बोले, बिहार मेरी कर्म भूमि, परिवार से ऊपर मानता हूं बिहार को, इस्तीफे के लिए क्षमा प्रार्थी हूं
पूर्णिया, बिहार ।
बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांड ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।* अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर शिवदीप लांडे ने अपने इस्तीफे की जानकारी दी है। शिवदीप लांडे ने अचानक इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया है। Mauryanews18.com
शिवदीप लांडे ने फेसबुक पर लिखा, ‘मेरे प्रिय बिहार, पिछले 18 वर्षों से सरकारी पद पर अपनी सेवा प्रदान करने के बाद आज मैंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है। इन सभी वर्षों में मैंने बिहार को खुद से और अपने परिवार से भी ऊपर माना है। अगर मेरे बतौर सरकारी सेवक के कार्यकाल में कोई त्रुटि हुई हो तो मैं उसके लिए क्षमाप्रार्थी हूं। Mauryanews18.com
मैंने आज भारतीय पुलिस सर्विस से त्यागपत्र दिया है। परन्तु मैं बिहार में ही रहूंगा और आगे भी बिहार मेरी कर्मभूमि रहेगी। जय हिन्द।’* बता दें कि शिवदीप लांडे अभी पूर्णिया के आईजी थे। पूर्णिया आईजी शिवदीप लांडे ने ई-मेल से सरकार को इस्तीफा भेज दिया है और इस समय अपने दफ्तर में बैठे हैं। इस्तीफा मंजूरी की प्रक्रिया में कुछ समय भी लग सकता है। *आईजी ने कहा मैंने व्यक्तिगत कारणों से पुलिस सेवा से इस्तीफा दिया है। Mauryanews18.com