होममोटिवेशनलपहल : ये जन्मदिन नहीं एक संदेश है..!

Latest Posts

पहल : ये जन्मदिन नहीं एक संदेश है..!

एक नई पहल बदलाव की ओर….

खगड़िया , बिहार
कहते हैं कि खुशियां अपनों के संग ही मनाने से बेहतरीन होती हैं,और अपने वो जो दिन रात हमारे साथ हों। अब एक शिक्षक और छात्रों से ज्यादा अपनापन भला किस रिश्ते में होगा। इसलिए इस अपनेपन को एक खुशनुमा रंग देने के लिए शिक्षिका सह चर्चित कवियत्री स्वराक्षी स्वरा ने अपनी बिटिया प्रज्ञा पुष्पम का जन्मदिवस मध्य विद्यालय हनुमान नगर में शिक्षकों और बच्चों के साथ मनाया। एक ओर जहां आज पार्टियां रेस्टोरेंटो तक सीमित हो गया है,वहां इस पहल से एक नया अध्याय शुरू हुआ है। स्वराक्षी इस बारे में कहती हैं कि ग्रामीण इलाकों में रहने वाले बच्चे बुनियादी जरूरतों के अभाव में रहते हैं ।

ऐसे में केक कटना और खाना इनके भाग्य में नहीं। एक बार पढ़ाते समय बच्चों से उनके भोजन की रुचि के बारे में जानने के क्रम में लगभग सभी ने कहा था कि वो केक खाना चाहते हैं।
बस तभी सोच लिया था कि अब से बर्थ डे सेलिब्रेशन स्कूल में इन बच्चों के साथ ही मनाई जाएगी।
सभी बच्चे बेहद खुश थे। बच्चों को केक के साथ चॉकलेट भी दी गई। स्वराक्षी स्वरा को धन्यवाद इस पहल के लिए और प्रज्ञा पुष्पम को हार्दिक बधाई ।

स्वराक्षी स्वरा एक लेखिका

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss