धनरूआ, पाटलिपुत्रा संसदीय क्षेत्र, मौर्य न्यूज18
पाटलिपुत्रा सांसद रामकृपाल यादव ने विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास करते हुए साफ कहा कि इंजीनियर से कह दिया गया है समय सीमा के अंदर काम पूरा किया जाए और गुणवत्ता पूर्ण कार्य हो, इससे कोई समझौता नहीं किया जाएगा ।
उन्होने कहा कि आपको बता दें कि संसदीय क्षेत्र अंतर्गत धनरुआ प्रखंड के थुंबा में 516.60 लाख के लागत से थुंबा मधुबन किस्तीपुर पथ से नंदपुरा तक, नदवां ओरियारा मेन रोड के पास 469.53 लाख के लागत से सेवती छिलका से पनपुरा तक, टरवां मेन रोड के पास 465.56 लाख के लागत से पभेरी-बेरथु पथ से चकसिरिया मिर्जापुर तक, बहरामपुर PWD रोड के समीप 503.78 लाख की लागत से T04 से रसलपुर भाया बरडीहा तक एवं मसौढ़ी प्रखंड के NH83 के पास 352.68 लाख के लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना(फेज-III) अंतर्गत NH83 गोपालपुर से बसौर भाया तिनेरी तक सड़क के सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया। इन सड़कों के सुदृढ़ीकरण से बेहतर कनेक्टिविटी व सुगमन आवागमन की सुविधा सुनिश्चित होगी।
इस दौरान ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता राम स्वरुप प्रसाद जी, अतिरिक्त अभियंता पुष्कर प्रसाद जी, धीरेन्द्र कुमार जी, आकाश कुमार सिंह जी एवं कनीय अभियंता दिनेश कुमार चौधरी जी, छोटू प्रसाद जी व धर्मेन्द्र कुमार चौधरी जी मौजूद रहें।