यूनिवर्सल टीका के रूप में मंजूरी मिली ।
नयन, नई दिल्ली, मौर्य न्यूज18 ।
दुनिया में भारत की नई पहचान बनी है । खासकर कोरोना में कहा जाता रहा कि इसे अवसर में बदलिए । सो, भारत ने ऐसा कर दिखाया है । मेडिसीन की दुनिया में खासकर कोरोना वेक्सीन के मामले में दुनिया भारत को लोहा मनने लगी है ।
भारत बायोटेक की स्वदेशी कोवैक्सीन (Covaxin Vaccine) अब अंतराष्ट्रीय फलक पर अपनी पहचान बनाई है… बच्चों और युवाओं को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए भारत बायोटेक ने एक वैक्सीन बनाई… जिसे दुनियाभर के देशों ने मान्यता दी है… एंटी कोरोना वायरस वैक्सीन कोवैक्सीन (Covaxin Vaccine) को गुरुवार को यूनिवर्सल टीका के रूप में मंजूरी मिली…
भारत बायोटेक ने एक बयान जारी कर कहा कि, कोवैक्सिन अब वयस्कों और बच्चों के लिए एक यूनिवर्सल वैक्सीन बन गई है… और हमने ग्लोबल वैक्सीन विकसित करने का टारगेट पूरा कर लिया है… हैदराबाद स्थित भारतीय दवा कंपनी भारत बायोटेक का ये इकलौती ऐसी वैक्सीन है जो 15-18 साल के आयु वर्ग के युवाओं को टीका दिया जा रहा है… तीन जनवरी से 15 प्लस बच्चों के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई थी