Home झारखंड DSPMU : NEP 2020 की तर्ज पर शुरू हुई परीक्षा…

DSPMU : NEP 2020 की तर्ज पर शुरू हुई परीक्षा…

&NewLine;<ul class&equals;"wp-block-list">&NewLine;<li>डीएसपीएमयू में कुलपति डा&period; तपन कुमार शांडिल्य ने चल रही परीक्षाओं का किया निरीक्षण<&sol;li>&NewLine;<&sol;ul>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<figure class&equals;"wp-block-image size-large"><img src&equals;"https&colon;&sol;&sol;mauryanews18&period;com&sol;wp-content&sol;uploads&sol;2024&sol;06&sol;IMG-20240611-WA0019-1024x461&period;jpg" alt&equals;"" class&equals;"wp-image-2330"&sol;><&sol;figure>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>रांची &colon; डॉ&period; श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी रांची &lpar;DSPMU&rpar; में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 &lpar;NEP&rpar; के तहत सभी पारंपरिक और वोकेशनल पाठ्यक्रमों में एनवायरमेंटल स्टडीज तथा अंडरस्टैंडिंग इंडिया की परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड पर ली जा रही है। मंगलवार को कुल छह विषयों की परीक्षा में 800 परीक्षार्थी शामिल हुए। मंगलवार को सुबह 8&colon;30 बजे से दोपहर 1&colon;30 बजे तक तीन पालियों में चल रही परीक्षा के दौरान यूनिवर्सिटी के कुलपति डा&period; तपन कुमार शांडिल्य ने लगभग 2 घंटे तक प्रत्येक पाली की परीक्षा का निरीक्षण किया। उन्होंने संपन्न होने वाले विभिन्न विषयों बीकाम&comma; इंफार्मेशन टेक्नोलाजी&comma; भौतिकी&comma; इकोनामिक्स&comma; भूगोल और संस्कृत की परीक्षा में शामिल हो रहे परीक्षार्थियों से पूरा संवाद करते हुए जानकारी प्राप्त की। <&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<figure class&equals;"wp-block-image size-large"><img src&equals;"https&colon;&sol;&sol;mauryanews18&period;com&sol;wp-content&sol;uploads&sol;2024&sol;06&sol;IMG-20240611-WA0016-1024x461&period;jpg" alt&equals;"" class&equals;"wp-image-2331"&sol;><&sol;figure>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>कुलपति ने बताया कि ऐसा करने का उद्देश्य है कि परीक्षार्थी पहली बार इस प्रक्रिया से परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। कहा कि परीक्षार्थी सामाजिक संकाय का हो या विज्ञान संकाय का&comma; इस ऑनलाइन कंप्यूटर मोड में उसे कोई तकनीकी दिक्कतों का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया के द्वारा परीक्षा लेने से पूर्व एक माक अभ्यास परीक्षा का आयोजन एक माह पूर्व कर लिया गया था&comma; जिसका प्रतिफल दिख रहा है। उन्होंने परीक्षार्थियों से बारीकी से तकनीकी समस्याओं को पूछा। उन्होंने कहा कि इस आनलाइन मोड परीक्षा की सफलता पर आगे अन्य सत्रों में भी इस प्रणाली का प्रयोग किया जाएगा। इसी क्रम में अंडरस्टैंडिंग इंडिया और एनवायरमेंटल साइंस के पत्रों की सामग्री और माडल प्रश्न यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों की टीम के द्वारा तैयार कर उसे यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया था।<&sol;p>&NewLine;

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version