगभग तीन हजार शिक्षकों के जुलाई माह से ही वार्षिक वेतन वृद्धि पर रोक लगाकर रखी गई है। बाद में पत्र जारी कर प्रथम श्रेणी दंडाधिकारी का शपथ पत्र शिक्षकों को देने की मांग से जिले के शिक्षकों में भारी आक्रोश व उबाल है। संघ के अध्यक्ष अनूप केशरी, मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद व जिलाध्यक्ष सलीम सहाय ने डीएसई के निर्देश को अव्यवहारिक व शिक्षकों को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने वाला करार दिया।

23 जिलों में शिक्षकों को वार्षिक वेतन वृद्धि जुलाई माह में ही दिया गया है जबकि रांची में तीन हजार शिक्षक इस लाभ से वंचित हैं। विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में बिजेंद्र चौबे, राकेश कुमार, अजय ज्ञानी, संतोष कुमार, सतीश बड़ाइक, विमलेश कुमार मिश्रा, मनोज पांडेय, अरविंद कुमार, अफसरुद्दीन, रंजीत, मोहन, मदन महतो, योगेंद्र कुमार, गोवर्द्धन महतो, जुबैर आलम, सुमंत कुमार, लाल शिवनाथ टोप्पो, आगमलाल महतो, मुश्ताक कमर, जयप्रकाश कुमार, रविंद्र कुमार गोंड, दीपक केरकेट्टा समेत कई अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
Maurya News18 Ranchi.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss