होम ब्लॉग

कांस में बिहार : पटना के रहने वाले फिल्ममेकर मनीष कुमार का रेड कार्पेट पर हुआ वेलकम

कांस फिल्म फेस्टिवल में Attampt One film का trailer हुआ रिलीज

फ्रांस में Cannes एक ऐसा शहर जो International Film festival के लिए मशहूर है। जहां दुनियाभर से एक से बढ़कर एक दिग्गज फिल्ममेकर , फिल्मी दुनिया से जुड़ी हस्तियां पहुंचती है, इसी बीच एक बिहारी युवा फिल्ममेकर मनीष कुमार रेड कार्पेट पर चलता है, तालियां बजती रहती है, कदम से कदम ताल करते हुए वेलकम का ये क्षण,  बिहार को हमेशा गौरवांवित करता रहेगा । इस पूरे घटना क्रम को विस्तार से जानने के लिए मौर्य न्यूज18 ने फिल्ममेकर मनीष कुमार से की सीधी बात । क्या कुछ बोले जानिए विस्तार से इस रिपोर्ट में ।

फिल्ममेकर मनीष कुमार cannes पहुंचकर क्या बोले .

मनीष कुमार पटना से फ्रांस की ओर जब रवाना हुए तो उन्हें भी नहीं पता था कि दुनिया से आए बड़े हस्तियों के बीच रेड कार्पेट पर उनका और उनकी पूरी टीम का जबर्दस्त स्वागत होगा।  एक पल के लिए लगा कि हो सकता है कि यहां आने वाले हर फिल्ममेकर को रेड कार्पेट पर ही बुलाया जाता होगा पर ऐसा नहीं था..। तो फिर कैसा था , मनीष कहते हैं कि बड़ी हस्ती आप होंगे पर cannes films festival में welcome वो भी रेड कार्पेट पर सबके लिए ऐसा नहीं है। वहां हर चीज की अहमियत है और नियम कायदे हैं , उसमें जब आप फिट बैठेंगे तभी आपको ये सब मिलेगा ।

फिल्मी जगत से जुड़े दुनिया भर से आते हैं और वहां अपनी मार्केटिंग करते हैं लेकिन फेस्टिवल से जुड़े जो ऑर्गनाइजर हैं वो नियम कानून से काम करते हैं । कब आपको क्या करना है आपको टाइम दे दिए जाते हैं उसी अनुसार आपको सबकुछ होता दिखेगा ।

YouTube पर खास बातचीत देख सकते ।

मनीष बताते हैं कि मेरी एक फिल्म है जिसका नाम है Attampt One फीचर फिल्म है जिसका Trailer release किया गया और जो  रिस्पॉन्स मिला उससे उत्साह बढ़ा है। टीम काफी मोटिवेट हुई है। पहली फीचर फिल्म है जो cannes film festival जैसी जगह से ही शुरू हुई है । उम्मीद है कि जब पूरी फिल्म रिलीज होगी तो बिहार के लिए और भी गौरव की बात होगी ।

मनीष कहते हैं कि अबतक मैं shot filme पर ही ध्यान दे रहा था अब बड़े पर्दे की फिल्म में हाथ लगाया है । बिहार का हूं , पटना से हूं ..इसका हमसब को गर्व है चाहता हूं कि बिहार के मान सम्मान के लिए और भी बेहतर कदम उठाऊं।

कहते हैं युवाओं की टीम है , भास्कर हैं इस फिल्म के निदेशक । वे भी काफी युवा हैं और क्रिएटिव भी । देश दुनिया के दर्शकों को हमसब मिलकर अच्छी मूवी देना चाहते हैं ।

फिल्मी दुनिया के फेमस स्टार Prabhu Deva के साथ फिल्ममेकर Manish Kumar और डिरेक्टर भास्कर

मनीष कहते हैं , Cannes Film festival में हमारी मूवी की ट्रेलर रिलीज हुई है , आगे और बेहतर होगा जब दर्शकों के बीच फिल्म लेकर आऊंगा ।

मौर्य न्यूज18 से खास बातचीत का पूरा वीडियो आप देख सकते हैं ।youtube Maurya News18 Bihar पर

Bihar। खगड़िया में साइकिल दिवस पर lets inspire Bihar मिशन का बड़ा संदेश

3 जून ,2024 ,सोमवार . खगड़िया .

खगड़िया में विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर लेट इंस्पायर बिहार के बैनर तले सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शिक्षकों द्वारा वर्ल्ड साइकिल डे का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रबंधन की तरफ से सभी को साइकिल दिवस पर टी शर्ट दिया गया। तत्पश्चात विद्यालय से खोदाबंदपुर और पुनः विद्यालय 14 किलोमीटर की दूरी साइकिल से तय की गई ।

इस दिवस पर यह संदेश दिया की साइकिल चलाकर के अपनी सेहत बनाएं, पर्यावरण की सुरक्षा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं साथ ही साथ देश की मुद्रा को बचाएं । विद्यालय आगमन पर उनका वेलकम ड्रिंक से स्वागत किया गया उसके बाद सभी शिक्षकों की एक बैठक हुई जिसमें एम कुमार सर, खुशबू मैडम परवीना मैडम के द्वारा साइकिल चलाने के फायदे, वर्ल्ड साइकिल दे हमें क्यों मानना चाहिए? इन सारी विषयों पर चर्चा की गई।अंत में राम जानकी बीपी सर के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन करते हुए प्रोग्राम की समाप्ति की गई ।

Khagaria, Maurya News18.

ड्रोन से जमीन की नापी और वाल्यूम निकालना सीखा

  • यूनिवर्सिटी पालिटेक्निक बीआइटी मेसरा में चल रहे ड्रोन कार्यशाला का हुआ समापन

रांची : यूनिवर्सिटी पालिटेक्निक बीआइटी मेसरा (University Polytechnic BIT Mesra) में चल रहे ड्रोन कार्यशाला का समापन हो गया। इस समारोह में निदेशक (Director) प्रोफेसर डा. विनय शर्मा ने बताया कि जीआइएस अनुप्रयोगों के लिए ड्रोन प्रौद्योगिकी कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों ने ड्रोन से जमीन की नापी और वाल्यूम निकालना सीखा। उन्हें कृषि कार्य, माइनिंग, वेस्ट मेनेजमेंट इत्यादि कार्य में ड्रोन (Drone) की उपयोगिता के बारे में भी बताया गया। इसके बाद जीआइएस (GIS) के द्वारा डाटा की प्रोसेसिंग बताई गई।

ड्रोन की तस्वीर

प्रतिभागियों ने थर्मल ड्रोन से सोलर पैनल, बिजली की लाइन का निरीक्षण करना भी सीखा। लिडार ड्रोन से सटीक मैपिंग, वन पर्यावरण एवं विधि व्यवस्था की निगरानी ड्रोन द्वारा करना भी सिखाया गया। प्रशिक्षण कार्य को ईटीएस सर्विस रांची के अभिनव ने पूरा कराया। कार्यक्रम का संचालन समन्वयक प्रो. अभय कुमार के निर्देशन में हुआ। मौके पर रिमोट सेंसिंग विभाग के प्रोफेसर डा. स्वागत पायरा भी उपस्थित रहे।

शिक्षा विभाग और जैक बोर्ड की नीतियों का होगा विरोध, जानिये, 7 जून को क्या करेंगे वित्तरहित शिक्षक…

  • 7 जून के बाद वित्तरहित शिक्षक संघर्ष मोर्चा सीट निर्धारण के निर्णय के खिलाफ हाईकोर्ट में दायर करेगा मामला

रांची : वित्तरहित शिक्षक संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने शिक्षा विभाग और जैक बोर्ड (JAC Board) की कारगुजारी के विरोध में मोर्चा खोल दिया है। जैक बोर्ड के द्वारा सीट निर्धारण के विरोध में मोर्चा के सदस्यों ने सड़क से न्यायालय तक संघर्ष करने का ऐलान किया है। यही नहीं 7 जून को राज्य के दस हजार वित्तरहित शिक्षक सड़क मार्च करेंगे और हाईकोट में याचिका दायर करेंगे। साथ ही जैक बोर्ड का घेराव और राजभवन के सामने महाधरना देने की भी तैयारी चल रही है। मोर्चा के कुंदन कुमार सिंह, रघुनाथ सिंह, हरिहर प्रसाद कुशवाहा, फजलुल कादरी अहमद, अरविंद सिंह, मनीष कुमार, नरोत्तम सिंह, देवनाथ सिंह, गणेश महतो, संजय कुमार, अनिल तिवारी, रघु विश्वकर्मा, मनोज कुमार तिर्की एवं रंजीत मिश्रा ने कहा है कि अपने अस्तित्व को बचाने के लिए और अधिग्रहण की मांग कर रहे हैं। राज्य के सभी शिक्षक रांची की सड़कों पर उतरने के लिए तैयार हैं। कमरों की संख्या के नाम पर अनुदान को रोका जा रहा है। लेकिन दूसरी ओर सरकारी विद्यालयों में न वर्ग कक्ष है न शिक्षक है, इसे कोई नहीं देख रहा है। बार-बार जांच के नाम पर वित्तरहित संस्थाओं का शोषण हो रहा है।

7 जून को अध्यक्ष मंडलों की बैठक के बाद जैक के सीट निर्धारण के फैसले के विरोध में 50 से अधिक विधायकों का हस्ताक्षर कराकर मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन को ज्ञापन सौंपा जाएगा। कहा कि इस वर्ष तीन लाख 78 हजार छात्र छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा पास की है। उनका नामांकन इंटर में कैसे होगा, इसकी चिंता जैक बोर्ड को नहीं है। मोर्चा ने जैक के उच्च पदस्थों से पूछा है कि नामांकन सीट निर्धारित कर दिए जाने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों के कई विद्यार्थी इंटर में नामांकन नहीं ले पाएंगे। इंटर कालेजों में 600 वर्ग फीट का वर्ग कक्ष, 1000 वर्ग फीट की प्रयोगशाला, 600 वर्ग फीट का छात्र कामन रूम एवं छात्रा कामन रूम है। प्राचार्य कक्ष 600 वर्ग फीट का कार्यालय कक्ष 600 वर्ग फीट का है। मोर्चा ने विभाग को चुनौती दी है कि अगर 50 प्लस टू स्कूलों में भौतिकी और रसायन विज्ञान की प्रयोगशाला हो तो सरकार जांच कर बताएं। इंटर कालेज में मानक के अनुसार सारे आधारभूत संरचना हैं। ऐसे में इंटरमीडिएट कालेजों में 384 सीटें ही आवंटित क्यों की गई जबकि जहां आधारभूत संरचना नहीं है वहां असीमित नामांकन की व्यवस्था लागू की गईं हैं।

नहीं मिलती हैं छात्र छात्राओं को सुविधा :
मोर्चा ने कहा कि जितने राजकीय प्लस टू स्कूल हैं वहां छात्र-शिक्षक अनुपात, कमरा, प्रयोगशाला एवं आधारभूत संसाधनों की जांच किसी निष्पक्ष एजेंसी से कराई जाए, तब पता चल जाएगा कि छात्र शिक्षक अनुपात में राजकीय प्लस टू स्कूल में कितने शिक्षक हैं, कितने विषय के शिक्षक हैं, कितने प्रयोगशालाएं हैं और कितने बेंच डेस्क हैं। बताया गया कि 300 ऐसे प्लस टू स्कूल हैं, जिसके पास 1000 वर्ग फीट का न प्रयोगशाला है, न कोई उपकरण है। जब प्लस टू स्कूल में लैब ब्वाय एवं लैब टेक्नीशियन का पद ही नहीं है, तो प्रैक्टिकल कैसे होता है। प्लस टू स्कूल में मात्र 11 विषयों में शिक्षकों की नियुक्ति हुई है। राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, उर्दू, संस्कृत, मनोविज्ञान एवं बहुत से विषयों में शिक्षक ही नहीं है, तो यह उन विषयों में पढ़ने वाले छात्र कहां जाएंगे। यही नहीं क्षेत्रीय भाषाओं में शिक्षक ही नहीं हैं। संथाली, बांग्ला, उड़िया की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच महीनों चलती है। केवल इंटरमीडिएट कालेज में ही इन विषयों के शिक्षक हैं। पूरे देश में एनईपी 2020 लागू हो चुकी है और अंगीभूत कालेज, डिग्री संबद्ध कालेज में नामांकन बंद हो गया है। वक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया है एवं सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजकर सभी इंटर कालेजाें को निर्देशित किया है कि चल अचल संपत्ति के साथ अपने नाम में प्लस टू स्कूल जोड़ लें।

संस्थानों में सीट निर्धारण का अधिकार जैक बोर्ड को :
झारखंड अधिविध परिषद अधिनियम 2002 एवं संशोधित अधिनियम 2006 में स्पष्ट है कि इंटरमीडिएट स्तर की संस्थानों में सीट निर्धारण का अधिकार जैक को है। जैक इंटरमीडिएट स्तर की संस्थानों में सीट निर्धारण करेगा, तो फिर विभाग को असीमित नामांकन लेने का अधिकार कहां से है। कई राजकीय प्लस टू स्कूलों में केवल कला संकाय में 2000 नामांकन ले लिए गए हैं और शिक्षक प्रत्येक विषय में केवल एक हैं, तो पढ़ाई कैसे होती है। मोर्चा ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि राजकीय प्लस टू स्कूल से भी आधारभूत संरचना, छात्र अनुपात में शिक्षक, 1000 वर्ग फीट का प्रयोगशाला एवं सभी आधारभूत संरचना का संस्थाओं की जांच निष्पक्ष एजेंसी से कराई जाए ताकि सच्चाई सामने आ सके।

राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला 14 से 17 जून तक, जानें कौन बने स्वागत समिति के सदस्य

  • शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास नई दिल्ली द्वारा सरला बिरला विश्वविद्यालय रांची में 14 से 17 जून तक आयोजित राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला से अभ्यास वर्ग के लिए स्वागत समिति का हुआ गठन

रांची : शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास नई दिल्ली द्वारा सरला बिरला यूनिवर्सिटी रांची (Sarla Birla University Ranchi) में 14 से 17 जून तक आयोजित राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला से अभ्यास वर्ग के लिए स्वागत समिति का गठन किया गया। जिसकी घोषणा झारखंड राय विश्वविद्यालय की कुलपति सह न्यास की क्षेत्र की अध्यक्षा प्रो. सविता सेंगर ने प्रेसवार्ता के दौरान की।

प्रेसवार्ता के दौरान कुलसचिव सरला बिरला विश्वविद्यालय सह न्यास के क्षेत्र संयोजक प्रो. विजय कुमार सिंह ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला सह अभ्यास वर्ग का आयोजन किया गया है।

जिसमें देशभर से करीब 400 प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसमें देशभर के कुलपति, कुलसचिव, निदेशक, शिक्षाविद एवं प्रांत संयोजक सह संयोजक शामिल होंगे। चारों दिन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन पर विशेष चर्चा के साथ-साथ न्यास की देश भर में चलने वाली गतिविधियों पर चर्चा होगी। कार्यशाला में डा. अतुल कोठारी (राष्ट्रीय सचिव), प्रो. पंकज मित्तल (भारतीय विश्वविद्यालय संघ की महासचिव) सह राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ-साथ सुरेश गुप्ता राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, प्रो. आलोक चक्रवाल, कुलपति गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, कुलपति प्रो. राजेश वर्मा (जबलपुर) के साथ झारखंड एवं बिहार के कई कुलपति, निदेशक भाग लेंगे। बताया कि शैक्षिक कार्यशाला का उद्घाटन 14 जून को झारखंड के राज्यपाल डा. सीपी राधाकृष्णन करेंगे।

स्वागत समिति के सदस्यों के नाम की हुई घोषणा
बताया कि स्वागत समिति के पदाधिकारियों में संरक्षक पद्मश्री अशोक भगत, सचिव, विकास भारती झारखंड, अशोक श्रीवास्तव, प्रांत सह संघचालक, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ झारखंड, ब्रह्मा जी राव, राष्ट्रीय मंत्री, विद्या भारती, प्रो. गोपाल पाठक, कुलपति, सरला बिरला विश्वविद्यालय, अध्यक्ष डा. प्रदीप वर्मा, सांसद (राज्य सभा) नई दिल्ली, उपाध्यक्ष विष्णु जालान, कुणाल आजमानी रांची, प्रभाकर सिंह जमशेदपुर, मनीष कुमार रांची, महामंत्री आशा लकड़ा सदस्य, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग नई दिल्ली, मंत्री के तौर पर मनोज सिंह, सदस्य, खादी ग्रामोद्योग आयोग नई दिल्ली, डा. रश्मि, निदेशक, स्नेह ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस तुपुदाना रांची, डा. ज्योति प्रकाश, सचिव, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ रांची, डा. रंजीत मिश्रा, अध्यक्ष, भारतीय शिक्षण मंडल झारखंड जबकि सम्मानित सदस्यों में प्रो. क्षिति भूषण दास, कुलपति सीयूजे, प्रो. अजीत सिन्हा, कुलपति आरयू, प्रो. तपन कुमार शांडिल्य, डीएसपीएमयू रांची, प्रो. विमल प्रसाद सिंह, कुलपति, एसकेएम विश्वविद्यालय दुमका, प्रो. डीके सिंह, कुलपति, झारखंड तकनीकी विश्वविद्यालय रांची, प्रो. गौतम सूत्रधार, निदेशक, एनआइटी जमशेदपुर, प्रो. एमके सिंह, कुलपति, बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय गढ़वा, प्रो. एसपी अग्रवाल, कुलपति साईंनाथ विश्वविद्यालय रांची, प्रो. मधुलिका कौशिक, कुलपति उषा मार्टिन विश्वविद्यालय रांची, बीएन साहा, कुलाधिपति, राधागोविंद विश्वविद्यालय रामगढ़, रामजी यादव, कुलाधिपति, वाईबीएन विश्वविद्यालय रांची, डा. एस. चटर्जी, कुलपति आरकेडीएफ विश्वविद्यालय रांची, आरबी सिंह, सहायक महाप्रबंधक, एनटीपीसी लातेहार, प्रो. पंकज कुमार, डीएसपीएमयू प्रांत प्रमुख, अभाविप, डा. मुनीष गोविंद, कुलसचिव, आइसेक्ट विश्वविद्यालय हजारीबाग, राजेंद्र मिश्रा, प्रांत अध्यक्ष, अधिवक्ता परिषद झारखंड, प्रो. प्रदीप सिंह, प्रांत अध्यक्ष, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ झारखंड, प्रो. अंगद तिवारी, निदेशक, अरका जैन विश्वविद्यालय जमशेदपुर, डा. राजकुमार, प्रदेश अध्यक्ष, इतिहास संकलन झारखंड, डा. रंजना स्वरूप, निदेशक, शारदा ग्लोबल स्कूल रांची, परमजीत कौर, प्राचार्या, सरला बिरला पब्लिक स्कूल रांची, गोपाल सिंह, पूर्व अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, सीसीएल रांची, डा. संतीष मिड्ढा, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, नेशनल मेडिको संगठन, एसके मिश्रा, प्राचार्य, डीएवी पुंदाग को शामिल किया गया है।

प्रेसवार्ता में ये रहे उपस्थित :
प्रेसवार्ता में डा. पीयूष रंजन, अमरकांत झा, महेंद्र सिंह, डा. आरएम झा, प्रो. अमित गुप्ता, डा. श्रद्धा प्रसाद, डा. धर्मराज, डा. सुनील झा, लालजी यादव, डा. प्रशांत जयवर्द्धन, मनोज कुमार सिंह, प्रकाश जमुआर उपस्थित रहे। बताया गया कि राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला का संयोजक प्रो. विजय कुमार सिंह जबकि व्यवस्था प्रमुख के रूप में अमरकांत झा एवं सह व्यवस्था प्रमुख के रूप में डा. पीयूष रंजन को नियुक्त किया गया है। धन्यवाद ज्ञापन राय विश्वविद्यालय के कुलसचिव सह प्रांत संयोजक प्रो. पीयूष रंजन ने किया।

Ranchi, Maurya News18 desk

7-8 थप्पड़ मारे, मेरा कुर्ता फट गया, लात-घूंसे बरसाता रहा विभव…’

Police को स्वाति मालीवाल ने क्या बताया…

दिल्ली की सिविल लाइन पुलिस ने मुख्यमंत्अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की ली है. AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल के सहयोगी विभव पर कथित हमले का का आरोप लगाया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास में पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. स्वाति ने सीएम केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. शिकायत में सिर्फ विभव को आरोपी बनाया गया है. स्वाति का कहना है कि उन्हें लातों से मारा गया है. पेट और बॉडी पर भी हमला किया गया है. स्वाति ने दिल्ली पुलिस को चार दिन पहले किए गए पीसीआर कॉल के बारे में भी सिलसिलेवार जानकारी दी है.!

दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को मारपीट, छेड़छाड़ और धमकाने की धाराओं में FIR दर्ज की है. उसके बाद देर रात स्वाति का मेडिकल एग्जामिनेशन कराया गया. अब जल्द ही उनके मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराए जाने की तैयारी है. पुलिस ने विभव कुमार की तलाश तेज कर दी है. उससे भी पूछताछ की जानी है. विभव को राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने भी शुक्रवार को तलब किया है.!

स्वाति ने पुलिस से क्या कहा है…???

स्वाति मालीवाल ने पुलिस को दिए बयान में कहा, मेरी तरफ से बिना किसी उकसावे के उसने (विभव) मुझे थप्पड़ मारना शुरू कर दिया. मैं चिल्लाती रही, उसने मुझे कम से कम 7-8 थप्पड़ मारे. मैं पूरी तरह सदमे में थी और बार-बार मदद के लिए चिल्ला रही थी. खुद को बचाने के लिए मैंने उसे अपने पैरों से दूर धकेला. इस बीच, वो फिर मुझ पर झपटा और बेरहमी से पिटाई करने लगा. मेरी शर्ट खींच दी. मेरी शर्ट के बटन खुल गए. उसने मेरा सिर पकड़ा और टेबल पर मार दिया. मैं लगातार मदद के लिए चिल्ला रही थी और उसे अपने पैर से दूर धकेल रही थी. उसके बावजूद विभव कुमार नहीं माना और वो अपने पैरों से मेरे सीने, पेट और कमर के निचले हिस्से पर लात मारकर हमला करता रहा. मुझे बहुत ज्यादा दर्द हो रहा था और मैं उसे रुकने के लिए मिन्नतें करती रही. मेरी शर्ट निकलती जा रही थी. फिर भी वो मुझ पर हमला करता रहा. मैंने उससे बार-बार कहा कि मुझे पीरिएड आ रहे हैं और मुझे छोड़ दो. मुझे बहुत दर्द हो रहा था. हालांकि, उसने बिल्कुल रहम नहीं किया और वो बार-बार पूरी ताकत से हमला करता रहा. मैं किसी तरह छूटकर भागी. फिर मैं ड्राइंग रूम के सोफे पर बैठ गई और हमले के दौरान जमीन पर गिरे अपने चश्मे को उठाया. इस हमले के बाद मैं सदमे में आ गई. मुझे गहरा सदमा लगा और मैंने 112 नंबर पर कॉल करके घटना की सूचना दी.!

केजरीवाल से मिलने सीएम आवास पहुंची थीं स्वाति

बता दें कि 13 मई को स्वाति मालीवाल अपने पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पहुंची थीं. स्वाति ने शिकायत में दावा किया है कि जब वो ड्राइंग रूम में इंतजार कर रही थी, तभी बिभव ने मेरे साथ साथ बदसूलकी की. बिना किसी उकसावे के हमला किया है, जिसके बाद स्वाति ने पीसीआर कॉल कर पुलिस को सूचना दी थी. बाद में स्वाति पुलिस स्टेशन भी पहुंची थीं. हालांकि, वो बाद में शिकायती पत्र देने की बात कहकर चली गई थीं.!’

Maurya News18 Desk, Delhi

ऐसा बुलेट दागेंगे की A to Z समीकरण भी काम नहीं देगा

प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव के MY-BAAP वाले समीकरण पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा-

एक बार पूरे बिहार में पदयात्रा हो जाने दीजिए इसके बाद ऐसा बुलेट दागेंगे की A to Z समीकरण भी काम नहीं देगा


पटना, बिहार । मौर्य न्यूज18 डेस्क ।

जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के लोकसभा चुनाव के दौरान दिए गए बयान पर जमकर हमला बोला है। प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव के माई-बाप वाले समीकरण पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजनीति सिर्फ समीकरण की बात करने से नहीं होती बल्कि जनता का विश्वास जितना बहुत जरूरी है। प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि अभी सरकार को बदले डेढ़ से 2 ही महीने हुए हैं और आप देख रहे होंगे कि बिहार से दिल्ली तक नेताओं में छटपटाहट होने लगी है। ऐसा इसलिए हो पा रहा क्योंकि बिहार में जमीन में लोगों को जन सुराज की ताकत दिख रही है। मुझे अगर कोई धंधे बाज कह रहा है तो मैं बस इतना ही कहना चाहुंगा की हां मैं इस बार बिहार के लोगों और बिहार को सुधारने के लिए काम ले लिया है। हम बिहार इसबार जनता का ठेका लेकर आए हैं ताकि जनता के लिए काम कर सकें। अभी तरकस में कई तीर बाकी है। बिहार में कई लोग कह रहे हैं कि पदयात्रा हो गई अब क्या करेंगे तो मैं उनको बतला दूं कि अभी इससे बड़ा बुलेट दागना बाकी है।

जब हम पदयात्रा में आए थे तो 1 सौ से 50 लोगों के साथ आए थे मगर आज हज़ारों से भी ज्यादा लोग जन सुराज के साथ जुड़ गए हैं। बिहार के अन्य पार्टियों को समीकरण बनाने दीजिए कोई MY समीकरण बना रहा है कोई PY बना रहा है। कोई A to Z बना रहा है। आप देखियेगा 1 ही समीकरण होगा वो होगा जन बल का समीकरण। देश में जन बल के आगे कोई समीकरण नहीं है

मौर्य न्यूज18 डेस्क ।

भाजपा नेता सुशील मोदी का निधन, कैंसर से थे पीड़ित

13 मई की रात दिल्ली में अंतिम सांस ली ।

पटना । बिहार से भाजपा के फाउंडर नेता माने जाने वाले सुशील कुमार मोदी अब इस दुनिया में नहीं रहे । 72 साल की उम्र में वो इस दुनिया को छोड़ चले । दुख की खबर 13 मई की देर रात आई । AIIMS दिल्ली में का इलाज चल रहा था । वे कैंसर से पीड़ित थे ।

सच तो ये है कि इस कद्दावर नेता ने जिस दिन सोशल मीडिया के जरिए जनता के बीच सूचना दी कि मैं कैंसर जैसे गंभीर बीमारी से गुजर रहा हूं तभी पहली दुखद खबर आ गई थी । लेकिन इतनी जल्दी वो कैंसर से हर जायेंगे ऐसा किसी ने सोचा नहीं था ।

सुशील मोदी भाजपा बिहार को अपनी सूझबूझ से सरकार बनाने तक की मजबूत भूमिका निभाई । बिहार में भाजपा को तरक्की के शिखर पर ले जाने मैं उनकी रणनीति और कूटनीति हमेशा सटीक रही । बिहार सरकार में वे उपमुख्यमंत्री के तौर पर लंबे समय तक रहे । नीतीश कुमार और सुशील मोदी की राजनीतिक जोड़ी कमाल की रही । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का साथ छूटने के बाद सच कहे तो वे थोड़े अंदर से टूटे भी । लेकिन वो भाजपा के मजबूत सिपाही के तौर पर हमेशा पार्टी के लिए जी तोड़ मेहनत की ।

नभाजपा नेता इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन उनकी बहुत सारी यादें उन्हें हमेशा राजनीति के पन्नों में अमर रखेगी । इनके योगदान की चर्चा के बिना बिहार की राजनीति की बात पूरी नहीं हो सकती ।

आपको बता दें कि पटना के राजेंद्र नगर में इनका घर है । ईसाई धर्म में इन्होंने शादी की , खुद हिंदू समुदाय से है। इनकी शादी लव मैरिज हुई । बिहार की राजनीति में इनकी कमी कभी पूरी नहीं की जा सकेगी ।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , भाजपा नेता अमित शाह , जेपी नड्डा , गिरिराज सिंह , सम्राट चौधरी , रविशंकर प्रसाद, नंद किशोर यादव , मंगल पांडे के साथ साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद नेता लालू यादव , तेजस्वी यादव सही सभी पार्टी के नेताओं ने शोक व्यक्त किया है । और राजनीति में बड़ी क्षति बताई है ।

मौर्य न्यूज़ 18 परिवार की ओर से भी भाजपा नेता सुशील मोदी को श्रद्धांजलि ।

पहल : ये जन्मदिन नहीं एक संदेश है..!

एक नई पहल बदलाव की ओर….

खगड़िया , बिहार
कहते हैं कि खुशियां अपनों के संग ही मनाने से बेहतरीन होती हैं,और अपने वो जो दिन रात हमारे साथ हों। अब एक शिक्षक और छात्रों से ज्यादा अपनापन भला किस रिश्ते में होगा। इसलिए इस अपनेपन को एक खुशनुमा रंग देने के लिए शिक्षिका सह चर्चित कवियत्री स्वराक्षी स्वरा ने अपनी बिटिया प्रज्ञा पुष्पम का जन्मदिवस मध्य विद्यालय हनुमान नगर में शिक्षकों और बच्चों के साथ मनाया। एक ओर जहां आज पार्टियां रेस्टोरेंटो तक सीमित हो गया है,वहां इस पहल से एक नया अध्याय शुरू हुआ है। स्वराक्षी इस बारे में कहती हैं कि ग्रामीण इलाकों में रहने वाले बच्चे बुनियादी जरूरतों के अभाव में रहते हैं ।

ऐसे में केक कटना और खाना इनके भाग्य में नहीं। एक बार पढ़ाते समय बच्चों से उनके भोजन की रुचि के बारे में जानने के क्रम में लगभग सभी ने कहा था कि वो केक खाना चाहते हैं।
बस तभी सोच लिया था कि अब से बर्थ डे सेलिब्रेशन स्कूल में इन बच्चों के साथ ही मनाई जाएगी।
सभी बच्चे बेहद खुश थे। बच्चों को केक के साथ चॉकलेट भी दी गई। स्वराक्षी स्वरा को धन्यवाद इस पहल के लिए और प्रज्ञा पुष्पम को हार्दिक बधाई ।

स्वराक्षी स्वरा एक लेखिका

776 करोड़ घोटाला : Ex Ips officer बिहार से गिरफ्तार

Bihar News : 776 करोड़ घोटाले के आरोप में पूर्व Ips officer बिहार से गिरफ्तार, तीन महीने से फरार थे
Gopalganj, Bihar

बिहार के गोपालगंज में छत्तीसगढ़ की एसीबी टीम ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अरुणपति त्रिपाठी को गिरफ्तार किया है।

Ips officer जनवरी महीने से फरार चल रहे थे। छत्तीसगढ़ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बिहार पुलिस की मदद से गोपालगंज के भोरे थाना क्षेत्र के सिसई गांव में छापेमारी की। इसके बाद पूर्व आईपीएस अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया। गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

Maurya News18 Desk

BJP की 370 सीटें जितने के दावे पर प्रशांत किशोर का बड़ा बयान

बोले – देश का एक बड़ा वर्ग आशंकित है कि भाजपा और पीएम मोदी जीतने के बाद क्या बड़े फैसले लेंगे और उसका देश पर क्या असर होगा?

, Maurya News18

पटना: : जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने PTI को दिए इंटरव्यू में BJP पर बात करते हुए कहा कि BJP को अपने दम पर 370 सीटें नहीं आ सकती है, ये तो मैं आपको कह सकता हूं कि बीजेपी को अपने दम पर 370 सीटें नहीं आएगी। बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनेगी, हो सकता है कि 300 से ज्यादा सीट आ भी जाए। देश में 1 बहुत बड़ी आबादी है जिन्हें अब इस बात पर रुचि नहीं रह गई है कि BJP को 330 आएगा की 350 आएगा। बीजेपी के अपने कार्यकर्ता हैं जिन्हें मोटिवेट करने के लिए बीजेपी अपनी ताकत लगाई हुई है। देश में जो समान्य लोग हैं वो सोच रहे हैं कि बीजेपी इतनी बड़ी बढ़त लेकर आ रही है, इसके बाद क्या होगा? शायद वो ऐसा भी सोच रहे हैं कि देश में पहली बार आमूलचूल परिवर्तन आएगा। मोदी जी ने खुद भी कहा है कि बड़े परिवर्तन के लिए तैयार हो जाइए।

देश का प्रधानमंत्री जब सांसद में खड़ा होकर कह रहा है कि बड़े निर्णय के लिए तैयार हो जाओ, तो देश का हर वर्ग अपने-अपने तरीके से इस बात को ले रहा है। बीजेपी के जो समर्थक हैं वो कह रहे हैं कि देखना अब देश में मोदी राज आएगा। जो मोदी की नीतियों के पक्ष में नहीं हैं, उन्हें इस बात की चिंता हो रही है कि बड़े बदलाव क्या होंगे। देश में आपको कई जगह सुनने को मिलेगा कि देश के संविधान को बदल दिया जाएगा। कई लोग कह रहे हैं कि देश में लोकतंत्र बचेगा ही नहीं, मेरी समझ में आज लोग घर में इन्हीं सब बातों पर चर्चा कर रहे हैं। उनके लिए ये समझना जरूरी है कि जब BJP इतने बड़े मैंडेट के साथ तीसरी बार जीत कर आएगी तो उनके बिहेवियर क्या होंगे? सरकार को कैसे चलाएगी बड़ी घटना ये है कि नेहरू जी के बाद ये पहली बार हो रहा होगा। नेहरू तीसरी बार जीत कर आए थे, इसके बाद कोई नेता इस तरीके की बढ़त के साथ नहीं आया।

चित्रांकन प्रतियोगिता में डीएवी हेहल (DAV Hehal Ranchi) के विद्यार्थियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, हुए सम्मानित 

  • डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल (DAV Hehal Ranchi) के छात्र अनमोल भारत (कक्षा आठवीं) को मिला प्रथम पुरस्कार

रांची : जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर भक्ति वेदांता विद्या भवन गुरुकुल सिल्ली द्वारा अंतर विद्यालयी चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें राजधानी के सभी विद्यालयों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। जिसका परिणाम घोषित किया गया है। जिसमें डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल (DAV Hehal Ranchi) के छात्र अनमोल भारत (कक्षा आठवीं) को प्रथम एवं शशि शेखर (कक्षा नौवीं) एवं अविका मुखर्जी (कक्षा आठवीं) को संयुक्त रूप से द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।

विद्यालय के प्राचार्य एसके मिश्रा ने सभी विजयी प्रतिभगियों को ट्राफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही विजयी प्रतिभागियों एवं उनके मार्गदर्शक शिक्षकों, अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने सफलता का मार्ग बताते हुए पांच प्रकारों के महत्ता पर बल दिया। पहला प्रतिज्ञा, दूसरा पुरुषार्थ, तीसरा प्रार्थना, चौथा प्रतीक्षा एवं पांचवां प्राप्ति। उन्होंने गुरु-शिष्य की एकनिष्ठता को आवश्यक बताते हुए आदर्श ग्रंथ गीता के अठारहवें अध्याय के 78वें श्लोक को उद्धृत किया। बता दें कि प्रतियोगिता में आयोजक की ओर से डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल को विशेष सम्मान से सम्मानित भी किया गया।

सीयूजे (CUJ Ranchi) के छात्रों ने चीनी ड्रैगन डांस कर बटोरी तालियां…

सीयूजे (CUJ Ranchi) के सुदूर पूर्व भाषा विभाग में मिड आटम फेस्टिवल और चीनी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

रांची : सेंट्रल यूनिवर्सिटी आफ झारखंड (CUJ Ranchi) के सुदूर पूर्व भाषा विभाग में मिड ऑटम फेस्टिवल (Mid Autumn Festival) और चीनी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन भाषा संकाय के अधिष्ठाता प्रो. श्रेया भट्टाचार्य ने किया। इस अवसर पर चीनी भाषा पढ़ने वाले छात्रों ने चीनी संस्कृति से संबंधित अनेकों कार्यक्रम किए। विश्व प्रसिद्ध चीनी ड्रैगन डांस को लोगों ने काफी सराहना की और पूरा हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

ड्रैगन डांस के अलावे चीनी नाटक, चीनी गीत गायन, चीनी कविता पाठ, चीनी व्यंजनों का प्रदर्शन आदि दिलचस्प गतिविधियों की एक श्रृंखला का आयोजन किया गया। विभाग के समन्वयक शशि मिश्रा ने कहा कि मिड आटम फेस्टिवल का आयोजन किया गया एवं चीनी सांस्कृतिक कार्यक्रम सीयूजे का सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम है, जिसका लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं।

कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए 100 से भी ज्यादा छात्र छात्राओं ने एक सप्ताह तक लगातार अभ्यास किया और चीनी संस्कृति को एक जीवंत रूप में लोगों के सामने प्रदर्शित किया। सीयूजे के लगभग 600 छात्र छात्राओं ने इसमें अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। डीन, स्कूल आफ लैंग्वेजेज प्रो. श्रेया भट्टाचार्य के अलावे डा. सुचेता सेन चौधरी, डा. आरएन शर्मा, डा. अर्पणा राज, संदीप विश्वास, सुशांत कुमार, डा. कालसंग वांग्मो एवं अन्य विभाग के शिक्षक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

मणिपुर में शांति व सद्भावना के लिए एक्सएलआरआइ (XLRI) में हुआ गरबा

पीजीडीएम (जीएम) की सांस्कृतिक समिति की ओर से गरबा फॉर पीस (Garba for Peace) का आयोजन

जमशेदपुर : पूरा देश दुर्गोत्सव में लीन है। गरबा व डांडिया की धुन पर हर कोई थिरक रहा है। इसी बीच एक्सआरआइ (XLRI Jamshedpur) में अनोखे अंदाज में गरबा का आयोजन किया गया। पीजीडीएम (जीएम) की सांस्कृतिक समिति की ओर से गरबा फॉर पीस (Garba for Peace) का आयोजन किया गया। जिसमें एक्सएलआरआइ के विद्यार्थियों के साथ ही सभी शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान एक्सएलआरआइ (XLRI) के डीन एडमिन फा. डोनाल्ड डिसिल्वा ने कहा कि मणिपुर पिछले कई माह से हिंसा से जूझ रहा है। मेइतेई और कुकी के बीच जातीय हिंसा से मणिपुर का माहौल खराब है।

इस पर्व-त्योहार के अवसर पर देश व खासकर मणिपुर के लोगों के बीच आपसी सद्भावना व शांति को लेकर गरबा फॉर पीस का आयोजन किया गया। जिसके जरिये मणिपुर में शांति की पुनर्स्थापना की कामना की गई। कार्यक्रम के आयोजन में स्टूडेंट ऑफ द जनरल मैनेजमेंट प्रोग्राम, स्टूडेंट अफेयर्स कमेटी, फा. कुरुविला, फा. डोनाल्ड डिसिल्वा, स्टूडेंट अफेयर्स के एसोसिएट डीन डॉ परमज्योत सिंह, सांस्कृतिक कमेटी के सचिव कनुज कोहली समेत अन्य का अहम योगदान रहा।

वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का दूसरा बड़ा उलटफेर, नींदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को 38 रनों से दी शिकस्त

नीदरलैंड्स ने वर्ल्ड कप 2023 में बड़ा उलटफेर करते हुए खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही दक्षिण अफ्रीका की टीम को 38 रनों से मात दे दी

रांची : आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में एक और बड़ा उलटफेर मंगलवार को यानी 17 अक्टूबर को देखने को मिला है। मंगलवार को धर्मशाला के HPCA Stadium में नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को रौंद दिया। नीदरलैंड्स ने वर्ल्ड कप 2023 में बड़ा उलटफेर करते हुए खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही दक्षिण अफ्रीका की टीम को 38 रनों से मात दे दी। धर्मशाला के HPCA Stadium में मंगलवार को खेले गए वर्ल्ड कप मैच में नीदरलैंड्स ने इतिहास रच दिया। वर्ल्ड कप के वर्षा से प्रभावित इस मैच में नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 43 ओवर में 8 विकेट पर 245 रन बनाए और साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 246 रनों चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 42.4 ओवर में 207 रन पर ढेर हो गई। इससे पूर्व रविवार 15 अक्टूबर को अफगानिस्तान ने मौजूदा चैम्पियन इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर किया था।

नीदरलैंड ने खड़ा किया 245 रनों का स्कोर :
स्कॉट एडवर्ड्स की कप्तानी पारी की मदद से नीदरलैंड ने खराब शुरुआत से उबरकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप के वर्षा से प्रभावित मैच में 43 ओवर में 8 विकेट पर 245 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। वर्षा के कारण खेल देर से शुरू हुआ, जिससे मैच को 43 ओवर का कर दिया गया। बादल छाए हुए थे, ऐसे में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कैगिसो रबाडा, मार्को यानसेन और लुंगी एनगिडी ने अनुकूल परिस्थितियों का फायदा उठाकर नीदरलैंड का स्कोर 34वें ओवर में 7 विकेट पर 140 रन कर दिया। इन तीनों तेज गेंदबाजों ने दो-दो विकेट लिए।

दक्षिण अफ्रीका ने अंतिम 5 ओवर में 68 रन लुटाए :
दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज हालांकि अंतिम ओवरों में रन प्रवाह रोकने में नाकाम रहे। उन्होंने अंतिम 5 ओवर में 68 रन लुटाए। एडवर्ड्स ने 69 गेंदों पर नाबाद 78 रन बनाए जिसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल हैं। उनके बाद दूसरा सर्वोच्च स्कोर अतिरिक्त रन (32) का रहा। एडवर्ड्स को निचले क्रम के बल्लेबाजों से अच्छा सहयोग मिला। उन्होंने रीलोफ वान डर मर्व (19 गेंदों पर 29 रन) के साथ आठवें विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की। दसवें नंबर के बल्लेबाज आर्यन दत्त ने 9 गेंद पर नाबाद 23 रन का योगदान दिया।

DSPMU Ranchi : माइक्रोबायोलाजी साइंस एग्जीबिशन (Micro Biology Science Exhibition) में 150 विद्यार्थियों ने दिखाई सृजनशीलता…

डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी रांची (DSPMU Ranchi) में माइक्रोबायोलाजी सोसाइटी आफ इंडिया का हुआ एग्जीबिशन

रांची : डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी रांची (DSPMU Ranchi) के माइक्रोबायोलाजी तथा वनस्पति विज्ञान विभाग एवं माइक्रोबायोलाजी सोसाइटी आफ इंडिया के संयुक्त प्रयास से माइक्रोबायोलाजी साइंस एग्जीबिशन तथा रंगोली में विद्यार्थियों ने अपनी सृजनशीलता दिखाई। यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों के लगभग 150 विद्यार्थियों ने इस प्रदर्शनी एवं रंगोली प्रतियोगिता में उत्साह के साथ भाग लिया। विद्यार्थियों ने रंगोली के माध्यम से माइक्रोबायोलाजी के विविध आयामों से लोगों को परिचित कराया। इस अवसर पर विद्यार्थियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए डीएसपीएमयू (DSPMU Ranchi) के कुलपति प्रोफेसर डा. तपन कुमार शांडिल्य ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों की छिपी हुई प्रतिभा लोगों के समक्ष आती हैं। कहा कि यूनिवर्सिटी अपनी ओर से इस प्रकार के कार्यक्रमों के लिए हरसंभव सहयोग करेगी। कुलसचिव डा. नमिता सिंह ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों की विज्ञानी क्षमता का विकास होता है। 

सम्मानित हुए प्रतिभागी :
स्नातकोत्तर वर्ग में माडल प्रस्तुति में एमएससी माइक्रोबायालोजी के तृतीय सेमेस्टर की निधि सिंह, अर्चना कुमारी, जयशीला मरांडी और रिंकू कुजूर को माइक्रोबियल फ्यूल सेल के लिए प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। एमएससी पर्यावरण विभाग के द्वितीय सेमेस्टर के अभिषेक कुमार शर्मा, गिरीश मंडल और देव कुमार को प्लाउडीकल्चर के लिए द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। एमएससी वनस्पति विज्ञान विभाग के तृतीय सेमेस्टर के सरोज कुजूर, कलिंग कुमार सिंह और मंजिल आनंद कुजूर को प्रोडक्सन आफ बायो ईथानेल फ्रोम राइस स्ट्रा के लिए तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।स्नातक वर्ग में बीएससी माइक्रोबायोलाजी विभाग के तृतीय सेमेस्टर की सिफाली छाया, सौरव और पारुल को पालीपेपटाइड सिनथेसिस के लिए प्रथम पुरस्कार मिला। बीएससी माइक्रोबायोलाजी विभाग के तृतीय सेमेस्टर के शुभम कुमार, हर्ष और प्रियांशु को जीपीसीआर पीसीएल पाथवे के लिए द्वितीय पुरस्कार मिला। बीएससी माइक्रोबायोलाजी विभाग के तृतीय सेमेस्टर के अनूप कुमार महतो, प्रशांत कुमार और अजय कुमार को हिमोडायलिसिस के लिए तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।

रंगोली प्रतियोगिता में ईएलएल विभाग की सीमा मुंडा और इतिहास विभाग कि रिशु किस्पोटा को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। माइक्रोबायोलाजी विभाग के राहुल कुमार और पप्पू कुमार को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। वाणिज्य विभाग की राखी शर्मा और अंग्रेजी विभाग अंग्रेजी विभाग की अंकिता शर्मा को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। नागपुरी विभाग की दीप्ति सिंह और इतिहास विभाग की प्रतिमा कुमारी को चतुर्थ पुरस्कार मिला।

इनका रहा सहयोग :
प्रतियोगिता की निर्णायक मंडली में वनस्पति विज्ञान विभाग के सेवानिवृत्त शिक्षक डा. राजेश कुमार झा एवं विभागीय शिक्षिका डा. गीतांजलि सिंह ने किया। कार्यक्रम का समन्वयन विभागीय शिक्षिकाओं डा. शालिनी लाल एवं गीतांजलि सिंह ने किया। कार्यक्रम के आयोजन में श्वेता तिग्गा, सुकन्या हैम्ब्रम, डा. वंदना, डा. अमित गौतम और शिवानी की सक्रिय भूमिका रही।

BAU Ranchi : औषधीय पौधों के व्यावसायिक उत्पादन की दिशा में बीएयू का कार्य देश में सर्वोत्तम

झारखंड में औषधीय पौधों के व्यावसायिक उत्पादन की व्यापक संभावनाएं : डा. मनीष दास

रांची : झारखंड में औषधीय एवं सुगंधित पौधों के व्यावसायिक उत्पादन की व्यापक संभावनाएं हैं। समृद्ध जैव विविधता के कारण इस राज्य में हजारों ऐसी उपयोगी पादप प्रजातियां उपलब्ध हैं जिनकी विज्ञानी ढंग से व्यावसायिक खेती, प्रसंस्करण और विपणन का कार्य किया जा सकता है। उक्त विचार आइसीएआर (ICAR) के औषधीय एवं सगंधीय पादप अनुसंधान निदेशालय, आणंद (गुजरात) के निदेशक एवं परियोजना समन्वयक डा. मनीष दास ने व्यक्त किए।

डा. दास आइसीएआर के सहयोग से बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी रांची (Birsa Agriculture University Ranchi) में चल रही औषधीय एवं सगंधीय पौधों संबंधी अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना की प्रगति की मानिटरिंग (Monitoring) के लिए दो दिवसीय दौरे पर रांची आए थे। उन्होंने कहा कि औषधीय और व्यावसायिक रूप से महत्वपूर्ण एलोवेरा, गिलोय, सर्पगंधा, पिपली, अश्वगंधा और शतावरी जैसी 10-12 फसलों पर बीएयू को अपना शोध प्रयास केंद्रित करना चाहिए। ताकि इन फसलों को व्यवसायिक स्तर पर बढ़ावा देने के योजनाबद्ध प्रयास हो सके। कहा कि यह परियोजना देश के 26 कृषि युनिवर्सिटी और शोध संस्थानों में चल रही है लेकिन बीएयू केंद्र पर हो रहा काम देश के सर्वोत्तम केंद्रों में से एक है। परियोजना के प्रधान अन्वेषक डा. कौशल कुमार ने औषधीय पौधों के संरक्षण, प्रयोग, प्रोसेसिंग और मार्केट से लिंक करने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किया है इसलिए मानिटरिंग टीम यहां के कार्यों से बहुत संतुष्ट है। 

यूनिवर्सिटी की पहचान के रूप में उभर सकता है केंद्र :
बीएयू में नवस्थापित गिलोय प्रसंस्करण एवं अनुसंधान केंद्र भविष्य में युनिवर्सिटी की पहचान के रूप में उभर सकता है।
मानिटरिंग टीम ने औषधीय पौधों की खड़ी फसल, गिलोय के प्रायोगिक प्रक्षेत्र, गिलोय प्रसंस्करण केंद्र तथा एथनोमेडिसिनल प्लांट जर्म प्लाज्म बैंक का भ्रमण किया तथा बेहतरी के लिए आवश्यक सुझाव दिए। इस विषय पर बीएयू के अनुसंधान निदेशक डा. पीके सिंह से भी चर्चा की। टीम में निदेशालय के प्रधान विज्ञानी डा. पीएल शरण, विज्ञानी डा. अकुला चिनापौलैया रेड्डी, डा. गणेश एन. खड़के तथा मनीष कुमार मित्तल भी शामिल थे।

CMPDI के 120 कर्मियों ने लिया फिट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम रन 4.0 में हिस्सा…

सीएमपीडीआइ (CMPDI Ranchi) में फिट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम दौड़ (Fit India Freedom Run) का आयोजन

रांची : सीएमपीडीआइ (मुख्यालय) में फिट इंडिया मिशन के तहत 3 किमी फिट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम रन 4.0 (Fit India Freedom Run 4.0) का आयोजन किया गया। इस रन में संस्थान के 120 कर्मियों ने भाग लिया। सीएमपीडीआइ (CMPDI) के निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी) अजय कुमार ने दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक (तकनीकी/आरडीएंडटी) अच्युत घटक, मुख्य सतर्कता अधिकारी सुमित कुमार सिन्हा के अलावे महाप्रबंधक व विभागाध्यक्ष की उपस्थिति रही। स्वस्थ जीवन शैली में स्वच्छता के महत्व को ध्यान में रखते हुए फिट इंडिया फ्रीडम रन (Fit India Freedom Run) इस वर्ष स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत थीम के साथ फिट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम रन 4.0 के रूप में आयोजित किया जाएगा। यह एक महीने तक चलने वाला अभियान है जो 1 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 31 अक्टूबर को यूनिटी रन के साथ समाप्त होगा।

इस अभियान का उद्देश्य फिटनेस को प्रोत्साहित करना और हम सभी को मोटापा, आलस्य, तनाव, चिंता आदि जैसी बीमारियों से मुक्ति दिलाने में मदद करना है। फिट इंडिया मिशन 2019 में लांच किया गया था, जिसमें फिटनेस को हमारे दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाने, व्यवहार में बदलाव लाने और शारीरिक रूप से अधिक सक्रिय जीवनशैली की ओर बढ़ने और फिटनेस पर जागरूकता को बढ़ावा देने की परिकल्पना की गई है।

इंटर डीपीएस डांस फेस्टिवल नृत्यांजलि 2023 में डीपीएस रांची (DPS Ranchi) बना नेशनल चैंपियन…

फेस्टिवल (Festival) में देश के अलग अलग राज्यों से 141 दिल्ली पब्लिक स्कूलों ने राष्ट्रीय ट्राफी के लिए प्रतिस्पर्धा की

रांची : दिल्ली पब्लिक स्कूल सोसाइटी नई दिल्ली द्वारा आयोजित नृत्यांजलि 2023 इंटर डीपीएस डांस फेस्टिवल (Inter DPS Dance Festival) में डीपीएस रांची (DPS Ranchi) की डांस टीम ने बाजी मारी है। डांस टीम (तिस्या राय, यशभानु, प्रकृति सरगम, आकृति मयंक, अर्पिता सिंह और अरुणिमा झा) अद्भुत नृत्य कौशल का प्रदर्शन करते हुए नेशनल चैंपियन बनकर उभरी। इस प्रतियोगिता का आयोजन डीपीएस, एल्डिको, लखनऊ में किया गया था। इस फेस्टिवल में देश के अलग अलग राज्यों से 141 दिल्ली पब्लिक स्कूलों ने राष्ट्रीय ट्राफी के लिए प्रतिस्पर्धा की। 141 स्कूलों में से 20 विद्यालयों का चयन फाइनल राउंड में हुआ था। पंचतत्व की थीम पर केंद्रित डीपीएस रांची की टीम ने एक शानदार प्रदर्शन प्रस्तुति दी, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया।

इस अवसर पर डीपीएस रांची के प्राचार्य डा. राम सिंह ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धियों पर बधाई दी। कहा कि हमारे छात्रों ने नृत्य के क्षेत्र में असाधारण समर्पण और प्रतिभा दिखाई है। यह जीत न केवल उनकी कड़ी मेहनत को दर्शाती है बल्कि विद्यार्थियों के समग्र विकास करने में स्कूल की प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है।

माता चौक न्यू सिपाही टोला (New Sipahi Tola) के मां दुर्गा मंदिर में खीर का भोग लगाने की है परंपरा…

संगमरमर की मूर्ति की स्थापना के बावजूद, मिट्टी की मूरत बनकर ही होती है मां दुर्गा की महापूजा

पूर्णिया : दुर्गा पूजा (Durga Puja) के अवसर पर यूं तो हर तरफ उल्लास का माहौल होता है। सभी मंदिर व पूजा पंडाल में भक्तों का तांता लगा रहता है। ऐसा ही एक आस्था का केंद्र है पूर्णिया के माता चौक न्यू सिपाही टोला स्थित दुर्गा मंदिर…जिसकी स्थापना वर्ष 2002 में हुई। संपूर्ण परिवेश में मां के इस मंदिर के प्रति सबों में अगाध आस्था है। फलस्वरूप प्रतिदिन भक्तों का तांता तो यहां लगा ही रहता है लेकिन शरदीय नवरात्रि के अवसर पर यहां का अनुष्ठान कुछ अलग ही समां बांधता है। स्थानीय लोगों के बीच यहां की महिमा देखते बनती है। मंदिर में संगमरमर की प्रतिमा स्थापित है, जिसकी प्राण प्रतिष्ठा भी हो चुकी है। लेकिन दुर्गा पूजा के अवसर पर यहां मां दुर्गा की छोटी सी मिट्टी की प्रतिमा अलग से गढ़ी जाती है, जिसे दस दिनों के पूजा अनुष्ठान के बाद विसर्जित कर दिया जाता है। लोगों के बीच ऐसी मान्यता है कि इन दस दिनों में यहां मांगी गई कोई भी मुराद खाली नहीं जाती है।

पूजा अनुष्ठान को संपन्न करने के लिए इस मंदिर के पूजा आयोजन समिति के सभी अधिकारी समर्पित भाव से पूजा के महीनों पहले से ही जूटे रहते हैं और अपना भरपूर योगदान देते हैं। साथ ही समाज के हर वर्ग इस पूजा अनुष्ठान के साथ भावनात्मक रूप से जुड़कर अनुष्ठान को संपन्न करते हैं। विगत 14 वर्षों से लगातार इस पूजा समिति के अध्यक्ष के रूप में सक्रिय अशोक कुमार सिंह बताते हैं कि आयोजन समिति के सचिव रघुनंदन यादव और संयुक्त सचिव जय हिंद सिंह तथा समिति पूजा समिति के अन्य सभी सदस्य मां की प्रतिमा के विसर्जन के साथ ही मां के आगमन की प्रतीक्षा में लीन हो जाते हैं। दस दिनों तक चलने वाले मां दुर्गा के इस पूजा अनुष्ठान में समाज के हर वर्ग का जुड़ाव कायम रहता है। विसर्जन के अवसर पर दूर-दूर से लोग मां का आशीर्वाद लेने आते हैं और मां की प्रतिमा का निरंजन करने के लिए मंदिर से नदी के तट तक चलकर जाते हैं, मां को भवानी विदाई देते हैं।

हर बार यही कोशिश होती है कि अनुष्ठान को बेहतर से बेहतर रूप में संपन्न कर सके। वैसे तो इस दूर्गा मंदिर में भव्य मंदिर में मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा स्थाई रूप से स्थापित है। लेकिन पूजा के समय तत्काल गढ़ी मिट्टी की मूर्ति पर ही पूजा संपन्न होता है। इस बार भी हर बार की तरह भक्तों के दर्शन, पूजन और प्रसाद की पूरी व्यवस्था है। महा अष्टमी के दिन यहां विशेष रूप से खीर का भोग लगाया जाता है, जो आने वाले सभी भक्तों को प्रसाद के रूप में वितरित किया जाता है। नवमी पूजा के दिन खिचड़ी महाभोग का आयोजन विराट पैमाने पर किया जाना है। इस बार भी हम सभी भक्तजन मिलकर मां दुर्गा की इस महा पूजा को सफल आयोजन के रूप में संपन्न करेंगे।

Ranchi University में है नियमित शिक्षकों का टोटा, शोध कार्य हो रहे प्रभावित…

सभी अहर्ताएं पूरी करने के बाद भी शोधार्थियों को न तो गाइड और न ही अन्य सुविधाएं ही मिल पाती हैं, पीजी विभागों में कुल 210 नियमित शिक्षकों की तुलना में सिर्फ 140 शिक्षक ही नियमित रुप से सेवा दे रहे हैं

रांची : एक ओर जहां रांची यूनिवर्सिटी (Ranchi University) और डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी (DSPMU) ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP 2020) को लागू करने की दिशा में कई कदम उठाए हैं। वहीं दूसरी ओर इन शैक्षणिक संस्थानों से पीएचडी डिग्री (PHD Degree) हासिल करने वाले शोधार्थियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। सभी अहर्ताओं को पूरी करने के बाद भी शोधार्थियों को न तो गाइड (Guide) और न ही अन्य सुविधाएं ही मिल पाती हैं। जबकि यूजीसी के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार एक असिस्टेंट प्रोफेसर एक साथ चार पीएचडी, एक एसोसिएट प्रोफेसर एक साथ छह और एक प्रोफेसर एक साथ आठ पीएचडी करा सकता है। जबकि आरयू के विभिन्न पीजी डिपार्टमेंट (PG Department) में नियमित शिक्षकों की संख्या आवंटित पद से कम है। पीजी विभागों में कुल 210 नियमित शिक्षकों की तुलना में सिर्फ 140 शिक्षक ही नियमित रुप से सेवा दे रहे हैं। बाकी शिक्षकों की नियुक्ति अब तक नहीं हो पाई है। बता दें कि प्रतिवर्ष सिर्फ आरयू (RU) से औसतन 200 शोधार्थियों को डिग्री मिल रही हैं जबकि 300 से अधिक शोधार्थी अपना रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। इन आंकड़ों को देखकर सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि शोधार्थी व गाइड की संख्या का अनुपात क्या है। युनिवर्सिटी सुपरवाइजरी वर्क के लिए विभिन्न अंगीभूत कालेजों के प्रोफेसरों की मदद लेती है। आरयू में पीएचडी (PHD) एडमिशन के लिए कुल 30 विषयों में 1254 सीटें आवंटित हैं। इन 30 विषयों में से कई विषयों में एक भी सीट खाली नहीं रहती है और कुछ विषयों में तो सीटों की संख्या 100 से भी ज्यादा है।

पिछले वर्ष भी हुई थी परेशानी : 
आरयू (Ranchi University) ने सभी विषयों में रिक्तियों के आधार पर प्रवेश परीक्षा आयोजित करने की योजना बनाई है। शोध कर्ताओं का मार्गदर्शन करने के लिए योग्य शिक्षक भी तैनात किए जा रहे हैं। लेकिन पूर्व में आरयू बिना किसी ठोस योजना के पीएचडी एंट्रेंस आयोजित करती थी। प्रवेश परीक्षा में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले सभी उम्मीदवारों को पीएचडी के लिए योग्य घोषित किया गया। जिसके परिणामस्वरूप पांच साल पहले आयोजित अंतिम प्रवेश परीक्षा तक बड़ी संख्या में उम्मीदवारों का चयन हुआ। चूंकि अभ्यर्थियों की संख्या अधिक थी इसलिए उनमें से कई को अपने शोध के लिए गाइड नहीं मिल सका। आरयू ने पीएचडी के लिए यूनिवर्सिटी शिक्षकों के लिए पीएचडी कराने के लिए एक कोटा तय कर दिया। यूजीसी के दिशा निर्देशों के अनुसार एक असिस्टेंट प्रोफेसर एक साथ चार पीएचडी, एक एसोसिएट प्रोफेसर एक साथ छह और एक प्रोफेसर एक साथ आठ पीएचडी करा सकता है।

आरयू (Ranchi University) में ये हैं विषयवार सीटें :
पीएचडी (PHD) में विषयवार सीटें, मानवविज्ञान 29, वनस्पति विज्ञान 185, बंगाली 6, रसायन विज्ञान 66, वाणिज्य 49, अंग्रेजी 104, अर्थशास्त्र 110, भूविज्ञान 37, भूगोल 77, हिंदी 137, इतिहास 116, गृह विज्ञान 85, गणित 15, राजनीति विज्ञान 14, दर्शन 36, मनोविज्ञान 41, भौतिकी 14, समाजशास्त्र 59, प्राणी शास्त्र 31, उर्दू 14 समेत टीआरएल के अन्य विषयों में भी सीटें आवंटित हैं।

ये है डीएसपीएमयू (DSPMU Ranchi) की स्थिति :
डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी युनिवर्सिटी रांची में सामान्य वर्ग के शोधार्थियों के लिए 55 प्रतिशत, एससी-एसटी कैटेगरी के
विद्यार्थियों को 50 प्रतिशत अंक पीएचडी एंट्रेंस टेस्ट में शामिल होने के लिए निर्धारित किया गया है। पीएचडी कोर्स में एंथ्रोपोलाजी के लिए 11, अंग्रेजी 5, भूगोल 2, हिंदी 2, फिलासफी 0, पालिटिकल साइंस 4, साइकोलाजी 4, संस्कृत 8, पीआरएल 5, बाटनी 24, केमिस्ट्री 6, मैथमेटिक्स 4, फिजिक्स 6, जूलाजी 8, उर्दू 5, इतिहास 4, सेल्फ फाइनेंसिंग वोकेशनल कोर्स के एमसीए के लिए 3 और एनवायरमेंटल साइंस के लिए 3 सीटें आवंटित हैं।

NEP 2020 : Principal’s Conference का आयोजन, पटना रीजन के 200 CBSE स्कूलों के प्राचार्यों ने लिया हिस्सा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा दिल्ली पब्लिक स्कूल रांची (DPS Ranchi) में एनईपी 2020 विषय पर प्राचार्य सम्मलेन का हुआ आयोजन 

रांची : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली (CBSE) द्वारा प्राचार्यों को सशक्त बनाने और उन्हें एनईपी 2020 (NEP 2020) पर स्पष्ट एवं महत्वपूर्ण सूचनाओं को साझा करने के उद्देश्य से दिल्ली पब्लिक स्कूल रांची में रिजनल लेवल प्राचार्य सम्मलेन का आयोजन किया गया। सम्मलेन में मुख्य वक्ताओं के रूप में प्राचार्यों से एनईपी 2020 इनीशिएटिव एंड रिफार्म्स विषय पर विचार विमर्श किया। मुख्य अतिथि के रूप में के. रवि कुमार, सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार एवं किरण कुमारी पासी, राज्य परियोजना निदेशक, झारखंड शिक्षा परीयोजना परिषद् उपस्थित रहे। सम्मेलन में जयंत कुमार मिश्रा, एडमिनिस्ट्रेटिव अफसर जेईपीसी भी उपस्थित रहे। सत्र में पटना रीजन (झारखंड एवं बिहार) के विभिन्न सीबीएसई स्कूलों के 200 से अधिक प्राचार्यों ने भाग लिया। सम्मलेन में झारखंड राज्य के सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस के प्राचार्य भी शामिल हुए एवं एनईपी में अपनाए जा रहे महत्वपूर्ण रुझानों से अवगत हुए।

सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य एनईपी 2020 (NEP 2020) के प्रमुख उद्देश्यों और सिद्धांतों में व्यापक अंतर्दृष्टि प्रदान करना, शिक्षकों, स्कूलों और छात्रों के लिए एनईपी 2020 के निहितार्थों पर चर्चा की सुविधा प्रदान करना एवं शिक्षकों के लिए शिक्षण प्रथाओं को संरेखित करने पर विचार साझा किया गया। प्रतिभागियों को उनकी शिक्षण पद्धतियों में एनईपी 2020 (NEP 2020) सिद्धांतों को एकीकृत करने और इस नीति के बारे में प्रतिभागियों को पूर्ण जानकारी भी दी गई। 

ये रहे मुख्य वक्ता :
प्रमुख वक्ताओं में डा. प्रज्ञा एम सिंह, डायरेक्टर (एकडेमिक अससेमेंट) सीबीएसई, अंजली छाबड़ा, ज्वाइंट सेक्रेटरी, (एकडेमिक अससेमेंट) सीबीएसई, अल हिलाल अहमद, डा. संदीप जैन, आरपी सिंह, अरविंद कुमार मिश्रा, डा. अविनव कुमार शामिल रहे। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गान के साथ हुई। जिसके बाद गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया। छात्र छात्राओं के द्वारा समूह नृत्य प्रस्तुत किए गए। जिसने सभा में उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया।

इन्होंने ये कहा :

  • डीपीएस रांची (DPS Ranchi) के प्राचार्य डा. राम सिंह ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते आशा व्यक्त कि यह सम्मेलन सह कार्यशाला स्कूलों में एनईपी के उचित कार्यान्वयन में प्राचार्यों का मार्गदर्शन करेगी। सम्मेलन से देश के शिक्षा क्षेत्र में चल रही परिवर्तनकारी जानकारियां प्राप्त होंगी। सम्मलेन के दौरान आयोजित चर्चाएं शिक्षकों और छात्रों के लिए भविष्य का रास्ता तय करेंगी। 
  • मुख्य अतिथि किरण कुमारी पासी ने कहा सीबीएसई (CBSE) द्वारा आयोजित प्राचार्य सम्मेलन, शिक्षकों के लिए देश की राष्ट्रीय शिक्षा नीति की प्रमुख पहलों को समझने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है। सम्मलेन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के समग्र विकास को बढ़ावा देना, मूल्यांकन विधियों को बढ़ाना और छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रौद्योगिकी को अपनाकर शिक्षा प्रणाली में सकारात्मक बदलाव लाना है।
  • मुख्य अतिथि के. रवि कुमार ने सभी प्राचार्यों से निवेदन किया कि वे एक-दूसरे का हमेशा मार्गदर्शन करें ताकि झारखंड राज्य की शिक्षा प्रणाली को सकारात्मक तरीके से बदला जा सके। कहा कि एनईपी 2020 (NEP 2020) देश की शिक्षा में सकारात्मक बदलाव ला सकती है एवं विद्यार्थियों की उज्जवल भविष्य की परिकल्पना भी इस नीति से पूरी हो सकती है। यह विद्यालयों के प्राचार्यों की जिम्मेदारी है कि देश के भविष्य को उज्जवल बनाने में अपना योगदान दें। 
  • ज्वाइंट सेक्रेटरी (एकेडेमिक्स) सीबीएसई अल हिलाल अहमद ने कहा एक से अधिक भाषा सीखने से मस्तिष्क के कार्यों, जैसे स्मृति, ध्यान, समस्या समाधान और रचनात्मकता को बढ़ावा मिल सकता है। यह मेटालिंग्विस्टिक अवेयरनेस में भी सुधार करता है, जो भाषा संरचनाओं एवं नियमों पर गंभीरता से मनन करने और कुशलतापूर्वक उनका उपयोग कर सकने की क्षमता है। विभिन्न भाषाओं को सीखने की प्रक्रिया में छात्र विभिन्न संस्कृतियों, दृष्टिकोणों और मूल्यों से परिचित हो सकते हैं। 
  • स्टेट प्रोजेक्ट अफसर, डिपार्टमेंट आफ स्टेट एजुकेशन एंड लिटरेसी, झारखंड डा. अविनव कुमार ने कहा राज्य के माडल स्कूलों के लिए एक प्रभावी पारिस्थितिकी तंत्र बनाने और बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कार्यशालाओं की एक श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है। प्रधानाध्यापकों व्यापक प्रशिक्षण की रूपरेखा के तहत स्कूल के लिए बेहतर विजन विकसित किया जा रहा है एवं स्कूल में शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार भी किया जा रहा है।
  • ज्वाइंट सेक्रेटरी (ट्रेनिंग) सीबीएसई डा. संदीप जैन ने कहा कि सीबीएसई के द्वारा स्कूलों के प्राचार्यों को ट्रेनिंग दी जा रही है। जिसमें उन्हें अपने अपने स्कूलों के बच्चों को जागरूक करने के बारे में बताया जाएगा। प्राचार्यों को प्रशिक्षण देने के बाद वे सभी अपने-अपने स्कूलों के शिक्षकों को ट्रेनिंग दे सकेंगे कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्या चरण हैं और उसे पूर्ण रूप से विद्यार्थियों के लिए लाभदायक कैसा बनाया जा सके।

धार्मिक कार्यक्रमों से क्षेत्र में सुख शांति, समृद्धि और भक्ति का बनता है माहौल

एक दूसरे से मिलने का अवसर प्राप्त होता है : ममता

रामगढ़ : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी के जैसे ही हर बेटा को अपने बाप का आज्ञाकारी होना चाहिए। रामगढ़ जिला के गोला प्रखंड के महादेव मंडा प्रांगण में कई दिनों से चल रहे रामलीला (नाटकीय कथा एवं झांकी) कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक ममता देवी शामिल हुई। सबसे पहले मुख्य अतिथि ममता देवी ने पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी को माला पहनकर एवं आरती कर आशीर्वाद प्राप्त की। साथ ही क्षेत्र के सुख शांति एवं समृद्धि की कामना की। रामलीला कार्यक्रम में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम माता सीता सीता और लक्ष्मण के बारे में नाटकीय कथा एवं झांकी के माध्यम से बताया गया।

पूर्व विधायक ने उपस्थित भक्त जनों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी लोग मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जैसे अपने पिता के प्रति आज्ञाकारी पुत्र माता सीता जैसी अपने पति भगवान श्री राम के प्रति प्रेम लक्ष्मण जैसे अपने भाई और माता समान भाभी के प्रति प्रेम और आज्ञाकारी बनने का प्रयत्न करें। साथ ही पूर्व विधायक ममता देवी ने कहा कि इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम होने से क्षेत्र में सुख शांति एवं भक्ति का माहौल होता है। साथ ही एक दूसरे को आपस में मिलने जुलने का भी अवसर प्राप्त होता है।

कार्यक्रम में आए आचार्य एवं नाटक कार्यक्रम कर रहे कलाकारों के प्रति आभार व्यक्त किया। मौके पर समाजसेवी सुनील कुशवाहा, पंचायत समिति सदस्य विकास कुशवाहा, मुकेश कुशवाहा, सूरज प्रसाद, बीस सूत्रीय सदस्य गौरीशंकर महतो, महेंद्र रंजन, बिनोद प्रसाद, जगत कुशवाहा, सन्नी दांगी, चितरंजन महतो, प्रकाश गोस्वामी, यशोदा देवी, गंगोत्री देवी सहित कई गणमान्य एवं सैकड़ो भक्त जन उपस्थित थे।

BIT Mesra : वास्तुकला एवं योजना विभाग का लोकार्पण कार्यक्रम 14 व 15 अक्टूबर को

लोकर्पण को विभाग की 30वीं वर्षगांठ के जश्न अर्कोत्सव 23 के अग्रगामी कार्यक्रम के रूप में आयोजित किया जा रहा है

रांची : बीआइटी मेसरा (BIT Mesra) में भारतीय वास्तुकला संस्थान झारखंड चैप्टर के सहयोग से वास्तुकला एवं योजना विभाग द्वारा 14 और 15 अक्टूबर को लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। लोकर्पण को विभाग की 30वीं वर्षगांठ के जश्न अर्कोत्सव 23 के अग्रगामी कार्यक्रम के रूप में आयोजित किया जा रहा है। इसमें छात्रों को वास्तुकला क्षेत्र में काम करने के लिए परामर्श एवं अनुभव प्रदान करने की पहल के रूप में आयोजित विभिन्न अतिथि व्याख्यान और कार्यशालाएं शामिल होंगी। मुख्य वक्ताओं में भूमिपुत्र आर्किटेक्चर, बैंगलुरु के संस्थापक प्राचार्य वास्तुविद् आलोक चंद्र शेट्टी हैं, उन्हें फोर्ब्स एशिया 30 में भी शामिल किया गया है। अगली मुख्य वक्ता एडिफिस कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र की निदेशक और प्रमुख वास्तुविद् शेआन सिक्टा सेनगुप्ता हैं।

सभी मुख्य वक्ता संस्थान के छात्रों के साथ अपनी यात्रा और कुछ प्रमुख परियोजनाओं को साझा करेंगे। ताकि वे अपनी स्वयं की डिजाइन प्रक्रिया और दर्शन को समझ सके। एक्सिस आर्किटेक्ट्स एवं अर्बन प्लानर्स के वास्तुविद् संदीप झा और उनकी टीम ईंट चिनाई कार्यशाला के माध्यम से छात्रों का मार्गदर्शन करेगी। आइआइए झारखंड चैप्टर के वास्तुविद् और संस्थान के स्नातक छात्रों के बीच एक संवादात्मक सत्र आयोजित किया जाएगा। कार्यशालाओं और व्याख्यानों में वास्तुकला और योजना विभाग के सभी बैचों के छात्र और आइआइए झारखंड चैप्टर के वास्तुविद् भाग लेंगे।

ध्यान (Meditation) योग से सभी पापों का होता है नाश…

नर तन की उपादेयता प्रभु भजन के साथ साथ समाजसेवा में है, पक्ष ध्यान साधना शिविर के 12वां दिन ध्यान साधना की दी गई जानकारी

रांची : रांची जिला संतमत सत्संग समिति के द्वारा महर्षि मेंही आश्रम (Maharshi menhi ashram) चुटिया में चल रहे पक्ष ध्यान साधना शिविर में प्रवचनकर्ताओं ने मानव शरीर की उपादेयता की जानकारी दी। महर्षि मेंही आश्रम चुटिया के मुख्य स्वामी पूज्य निर्मलानंद जी महाराज ने कहा कि मानव तन की उपादेयता प्रभु भजन में है। इस शरीर में स्वर्ग, नरक और मोक्ष में जाने का मार्ग है। गुरु युक्ति से साधन कर साधक मोक्ष को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ध्यान योग से सभी पापों का नाश होता है। परमात्मा की सृष्टि में मानव तन सबोत्कृष्ट है। इसको प्राप्त कर हम सबों को परमात्मा की भक्ति करने के साथ-साथ अपने माता-पिता, समाज व देश की सेवा अवश्य करनी चाहिए। जहां तक बन पड़े दीन-हीन व्यक्तियों की सहायता करना मानव-मात्र का परम कर्तव्य होना चाहिए। हमारे संत सद्गुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज का भी उद्घोष है कि यही मानुष देह समैया में करू परमेश्वर में प्यार…। उन्होंने कहा कि संसार के प्राय: सभी धर्मों में ध्यान की अलग  अलग पद्धति है। वैदिक धर्मावलंबी इसे ध्यान, इस्लाम धर्मावलंबी इसे मराकवाह और ईसाई धर्म वाले इसे मेडिटेशन कहते हैं।

मन को वश में करने के लिए ईश्वरवाचक नाम का जप एवं जाप से संबंधित रुप का ध्यान किया जाता है। स्थूल से सूक्ष्म में प्रवेश करने के लिए बिंदू ध्यान और शब्द साधना की आवश्यकता होती है। संत सद्गुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज ने इसी को मानस जप, मानस ध्यान, दृष्टि योग और नादानुसंधान कहते हैं। ध्यान में सफलता के लिए गुरुकृपा, लगन और दृढ़ अभ्यास की आवश्यकता होती है। वहीं दूसरी ओर देवभूमि ऋषिकेश से आए स्वामी पूज्य गंगाधर जी महाराज ने सत्संग में उपस्थित श्रद्धालुओं से कहा कि मानव शरीर को पाने के लिए देवता भी लालायित रहते हैं।

मानव तन प्राप्त कर प्रभु का भजन करना चाहिए। इस शरीर में सभी देवता, सभी तीर्थ व सभी विद्याएं विद्यमान हैं। मानव तन प्राप्त कर हमें इसे सिर्फ विषयों में नहीं लगाना चाहिए वरन् निर्विषय तत्व को प्राप्त करने का प्रयत्न करना चाहिए। भगवान श्रीराम ने भी अपनी प्रजा को यही उपदेश दिया था। उन्होंने कहा कि मन पर विजय प्राप्त होने से सभी इंद्रियों पर काबू पाया जा सकता है। ध्यान योग के अतिरिक्त इस संसार में पाप को नाश करने वाला कोई दूसरा विकल्प नहीं है।

उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ :
15 दिवसीय साधना शिविर में पूरे झारखंड समेत बिहार से आए श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर करीब 60 साधक पिछले 15 दिनों से ध्यानाभ्यास कर रहे हैं। साथ ही सैंकड़ों श्रद्धालु सत्संग का लाभ ले रहे हैं। अब यह शिविर समापन की ओर है अतः समिति सभी श्रद्धालुओं से आग्रह करती है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आश्रम पहुंचकर सत्संग का लाभ उठाएं एवं पुण्य के भागी बनें। स्वामी निर्मलानंद जी महाराज ने कहा कि समाज के युवाओं को ऐसे साधना शिविर का लाभ उठाना चाहिए। साधना शिविर में उन्हें इस बात की जानकारी मिलेगी कि अपने मन मस्तिष्क को कैसे नियंत्रित रखें। यह साधना उनके पठन पाठन के लिए भी उपयोगी
साबित होगी।

BAU Ranchi : UG पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं में अबकी बार बेटियों ने मारी बाजी

कृषि संकाय के बीएससी (Agriculture) आनर्स परीक्षा में सर्वाधिक ओवरआल ग्रेड प्वाइंट एवरेज 8.863 के साथ कृषि महाविद्यालय गढ़वा की छात्रा समीक्षा कुमारी पहले स्थान पर रहीं

रांची : बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी रांची (BAU Ranchi) के विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं में अबकी बार बेटियों का जलवा रहा। कृषि संकाय के बीएससी (Agriculture) आनर्स परीक्षा में सर्वाधिक ओवरआल ग्रेड प्वाइंट एवरेज 8.863 के साथ कृषि महाविद्यालय गढ़वा की छात्रा समीक्षा कुमारी पहले स्थान पर रहीं। तिलका मांझी कृषि महाविद्यालय गोड्डा की श्रुति भारद्वाज 8.844 ओजीपीए के साथ द्वितीय स्थान और कृषि महाविद्यालय गढ़वा की ही सुनिधि 8.752 ओजीपीए प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहीं। सभी विषयों में लड़कियां टापर रही। देवघर, गोड्डा, गढ़वा और रांची स्थित कृषि संकाय के चार महाविद्यालयों में बीएससी (कृषि) आनर्स की कुल 230 स्वीकृत सीटें हैं। कुछ सीटें खाली रह जाने के कारण कुल 203 छात्र छात्राओं ने कृषि स्नातक की परीक्षा पास की। इसी प्रकार कांके रांची स्थित कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय की बीटेक (कृषि अभियंत्रण) परीक्षा में भी प्रथम तीनों स्थान पर लड़कियां रहीं। कोमल सिन्हा सर्वाधिक 8.923 ओजीपीए प्राप्त कर टापर बनीं जबकि रूपाली गुप्ता ओजीपीए 8.852 द्वितीय और सपना सोनी ओजीपीए 8.833 तृतीय स्थान पर रहीं। बीटेक (कृषि अभियंत्रण) में स्वीकृत सीटें 40 हैं। खूंटपानी, पश्चिमी सिंहभूम स्थित बागवानी महाविद्यालय में संचालित बीएससी (बागवानी) आनर्स की परीक्षा में भी लड़कियां टापर रहीं। ओजीपीए 8.984 के साथ विशालाक्षी चौबे ने प्रथम तथा प्रतिभा पाठक ने ओजीपीए 8.808 हासिल कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तीसरे स्थान पर शुभम कुमार कुशवाहा (ओजीपीए 8.766) रहे। यहां 50 स्वीकृत सीटें हैं और 45 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की। गुमला स्थित मात्स्यिकी विज्ञान महाविद्यालय की स्नातक परीक्षा (बीएफएससी) में भी तीन सर्वोच्च स्थानों पर लड़कियां ही रहीं। श्रेया आनंद 8.842 ओजीपीए हासिल कर टापर बनी। सुकृति मंडल (ओजीपीए 8.744) द्वितीय तथा शौर्या दत्ता (ओजीपीए 8.742) तीसरे स्थान पर रहीं। इस पाठ्यक्रम में स्वीकृत सीटें 30 हैं।

वेटिकन सिटी के पोप ने कार्डिनल के निधन पर जताया शोक, कहा – मेरी संवेदना करें स्वीकार

रांची के महाधर्माध्यक्ष फेलिक्स टोप्पो एसजे के नाम पर एक तार भेजते हुए वेटिकन सिटी के पोप ने जताया निधन पर शोक

रांची : रांची के महाधर्माध्यक्ष फेलिक्स टोप्पो एसजे के नाम पर एक तार भेजते हुए वेटिकन सिटी (vetican city) के पोप (pop) ने कहा कार्डिनल तेलेस्फोर टोप्पो रांची के ससम्मान सेवानिवृत महाधर्माध्यक्ष के निधन की दुखद खबर सुनने के बाद, कृपया, मेरी हार्दिक संवेदना स्वीकार करें…। मैं यह संवेदना महाधर्मप्रांत के पुरोहितों, धर्मसमाजियों एवं लोकधर्मियों के लिए भी प्रकट करता हूं। कार्डिनल टोप्पो की आत्मा को हमारे पिता की असीम करुणा को सौंप दिया तथा दुमका एवं रांची की स्थानीय कलीसियाओं में एक समर्पित पुरोहित एवं धर्माध्यक्ष के रूप में उनकी प्रेरिताई को कृतज्ञपूर्वक याद की।

भारत की विस्तृत कलीसिया एवं परमधर्मपीठ के लिए उनके सहयोग की याद करते हुए पोप ने कहा उनकी सेवा में सुसमाचार के प्रचार के लिए हमेशा उत्साह, पवित्र यूखरिस्त के प्रति भक्ति एवं गरीबों और जरूरतमंद लोगों के प्रति उदार प्रेरितिक चिंता रही है। रांची के सेवानिवृत महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल तेलेस्फोर पी. टोप्पो का निधन संत पापा ने पुनरूत्थान की दृढ़ आशा के साथ कार्डिनल तेलेस्फोर टोप्पो के निधन पर शोकित सभी लोगों को प्रभु में सांत्वना एवं शांति की प्रतिज्ञा के रूप में अपना प्रेरितिक आशीर्वाद दिया।

बता दें कि कार्डिनल टोप्पो का निधन 4 अक्टूबर को कांस्टेंट लिवंस अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर मांडर में हुआ। वे 84 साल के थे और काफी समय से बीमार चल रहे थे। रांची के महाधर्माध्यक्ष फेलिक्स टोप्पो एसजे ने उनकी दफनक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि कार्डिनल के पार्थिव शरीर को 10 अक्टूबर को रांची के सेंट मेरीस कैथिड्रल में रखा जाएगा। जहां लोग उन्हें दोपहर 3 बजे से शाम 8 बजे और 11 अक्टूबर 2023 को सुबह 6 बजे से 12 बजे तक अपनी श्रद्धांजलि दे सकेंगे।

अंतिम संस्कार
अंतिम संस्कार बुधवार 11 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे रांची के लोयोला मैदान में किया जाएगा। महाधर्माध्यक्ष फेलिक्स ने सभी विश्वासियों को कार्डिनल तेलेस्फोर टोप्पो के अंतिम संस्कार में भाग लेने का निमंत्रण दिया है ताकि हम एक साथ छोटानागपुर के लोगों के लिए उनके आपार योगदान के लिए अपनी कृतज्ञता व्यक्त कर सकेंगे।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने कुलपति को मांग पत्र सौंप उठाई आवाज…

कुलपति ने हरसंभव सुविधा प्रदान किए जाने का दिया आश्वासन

रांची : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) द्वारा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी रांची (DSPMU Ranchi) में छात्रों की मूलभूत सुविधाओं व उनकी परेशानियों के समाधान के लिए कुलपति डॉ. तपन कुमार शांडिल्य को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने कई मांगों पर कुलपति का ध्यान आकृष्ट कराया। जिसे सुनने के बाद कुलपति ने हरसंभव सुविधा प्रदान किए जाने का आश्वासन दिया। यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र दीक्षांत समारोह का इंतजार बहुत लंबे समय से कर रहे हैं। जल्द से जल्द दीक्षांत समारोह का आयोजन कराए जाने की मांग की।

इन मांगों पर भी हुई चर्चा :
वोकेशनल और ट्रेडिशनल विभागों के विभाग अध्यक्ष का रोटेशन समय से हो। विभागीय लाइब्रेरी में किताबों की कमी को पूरा किया जाए। गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति के लिए नियम बनाया जाए। नई बिल्डिंग में लाइब्रेरी के व्यवस्था की जाए। अल्पकालिक तौर पर नए बिल्डिंग में उस स्थान पर पुस्तकालय का निर्माण किया जाना चाहिए। जिसे पूर्व में जिम के लिए तय किया गया था। चूंकि सेंट्रल लाइब्रेरी के निर्माण में अभी समय लगने वाला है इसलिए अस्थाई तौर पर इसकी व्यवस्था की जानी चाहिए। छात्रों के सर्वांगीण विकास और विश्वविद्यालय में छात्रों की भूमिका को बढ़ाने के लिए छात्रसंघ चुनाव की जरूरत होती है। विश्वविद्यालय प्रांगण में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा एवं भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थापित की जाए।

ज्ञापन सौंपने के बाद वक्ता पवन नाग ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन से की गई मांग छात्रहित की मांग है। इन तमाम विषयों पर न केवल ध्यान दिया जाए बल्कि इसका जल्द से जल्द समाधान भी निकलकर सामने आए। साथ ही प्रबंधन से अनुरोध किया है कि विश्वविद्यालय में जल्द-से-जल्द छात्र संघ चुनाव कराया जाए, अन्यथा अभाविप डीएसपीएमयू इकाई उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगी।

ये रहे मौजूद :
प्रदेश सह कार्यालय मंत्री
(झारखंड) शशि कांत सुमन ने बताया कि मौके पर मुख्य रूप से पवन नाग, सोनू कुमार, सतीश कुमार केसरी, रोनित कुमार, दीप्ति, शिव शंकर गिरी, प्रसिद्ध कुमार, दीपक कुमार, ऋषभ सिंह, अमन कुमार एवं अन्य छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

अपराध (Crime) की दुनिया का नया ट्रेंड, अब नाबालिगों को मिल रही है हत्या की सुपारी…

हत्या की योजना बनाते चार नाबालिग हथियार के साथ गिरफ्तार

पूर्णिया : जिले में अपराध (Crime) की दुनिया का नया ट्रेंड शुरू हो चुका है। अपनी समस्या को सुलझाने के लिए लोग जिले के कम उम्र के नाबालिग अपराधियों की मदद ले रहे हैं। नाबालिगों के हाथों में हथियार देकर अपराध की दुनिया मे धकेल रहे हैं। 6 अक्टूबर को टीकापट्टी थाना अंतर्गत गश्ती के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर तीनटंगा गांव से चपहटी निवासी तीन तथा मैनी बसगढ़ा निवासी एक विधि विरुद्ध बालकों को अवैध हथियार के साथ हिरासत में लिया गया है। इन बच्चों के पास से दो देशी कट्टा एवं पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। पूछताछ के क्रम में यह खुलासा हुआ है कि टीकापट्टी थाना अंतर्गत तीनटंगा निवासी अमित कुमार मंडल पिता पुनियानंद मंडल के द्वारा 10 हजार का ठेका देकर उक्त विधि विरुद्ध बालकों के द्वारा अपने भतीजे को मरवाना चाहता था। बरामद अवैध हथियार भी उनके द्वारा ही उपलब्ध कराया गया था। इस प्रकार पुलिस की तत्परता से एक बड़ी घटना को अंजाम देने से रोका गया है।

दिल्ली में दिवाली पर आतिशबाजी की तो होगी 6 महीने की जेल, पटाखे बेचने पर 3 साल की सजा

दिल्ली में दिवाली पर पटाखे फोड़ने वालों को 6 महीने तक की जेल और 200 रुपये जुर्माना हो सकता है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इसकी जानकारी दी है. गोपाल राय (Gopal Rai) ने बुधवार को कहा कि दिल्ली में पटाखों के प्रोडक्शन, स्टोरेज और बिक्री पर विस्फोटक अधिनियम की धारा 9बी के तहत 5000 रुपये तक का जुर्माना और 3 साल की जेल होगी

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इसके साथ ही लोगों से अपील भी की है कि इस दीपावली दिए जलाएं, पटाखे नहीं फोड़े. लोगों को जागरूक करने के लिए दिल्ली सरकार जनजागरण चलाएगी. इसकी शुरुआत कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क से होगी. यहां 51 हजार दीपक जलाए जाएंगे.

दिल्ली में दिवाली पर आतिशबाजी पर प्रतिबंध लागू करने के लिए 408 टीमों का गठन किया गया है. दिल्ली पुलिस ने सहायक पुलिस आयुक्त के तहत 210 टीमों का गठन किया है. जबकि राजस्व विभाग ने 165 और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने 33 टीमें गठित की हैं. गोपाल राय ने कहा कि उल्लंघन के 188 मामलों का पता चला है. 16 अक्टूबर तक 2,917 किलोग्राम पटाखे जब्त किए गए हैं

Khagaria : पंच सरपंचों के हक-हकूक अधिकार के लिए विधानसभा में उठाएंगे सवाल – MLA छत्रपति यादव

11 नवंबर 2022 को पटना के बापू हॉल में सरपंच संघ का होगा महासम्मेलन – किरण देव यादव

खगड़िया, बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के राज्यव्यापी आह्वान पर बिहार के सभी एमएलए एमपी एमएलसी से संघ का प्रतिनिधिमंडल मिलकर 12 सूत्री मांगों के समर्थन में स्मार पत्र देने एवं विधानसभा, लोकसभा, राज्य सभा में सवाल उठाने की अपील किए जाने के तहत खगड़िया सदर विधायक छत्रपति यादव से पंच सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला अध्यक्ष किरण देव यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल मिलकर 12 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया।
किरण देव यादव ने कहा कि सदर विधायक से विधानसभा में सवाल उठाने, स्थानीय स्तर पर ग्राम कचहरी की समस्या समाधान करने, जिलाधिकारी पंचायती राज मंत्री पर दबाव बनाने की मांग किया गया।
सदर विधायक छत्रपति यादव ने कहा कि एमएलसी चुनाव का वोटर बनाने, सुरक्षा हेतु लाइसेंस हथियार सहज प्रक्रिया के तहत निर्गत करने, वेतन भत्ता वृद्धि करने, विगत 2 साल से लंबित भत्ता वेतन भुगतान कराने, ग्राम कचहरी को सर्व सुविधा संपन्न करने, गांधी जी के सपना ग्राम स्वराज को धरातल पर उतारने हेतु विधानसभा में सवाल उठाएंगे, वहीं स्थानीय स्तर पर ग्राम कचहरी को सशक्त करने हेतु मजबूत पहल करेंगे, डीएम से वार्ता करेंगे।
संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि पंच सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला के आह्वान पर खगड़िया जिले के सभी विधायक एमएलसी एमपी को 12 सूत्री मांगों से संबंधित स्मार पत्र सौंपा जाएगा तथा सदन में सवाल उठाने की गुहार लगाई जाएगी।
प्रदेश उपाध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि 11 नवंबर 2022 को पटना के बापू हॉल में पंच सरपंच संघ का महासम्मेलन होगा, जिसमें मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री पंचायती राज मंत्री सहित कई मंत्री तथा सुबे के पंच सरपंच भाग लेंगे।

4 नवम्बर को रिलीज होने वाली बॉलीवुड फिल्म धूप छाँव का भव्य ट्रेलर लॉन्च

राहुल देव,कैलाश खेर जैसे दिग्गज कलाकार हुए शामिल

फॉरएवर बिग एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित फिल्म धूप छाँव का ट्रेलर मुम्बई के इनफिनिटी पीवीआर में एक भव्य कार्यक्रम कर लॉन्च किया गया। इस मौके पर फिल्म के अभिनेता राहुल देव,अभिषेक दुहान,अहम शर्मा,सिमृति भतीजा,समीक्षा भटनागर के अलावा फिल्म के डायरेक्टर हेमंत शरण और निर्माता सचित जैन भी मौजूद थे ।मीडिया से बातचीत के दौरान प्रसिद्ध अभिनेता राहुल देव ने फ़िल्म से जुड़े अपने कई अनुभव साझा किए। उन्होंने इस फ़िल्म को अपनी बेहतरीन जर्नी का एक अहम हिस्सा बताया है उन्होंने आगे कहा ये फ़िल्म आपको ऋषिकेश मुखर्जी के फिल्मो की याद दिलाएगी।

अभिषेक दुहान व अहम शर्मा इस फ़िल्म के मुख्य भूमिका में हैं। अभिषेक ने कहा की ये फ़िल्म मेरे दिल के बेहद करीब है। वह बड़े पर्दे पर पहली बार राहुल देव के साथ काम कर रहे हैं। राहुल देव एक अनुभवी अभिनेता हैं और शूटिंग के दौरान मुझे इनसे काफी कुछ सीखने का मौका भी मिला। अहम शर्मा ने भी इसे एक बेहतरीन फ़िल्म बताया है। बड़े पर्दे पर मेरी आने वाली फिल्म का इंतज़ार अब खत्म होने वाली है। फ़िल्म के निर्देशक हेमंत शरण हैं। हेमंत शरण ने फ़िल्म के विषय में आगे कहा एक मेहनतकश टीम का नतीजा है धूप छांव,यह भारतीय सिनेमाई दर्शको को ध्यान में रख कर बनाई गई फ़िल्म है जिसमे पारिवारिक तानेबाने के साथ इमोशनल कॉमेडी को तबज्जो दी गयी है।

जी म्यूजिक के ऑफिसियल चैनल्स पर इस फ़िल्म के ट्रेलर को देखा जा सकता है। ट्रेलर देख फ़िल्म पारिवारिक भावनाओं व मूल्यों पर आधारित दो भाइयों की कहानी लगती है। फ़िल्म मे भारतीय पारिवारिक इमोशन को देखा जा सकता है। फिल्म के निर्माता सचित जैन व साक्षी जैन हैं। कहानी संजय जैन की है। लेखक हेमंत शरण व अमित सरकार हैं और निर्देशन हेमंत शरण ने किया है। बॉलीवुड ट्रेड पंडितों ने भी धूप छांव के ट्रेलर को खूब सराहा है। फेमस बॉलीवुड क्रिटिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ट्रेलर को शेयर कर निर्माता व निर्देशक को बधाई दी। फ़िल्म 4 नवम्बर को पूरे देश के सर्वाधिक थियेटरों में एकसाथ रिलीज की जाएगी।

फिल्म ‘धूप छांव’ का निर्माण फॉरएवर बिग एंटरटेनमेंट बैनर के तले किया गया है। इस फ़िल्म में अभिनेता राहुल देव,अभिषेक दुहान,स्मृति बथिजा,समीक्षा भटनागर,अहम शर्मा के अलावे अतुल श्रीवास्तव,राहुल बग्गा,शुभांगी लतकर,आशीष दीक्षित,आर्यन बजाज,शैलेन इत्यादि भी महवपूर्ण भूमिका में हैं। कोरियोग्राफर जीत सिंह,एसोसिएट प्रोड्यूसर शैलेन्द्र सहोरा व संगीतकार अमिताभ रंजन,नीरज श्रीधर व काशी रिचर्ड हैं तथा बॉलीवुड के दिग्गज गायक कैलाश खेर,जावेद अली,अन्वेषा, भूमि त्रिवेदी,सलमान अली और अरुण देव यादव ने इस फिल्म के गानों में अपनी आवाज दी है। मीडिया कंसल्टेंट सर्वेश कश्यप हैं।

प्रशांत किशोर ने की जन सुराज अल्पसंख्यक समिति के सदस्यों और स्थानीय लोगों से की मुलाकात


Narkatiyaganj, Maurya News18

दिनांक: 20 अक्तूबर, 2022

जन सुराज पदयात्रा का 19वां दिन,

जन सुराज पदयात्रा में आज विश्राम के दिन प्रशांत किशोर ने नरकटियागंज स्थित पदयात्रा शिविर में समाज के विभिन्न वर्गों के प्रबुद्ध लोगों से मुलाकात की। इसी क्रम में उन्होंने जन सुराज अल्पसंख्यक समिति के सदस्यों एवं ब्रम्हाकुमारी से जुड़ीं महिलाओं के साथ मुलाकात और जन सुराज के विचार पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि पदयात्रा के माध्यम से अब तक लगभग 150 किमी का सफर तय कर चुके हैं और पश्चिम चंपारण में लगभग 20 दिन और रुकेंगे। इस दौरान उन्होंने पश्चिम चंपारण की स्थानीय समस्यायों का जिक्र करते हुए बताया कि जिले के हर पंचायत की समस्याओं का संकलन कर रहे हैं और उसका समाधान कैसे हो इसके लिए भी लोगों से सुझाव ले रहे हैं।

पदयात्रा शिविर में स्थानीय आमजन व जनप्रतिनिधियों से जन सुराज पर विचार व्यक्त करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि 2 अक्तूबर से शुरू हुई पदयात्रा के माध्यम से हम बिहार गांव, पंचायत, प्रखंड में जाकर दरवाजा खटखटा रहे हैं, ताकि समाज को मथ कर सही लोगों को चिन्हित किया जा सके। ऐसे सभी सही लोगों के माध्यम से हम बिहार के वास्तविक मुद्दों को समझने का प्रयास करेंगे। सही सोच का अर्थ है बिहार के विकास के लिए प्रयास करने की सोच और इसके लिए जबतक सामूहिक प्रयास नहीं होगा, कोई व्यक्ति या कोई दल अकेले बिहार को आगे नहीं बढ़ा सकता है। इसलिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है।

मुलायम सिंह यादव : वह एक समाजवादी के प्रतीक थे-रामकृपाल यादव

Patna, Maurya News18
20 अक्टूबर 2022

। आज होटल शुभसार्थक* होटल लेन(उदय कुमार लेन)बैंक ऑफ़ इंडिया के सामने फ़्रेज़र रोड पटना में टीम अभिमन्यु यादव के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के सांसद रामकृपाल यादव एवं पुर्व उपमेयर विनय कुमार पप्पू और प्रदेश भाजपा नेता भाई सनोज यादव ने श्रद्धांजलि दिया।
इसकी अध्यक्षता अभिमन्यु यादव ने की इस सभा में सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे
श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सांसद रामकृपाल यादव काफ़ी भावुक हो गये।इन्होंने डबडबायी आंखों से धरती पुत्र,किसान नेता के जीवन पर प्रकाश डाले।नेताजी द्वारा बलिदानी सैनिकों के शव उनके पैतृक गांव तक पहुंचाने का श्रेय नेताजी को ही जाता है।नेताजी जब देश के रक्षा मंत्री थे तो अनेक ऐतिहासिक कार्य किये थे। इन्होंने जितना गरीबों को मान सम्मान किया, सर उठाकर जीने की ताकत दी लेकिन दुर्भाग्य से देश के प्रधानमंत्री बनते बनते रह गए थे।
अभिमन्यु यादव ने कहा कि इनकी कमी हमेशा खलेगी।
बिनय कुमार पप्पू ने देश के लिए अपूर्णीय क्षति बताया।
सनोज यादव ने कहा कि साइकिल से चलने वाले नेताजी देश को नई राह दिखाए थे।

घटने जा रहा गाड़ियों का टोल टैक्स, खुशखबरी की तरह आई नई टोल पॉलिसी, जानें नियम

New Delhi, Maurya News18
अगर आप छोटी या हल्की गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. जल्द ही आपकी कार का टोल टैक्स कम होने जा रहा है. सरकार जल्द ही नई टोल पॉलिसी लागू कर सकती है. नई टोल पॉलिसी के अनुसार, आपको राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर कम टोल टैक्स का भुगतान करना पड़ सकता है, अगर आप एक छोटे वाहन का इस्तेमाल चलाते हैं, जिससे सड़क पर कम टूट-फूट होती हो. रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MORTH) एक महत्वपूर्ण संशोधन के बाद अगले वर्ष एक नई टोल नीति जारी करेगा. इसमें जीपीएस आधारित टोल प्रणाली के साथ गाड़ी के साइज पर भी टोल टैक्स निर्भर करेगा.

नई नीति के तहत, आपकी कार का साइज और सड़क पर दबाव डालने की उसकी क्षमता पर तय करेगा कि टोल पर आपको कितने पैसों का भुगतान करना है. नई पॉलिसी में एक नया जीपीएस-बेस्ड टोल सिस्टम शामिल किया जाएगा, जिसमें वाहन के आकार-प्रकार और सड़क पर प्रभाव समेत अन्य कारक शामिल होंगे. वर्तमान नीति के तहत एक निश्चित सड़क दूरी पर टोल निर्धारित किया जाता है.

सड़क पर दबाव की गणना कैसे की जाएगी?
एक अधिकारी के अनुसार, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने IIT BHU से अनुरोध किया है कि वे सड़कों और राजमार्गों पर चलने वाली विभिन्न कारों के लिए पैसेंजर कार यूनिट (PCU) की गणना करें. प्रोजेक्ट के तहत, इसमें किसी कार से सड़क पर पड़ने वाले लोड का आकलन करना है.

बिहार में नगर निकाय चुनाव 2022 : पटना हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, सशर्त निकाय चुनाव कराने की अनुमति


Patna,Maurya News18

Bihar बिहार में नगर निकाय चुनाव को ले

पटना हाईकोर्ट ( Patna High Court ) का बड़ा फैसला सुनाया है। चीफ जस्टिस की बेंच ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश मानने की शर्त पर बिहार में नगर निकाय चुनाव कराने की प्रकिया शुरू करने की अनुमति दे दी है।

पटना: नगर निकाय चुनाव को लेकर पटना हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने सशर्त चुनाव कराने की अनुमति दे दी है। पटना हाईकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश मानने की शर्त में निकाय चुनाव कराने की अनुमति दी है। बता दें कि बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के ट्रिपल टेस्ट के आदेश को मानने के वायदे के साथ हाईकोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की थी। याचिका पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस की बेंच ने सरकार की ओर से दिए गए आश्वासन के आधार पर निकाय चुनाव कराने की प्रकिया शुरू करने की अनुमति दी है।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में स्पष्ट कहा है कि स्थानीय निकाय चुनाव में तभी पिछड़े वर्ग को आरक्षण दिया जा सकता है, जब सरकार ट्रिपल टेस्ट कराए। सरकार ये पता लगाए कि किस वर्ग को पर्याप्त राजनीति प्रतिनिधित्व नहीं मिल रहा है। वहीं, नीतीश सरकार सुप्रीम कोर्ट का फैसला माने बगैर चुनाव कराने में लगी थी, जिस पर पटना हाईकोर्ट ने रोक लगा दिया था। इसके बाद सरकार ने कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की थी।

बिहार सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश को मानने को तैयार


हाईकोर्ट के फैसले के बाद बैकफुट पर आयी बिहार सरकार अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश को मनने की कवायद शुरू कर दी है। यही कारण है कि नीतीश सरकार रातों रात बिहार में अति पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन किया है। आयोग बिहार में उन जातियों का पता लगाएगी, जिन्हें पर्याप्त राजनीतिक भागीदारी नहीं मिल रही है। बिहार सरकार इसी आयोग का हवाला देकर हाईकोर्ट गई थी। बिहार सरकार ने हाईकोर्ट में कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, टिपल टेस्ट कराने की प्रक्रिया में लग गई है।

#BiharNagarNikayChunav

Bihar में बड़ी प्रशासनिक उलटफेर, 13 आईपीएस, 5 डीएसपी और 12 आईएएस बदले, हामिद जावेद होंगे एसपी पूर्णिया

Bihar सरकार ने मंगलवार की रात को 18 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इनमें 13 अधिकारी भारतीय पुलिस सेवा के और पांच बिहार पुलिस सेवा के अधिकारी शामिल है. पूर्णिया में जमालपुर के रेल एसपी हामिद जावेद को नया एसपी नियुक्त किया गया है. जबकि गृह विभाग में विशेष सचिव और चर्चित अधिकारी विकास वैभव को आइजी होमगार्ड और फायर ब्रिगेड बनाया गया है. उनकी जगह केएस अनुपम को गृह विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है. गृह विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है.

विकास वैभव बने होमगार्ड और फायर ब्रिगेड के आइजी


अधिसूचना के मुताबिक एमआर नायर आइजी सशस्त्र बल को मगध रेंज गया का नया आइजी बनाया गया है. आइजी आधुनिकीकरण केएस अनुपम को गृह विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है. आइजी मुख्यालय गणेश कुमार को आइजी तकनीकी सेवा एवं अतिरिक्त प्रभार आइजी आधुनिकीकरण का दिया गया है, गृह विभाग के विशेष सचिव विकास वैभव को आइजी सह अपर महासमादेष्टा होमगार्ड और फायर ब्रिग्रेड बनाया गया है. आइजी गया विनय कुमार को आइजी मुख्यालय पटना तथा अतिरिक्त प्रभार आइजी एसटीएफ का दिया गया है. एआइजी नीलेश कुमार को अतिरिक्त प्रभार समादेष्टा विशेष सशस्त्र बल पांच, रेल एसपी कटिहार संजय भारती को रेल एसपी जमालपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. एएसपी वैशाली शुभांग को एसडीपीओ फारबिसगंज, एएसपी रोहतास के रामदास को एसडीपीओ शेरघाटी, एएसपी गया स्वीटी सहरावत को एसडीपीओ औरंगाबाद सदर, एएसपी मुजफ्पुरपुर सरथ आरएस को एसडीपीओ चकिया, एएसपी दरभंगा विक्रम सिहाग को एसडीपीओ रजौली बनाया गया है.

खाने को दो वक्त की रोटी नहीं थी ,वही बेटी बिना कोचिंग के बन गई पुलिस ऑफिसर

महाराष्ट्र सरकार के द्वारा आयोजित महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग की परीक्षा को तेजल आहेर ने पास किया। उसके बाद तेजल आहेर को ‘पुलिस उप निरीक्षक’ का पद मिला। तेजल आहेर ने यह साबित कर दिया कि अगर आपका लक्ष्य निश्चित हो और आपका सारा ध्यान उस लक्ष्य को पाने के लिए हो तो कोई भी बाधा, मुसीबत आपके और आपके लक्ष्य के बीच में कभी नहीं आ सकती।


बेटी ने मांका सपना किया साकार

तेजल आहेर के पिता बताते हैं कि तेजल आहेर की माने बचपन में ही अपनी बेटी के अफसर बनने का सपना देखा था। जब तेजल आहिर का जन्म हुआ था उस समय से ही उनकी मां कहा करती थी कि 1 दिन मेरी बेटी पुलिस अफसर बनकर हमारा नाम रोशन करेगी और उस सपने को तेजल आहेर ने सच साबित कर दिया। अपनी ट्रेनिंग पूरी करने के 15 महीने बाद जब तेजल वापस अपने घर आई, तो उनके शरीर पर पुलिस की वर्दी और कंधे पर लगे स्टार को देखकर मां के साथ साथ पूरा परिवार भावुक हो गया, पिता के आंखों में आंसू आ गए और गर्व से सीना चौड़ा हो गया।

अखिल भारतीय मिशन पत्रकार संघ ने सरकार व प्रशासन से पत्रकारों पर मुकदमा समाप्त करने की मांग की

जहां न पहुंचें सरकार, वहां पहुंचे पत्रकार, पर सहानुभूति पूर्वक विचारोंपरांत मुकदमा वापस ले प्रशासन – किरण देव यादव

खगड़िया बिहार
सरकार एवं प्रशासन को मिशन पत्रकार संघ ने भेजा पत्र

खगड़िया, अखिल भारतीय मिशन पत्रकार संघ के राष्ट्रीय संरक्षक संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, सचिव गृह विभाग, डीजीपी, आईजी, डीआईजी, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक , प्रेस आफ काउंसिल, मानवाधिकार आयोग को पत्र भेजकर खगड़िया जिले में दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन के क्रम में पत्रकारों द्वारा समाचार संकलन एवं पोस्ट किए जाने पर पुलिस स्टेशन केस नंबर 1042 दिनांक 610 2022 के तहत भ्रामक पोस्ट करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज होने पर जांचोपरांत एवं सहानुभूति पूर्वक पुनर्विचारोंपरांत मुकदमा को समाप्त करने, वापस लेने की मांग कि है।
श्री यादव ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के प्रहरी हैं। सरकार प्रशासन एवं जनता के बीच का कड़ी हैं । संवाद आदान प्रदान करने का सेतु एवं सूत्र हैं। कहा गया है कि जहां न पहुंचे रवि, वहां पहुंचे कवि एवं जहां न पहुंचे सरकार, वहां पहुंचे पत्रकार, वाली कहावत को चरितार्थ करते हैं। जाने अनजाने समाचार संकलन प्रसारण में कुछ गलतियां को नजरअंदाज कर सहानुभूति पूर्वक पुनर्विचार कर केस को बंध पत्र के आधार पर समाप्त करने की जरूरत है ताकि पत्रकारों को नसीहत भी मिले और पत्रकारिता में समाज हित, देश हित, आम जनहित के मद्देनजर आपसी प्रेम भाईचारा शांति सद्भाव सौहार्द बनाए रखने संबंधित पोस्ट में बेहतर निखार भी आ सके। तथा पत्रकारिता भविष्य के साथ खिलवाड़ भी नहीं हो सके तथा नसीहत भी मिले।

श्री यादव ने पत्रकारों से पीत पत्रकारिता से परहेज करने का भी अपील किया। चुंकि स्वच्छ पत्रकारिता समाज का आईना होता है जो समाज को एक नई दिशा दशा तय करती है। एक नए समाज के निर्माण में स्वच्छ पत्रकारिता का अहम भूमिका होती है।

सरकार एवं प्रशासन को मिशन पत्रकार संघ ने भेजा पत्र

प्रेषक ,
किरण देव यादव राष्ट्रीय संरक्षक संस्थापक अध्यक्ष अखिल भारतीय मिशन पत्रकार संघ

प्रेषित ,
सेवा में
माननीय मुख्यमंत्री/उप मुख्यमंत्री महोदय
बिहार सरकार पटना
सचिव, गृह विभाग बिहार सरकार पटना
श्रीमान डीजीपी महोदय, बिहार
श्रीमान आईजी/डीआईजी महोदय, मुंगेर/बेगूसराय
श्रीमान जिलाधिकारी महोदय खगड़िया
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय खगड़िया
अध्यक्ष/सचिव प्रेस आफ काउंसिल , दिल्ली
मानवाधिकार आयोग पटना/ दिल्ली
विषय – खगड़िया जिले में दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन के क्रम में पत्रकारों द्वारा भ्रामक पोस्ट होने पर हुई प्राथमिकी दर्ज को सहानुभूति पूर्वक पुनर्विचार कर चौथे स्तंभ के प्रहरी पत्रकार पर की गई मुकदमा वापस लेने-समाप्त करने के संबंध में
महाशय,
उपरोक्त संदर्भ में निवेदन पूर्वक कहना है कि विगत दिनों दुर्गा पूजा के मूर्ति विसर्जन के संदर्भ में प्रवीण कुमार प्रियांशु, नीरज कुमार शर्मा, क्रांति कुमार, नयन कुमार, चंदन कुमार पर सोशल मीडिया के माध्यम से गलत भ्रामक संप्रदायिक भड़काऊ पोस्ट करने के आरोप के तहत खगड़िया थाना कांड संख्या 1042 दिनांक 6 10 2022 को प्राथमिकी दर्ज हुई है।
कहना है कि विसर्जन के क्रम में सन्हौली दुर्गा मेला कमेटी एवं पुलिस प्रशासन के बीच नदी का जलस्तर घटने से कुछ अधिक पानी में विसर्जन करने के मामले पर कहासुनी हुई , उसी सवाल पर पदाधिकारी द्वारा थोड़ी सख्ती बरतने पर मेला कमेटी के कुछेक लोग कुछ भ्रामक प्रचार करते हुए धरना अनशन पर राजेंद्र चौक पर बैठ गए। प्रशासन द्वारा समझाने बुझाने के बावजूद कुछ लोगों के आक्रोश को समाप्त करने हेतु थोड़ी सख्ती बरती गई तथा गिरफ्तारी की गई। उक्त संदर्भ में नामजद पत्रकार गण ने उक्त समाचार को प्रकाशित किए, जिसे प्रशासन द्वारा भ्रामक भड़काऊ पोस्ट करने के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है।
हालांकि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को सच्ची खबर प्रकाशित करना जिम्मेदारी है, साथ ही समाज में आपसी प्रेम भाईचारा शांति सद्भाव सौहार्द बनी रहे, ऐसी ही पोस्ट करना एवं पत्रकारों का भी जिम्मेवारी व कर्तव्य है।
कहना है कि उक्त संदर्भ में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के प्रहरी पत्रकार होने के नाते इनके प्रति सहानुभूति पूर्वक पुनर्विचार कर मुकदमा को समाप्त करने की मांग अखिल भारतीय मिशन पत्रकार संघ करती है।
चुंकि उक्त पत्रकार गण सरकार प्रशासन जनता के बीच एक कड़ी का काम करती है, जाने अनजाने हुई गलती को बंध पत्र के साथ मुकदमे को समाप्त करने, वापस लेने की जरूरत है, चुंकि पत्रकारिता भविष्य का सवाल है, ताकि कुछेक गलतियों को सुधार कर आम जनहित, देश हित, समाज हित में सच्ची पत्रकारिता कर सके। चुंकि जहां न पहुंचे रवि, वहां पहुंचे कवि तथा जहां न पहुंचे सरकार, वहां पहुंचे पत्रकार कहावत को धरातल पर उतारने की जरूरत है।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि सहानुभूति पूर्वक पुनर्विचार करते हुए पत्रकारों पर की गई मुकदमा को समाप्त करने, वापस लेने की कृपा प्रदान की जाए, जिससे श्रीमान का सदा आभारी बना रहेंगे।
भवदीय
किरण देव यादव
राष्ट्रीय संरक्षक संस्थापक अध्यक्ष
अखिल भारतीय मिशन पत्रकार संघ
मो 8252085959

JDU खगड़िया का एक प्रतिनिधिमंडल जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर खगड़िया के DM से मिला।

जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला पदाधिकारी, खगड़िया से मिला।
जनता दल यूनाइटेड, खगड़िया का एक प्रतिनिधिमंडल जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर खगड़िया के जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष से मिला।

Khagaria,Maurya News18

  • मानसी रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन पर ROB( रोड ओवरब्रिज) निर्माण कार्य का प्रस्ताव राज्य व केंद्र सरकार को भेजना।
  • डेंगू बुखार से बचाव हेतू मानसी नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत फॉगिंग करवाना।
  • प्रिसटिन मेगा फ़ूड पार्क के पास खगड़िया-मानसी पथ में अधूरे पड़े सड़क का निर्माण कार्य।
  • Pradeep कुमार परवाना, नियोजित शिक्षक ग्राम-अरैया ( मानसी ) के बीते 27 माह के वेतन भुगतान का मामला।
  • नल-जल योजना अंतर्गत सभी ऑपरेटर के बीते 14 माह के वेतन भुगतान का मामला।
  • बछौता व सन्हौली में REO के अधूरे सड़क निर्माण का मामला।
    उपरोक्त सभी मामलों को जेडीयू प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी,खगड़िया के समक्ष रखा।जिलापदाधिकारी ने कहा कि पूर्व में दिए गए पत्र के आलोक में केंद्र व राज्य सरकार को मानसी रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन पर ROB निर्माण से संबंधित प्रस्ताव भेजा जा चुका है,हमलोगों के निवेदन पर जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि ROB निर्माण से संबंधित इस महत्वपूर्ण प्रस्ताव को पुनः जिला प्रसाशन द्वारा सरकार को भेजा जाएगा। ज्ञातव्य हो कि खगड़िया के Mp महबूब अली कैसर साहब के संज्ञान में भी मेरे द्वारा ROB मानसी का मुद्दा लाया गया था और सांसद भी गंभीरतापूर्वक इस समस्या के समाधान हेतू प्रयासरत हैं, सांसद ने इस संबंध में मंडल रेल प्रबंधक सोनपुर से बात भी की है एवं कुछ दिनों पहले हुए सोनपुर में परामर्श समिति की बैठक में भी सांसद ने इस मुद्दे को उठाया है।
  • डेंगू बुखार से बचाव के लिए मानसी नगरपालिका क्षेत्र में फॉगिंग के संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि दिनांक 20 अक्टूबर बुधवार के दिन मानसी में फॉगिंग करवाया जाएगा।
  • प्रिसटाईन मेगा फ़ूड पार्क के पास खगड़िया-मानसी पथ में अधूरे पड़े सड़क के संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि जल्द ही उपरोक्त खगड़िया-मानसी REO पथ का निर्माण कार्य नए सिरे से चौड़ीकरण के साथ करवाया जाएगा।
  • प्रदीप कुमार परवाना, नियोजित शिक्षक के 27 माह के बकाया वेतन भुगतान के संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि पटना उच्च न्यायालय के आदेशानुसार किसी का भी वेतन नहीं रोकना है, उन्होंने बताया कि वे व्यक्तिगत रुचि लेकर लंबित वेतन के भुगतान का आदेश जल्द ही देंगे।
  • PHED के कार्यपालक अभियंता को जिलाधिकारी ने फ़ोन पर आदेश दिया कि सभी ऑपरेटर के लंबित वेतन का भुगतान अविलम्ब हो।
  • बछौता व सन्हौली में अधूरे पड़े REO सड़क के निर्माण हेतू जिलाधिकारी ने तत्क्षण कार्यपालक अभियंता REO को आदेश दिया।

योजनाओं के कार्य गुणवत्ता के साथ समयसीमा में होंगे, इससे कोई समझौता नहीं करेंगे : रामकृपाल यादव


धनरूआ, पाटलिपुत्रा संसदीय क्षेत्र, मौर्य न्यूज18

पाटलिपुत्रा सांसद रामकृपाल यादव ने विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास करते हुए साफ कहा कि इंजीनियर से कह दिया गया है समय सीमा के अंदर काम पूरा किया जाए और गुणवत्ता पूर्ण कार्य हो, इससे कोई समझौता नहीं किया जाएगा ।
उन्होने कहा कि आपको बता दें कि संसदीय क्षेत्र अंतर्गत धनरुआ प्रखंड के थुंबा में 516.60 लाख के लागत से थुंबा मधुबन किस्तीपुर पथ से नंदपुरा तक, नदवां ओरियारा मेन रोड के पास 469.53 लाख के लागत से सेवती छिलका से पनपुरा तक, टरवां मेन रोड के पास 465.56 लाख के लागत से पभेरी-बेरथु पथ से चकसिरिया मिर्जापुर तक, बहरामपुर PWD रोड के समीप 503.78 लाख की लागत से T04 से रसलपुर भाया बरडीहा तक एवं मसौढ़ी प्रखंड के NH83 के पास 352.68 लाख के लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना(फेज-III) अंतर्गत NH83 गोपालपुर से बसौर भाया तिनेरी तक सड़क के सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया। इन सड़कों के सुदृढ़ीकरण से बेहतर कनेक्टिविटी व सुगमन आवागमन की सुविधा सुनिश्चित होगी।

इस दौरान ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता राम स्वरुप प्रसाद जी, अतिरिक्त अभियंता पुष्कर प्रसाद जी, धीरेन्द्र कुमार जी, आकाश कुमार सिंह जी एवं कनीय अभियंता दिनेश कुमार चौधरी जी, छोटू प्रसाद जी व धर्मेन्द्र कुमार चौधरी जी मौजूद रहें।

Ramkripalyadav_Mp

Ramkripalyadav_Bjp

Patliputramp

Mauryanews18

Mashaudhi_Patna

Dhanarua_Patna

आईआईटी डायरेक्टर से मिलकर छात्रों के हित में निर्णय लेने की अपील की बिहार भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने

बिहार भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने आईआईटी के दिवंगत छात्र को श्रद्धांजलि दी।

Patna, Maurya News18

Patna, Maurya News18

बिहटा आईआईटी के मैकेनिकल डिपार्टमेंट में चौथे वर्ष के छात्र दिवंगत देवानंद पंडित की मृत्यु के उपरांत छात्रों द्वारा आईआईटी के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन जारी रहा। इस बीच बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉ० निखिल आनंद ने प्रदर्शनकारी छात्रों के धरना स्थल पर जाकर मुलाकात की और उनकी बात सुनी। निखिल आनंद ने धरना स्थल पर दिवंगत छात्र के तैल चित्र पर दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया और संबोधित करते हुए व्यक्तिगत तौर पर छात्रों से सहानुभूति जताई, साथ ही उनकी मांगों का समर्थन किया। निखिल ने बाद में आईआईटी पटना के डायरेक्टर से एक घंटे की मुलाकात कर छात्रों की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का निवेदन किया। बातचीत में निखिल ने इस बात की सहमति डायरेक्टर से ली कि प्रदर्शनकारी छात्रों पर किसी भी तरह की प्रशासनिक कार्यवाही नहीं की जाएगी। मृतक छात्र के परिवार के लिए फैकल्टी एवं छात्रों के आपसी सहयोग से मुआवजा की व्यवस्था करने का भी निवेदन किया। इस मुलाकात में प्रशासन ने दिवंगत छात्र के लिए एक श्रद्धांजलि सभा के अधिकारिक आयोजन पर भी सहमति जताई।

आईआईटी डायरेक्टर से मिलकर छात्रों के हित में निर्णय लेने का आग्रह किया

निखिल आनंद ने आईआईटी प्रशासन और संबंधित छात्रों से लचीला रुख अपनाते हुए दिवंगत छात्र के हित में निर्णय लेने का आग्रह किया। डायरेक्टर ने इस बात पर भी सहमति जताई कि दिवंगत छात्र की पत्नी की परिवारिक सहमति होगी तो परिसर में दी जाने वाली कॉन्ट्रैक्ट व्यवस्था के तहत नियोजन पर भी विचार किया जाएगा। निखिल ने डायरेक्टर से आग्रह किया कि छात्रों के इलाज के लिए इंश्योरेंस व्यवस्था के तहत कैशलेस सुविधा प्रदान की जाए और बेहतर चिकित्सीय सुविधा प्रदान की जाए।

बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार बाल-बाल बचे, पटना में गंगा पर बने पुल के खंभे से टकराया स्‍टीमर

Patna, Maurya News18
बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार हादसे में बाल-बाल बच गए हैं। पटना में छठ घाटों के निरीक्षण के दौरान हादसा हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार घाटों का जायजा लेने के दौरान मुख्‍यमंत्री को लेकर जा रहा स्‍टीमर गंगा में बने पुल के खंभे से टकराया गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान स्‍टीमर पर सवार सीएम समेत कई अफसर भी सवार थे। स्‍टीमर को भी इस हादसे में नुकसान पहुंचा है। हादसे के बाद मुख्‍यमंत्री को दूसरे स्‍टीमर से ले जाया गया। हालांकि इस जानकारी की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पा रही है।

Ips Vikas Vaibhav के लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान की अब तक की यात्रा

आईपीएस विकास वैभव ने लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान की अब तक की यात्रा को मिडिया से साझा किया।

Maurya News18, Patna, 15 Oct 2022

लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान के स्थापना का आज 591 दिन हो गया। पटना के होटल मौर्या में तमाम मिडिया के बन्धुओं को संबोधित करते हुए आईपीएस विकास वैभव ने कहां कि–” आज लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान से प्रभावित होकर तमाम बिहारी राज्य के हित और समाज के हित के लिए निःस्वार्थ सेवा के लिए अभियान से जुड़ रहें है। अभियान देश विदेश के साथ जिले के चैप्टर में बंटा हुआ है।

गुरुर्ब्रह्मा, गुरुर्विष्णु गुरुर्देवो महेश्वर:। गुरुर्साक्षात् परब्रह्म तस्मै श्री गुरुवे नम:।। ॐ वेदाहि गुरु देवाय विद्महे परम गुरुवे धीमहि तन्नौ: गुरु: प्रचोदयात्।

समाज को प्रेरणा देने वाले भी गुरु के समान ही है। साथ ही महीला अध्याय से जुड़ी गार्गी पाठशाला की महिलाओं को भी आईपीएस विकास वैभव ने शुभकामनाए दीं। आईपीएस विकास वैभव इसीलिए युवाओं के बीच ‘कॉपगुरु’ और ‘प्रेरणगुरु’ के रूप में विख्यात हैं। बिहार के कुल जनसँख्या का 67.2 प्रतिशत युवा जनसंख्या हृदय से आईपीएस विकास वैभव को सम्मान दे रही है।


मेंटर योर स्कूल योजना के तहत कोई भी सक्षम व्यक्ति शिक्षा दान कर सकता है।
आइए, मिलकर प्रेरित करें बिहार अभियान अंतर्गत शहर के प्रतिष्ठित होटल मौर्या में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसमें बिहार कैडर के लोकप्रिय आईपीएस विकास वैभव ने कहा कि यदि विद्यालय के दुर्व्यस्था को हम बदल नहीं सकते तो सुधार के दिशा में सम्मिलित प्रयास तो कर हीं सकते है। पत्रकार बंधुओं को संबोधित करते हुए उन्होंने आगे कहा कि विद्यार्थियों को शॉर्टकट अपनाने के बजाय परिश्रम का मार्ग अपनाना चाहिए। अभियान के माध्यम से पिछले डेढ़ साल में विभिन्न संस्थाओं द्वारा करीब सैंकड़ों जरूरतमंद विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा प्रदान किया जाना तभी संभव हुआ जब समाज के सक्षम व्यक्ति सामने आए हैं। हम विद्यालयों से भी जुड़ना चाहते हैं और महाविद्यालयों से भी। बिहारी मूल के सफल व सक्षम उद्दमियों को आगे आना होगा तभी हम उद्यमिता के क्षेत्र में बिहार के स्वर्णिम काल को लौटा पाएंगे। 2023 में बिहार के वार्षिक स्थापना दिवस के मौके पर उद्यमिता पर आधारित वाईब्रेंट बिहार सम्मेलन को दोहराना चाहता हूं। अभियान के बैनर तले अनेक जिलों में विभिन्न अवसरों पर चिकित्सा शिविर एवं आवश्यक विषय वस्तु पर सेमिनार आयोजित हो रहे हैं।

https://fb.watch/gaIv2yswHa/


इस मौके पर पटना स्थित क्रैक जेईई एवं शिवाय संस्थान के निदेशकों द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में पुलिसकर्मियों एवं पत्रकारिता से जुड़े सदस्यों के बच्चों को मुफ्त में शिक्षा प्रदान करने की घोषणा की गई। ज्ञात हो कि इस वर्ष फरवरी माह में पूरे प्रदेश से नीट एवं जेईई के तैयारी हेतु क्रैक जेईई संस्थान द्वारा प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें नीट हेतु 20 एवं आईआईटी हेतु 20 बच्चों का चयन कर निशुल्क शिक्षा के साथ रहने खाने की भी व्यवस्था की गई है।

इस मौके पर क्रैक जेईई के डायरेक्टर ई विनय रंजन, शिवाय एकेडमी के डायरेक्टर लालबाबू मिश्रा, लेट्स इंस्पायर बिहार के चीफ़ कार्डिनेटर राहुल कुमार सिंह, अनूप नारायण सिंह, सतीश गांधी, अभिनन्दन यादव, एवं गार्गी कॉर्डिनेटर प्रीति बाला, सोनी तिवारी नेहा सिंह, नम्रता कुमारी आदि उपस्थित थे।

जिले में भी अधिवक्ता,शिक्षक,कैंपस,महिला,युथ, डॉक्टर, स्कूल, किसान, स्पोर्ट्स, बिजनेसमैन और टेक्निकल चैप्टर्स बने हुए हैं। सभी लोग स्वैच्छिक रूप से अपना योगदान राज्य और समाज हित के लिए दे रहे हैं।” आईपीएस विकास वैभव आज होटल मौर्या में प्रेस संवाद कर रहे थे। सभी का सार्थक सहयोग भी मिल रहा है। इसी बीच शिक्षा दान के लिए लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान से जुड़े क्रैक जेईई के डायरेक्टर विनय रंजन और शिवाय एकेडमी के डायरेक्टर लाल बाबू मिश्रा ने अलग अलग 40–40 बच्चों को मुफ्त शिक्षा,भोजन और आवास के साथ बिहार के पुलिस कर्मियों के बच्चों को 50 प्रतिशत स्कॉलरशिप के लिए सपथ पत्र आईपीएस विकास वैभव को सौंपा। शिक्षा दान एक महान कार्य है, इसीलिए शिक्षक और गुरु की महिमा हमारे समाज में उच्चतर बताया गया है।

“वुमन बिहाइंड द लायन ” पुस्तक को एक साल पुरे हुए Shivdeep Lande Ips

वुमन बिहाइंड द लायन ” मेरे इस पुस्तक को एक साल पुरे हुए। आप सभी लोगों का बहुत प्यार और सम्मान मिला और निरंतर ही देश के अलग अलग जगहों से सन्देश मिले की किस तरह से आप सब इस किताब में ख़ुद को महसूस कर पर रहे हैं। कल पटना में इस किताब के दूसरे संस्करण की घोषणा करने हेतु एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया जा रहा है जहाँ मैं ख़ुद भी उपस्थित रहूँगा। आप सभी मित्रों को मैं आमंत्रित करता हूँ।

साथ ही हमें ये सुचना मिलते रही है की आपमें से कुछ मित्रों को ये किताब बुकिंग के पश्चात भी नहीं मिल सकी। तकनिकी कारणवश हुए इस गलती के प्रति खेद है और ऐसे जो भी मित्र हैं वो कृपा इस नंबर पर संपर्क कर अपनी समस्या दर्ज करवा सकते हैं। Kindly contact – 7303549907
Shivdeep Wamanrao Lande

Mauryanews18

book #Shivdeepwamanraolandeips

Shivdeep Wamanrao Lande

Womenbehindthelion

दुबई में “अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार ” विषय पर सेमिनार,पटना हाई कोर्ट के वरिष्ठ जज हुए शामिल

दुबई : Mission Let’s Inspire Bihar

Maurya News18

दुबई स्थित दीनदयाल उपाध्याय ग्लोबल फाउंडेशन द्वारा मंगलवार को एक अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन हुआ। सेमिनार में पटना हाईकोर्ट के जस्टिस संजय कुमार और अंजनी कुमार शरण ने भाग लिया और अपने विचार को श्रोताओं के समक्ष रखा।
कार्यक्रम का आयोजन बिहारीमूल के दुबई निवासी रवि शंकर चंद ने किया जो दीनदयाल उपाध्याय ग्लोबल फाउंडेशन के संस्थापक भी हैं। इस कार्यक्रम में दुबई में रह रहे अप्रवासीय भारतीय और खासकर बिहार के लोगों ने जोर शोर से हिस्सा लिय। कार्यक्रम की खास बात ये रही की बिहार और भारत के लोगों को शायद ये पहली बार भारत के संविधान और मौलिक अधिकारों के बारे में सीधे तौर पे उच्य न्यायालय के न्यायाधीशों से बातचीत और संवाद का अवसर मिला।
बिहार के जानेमाने आईपीएस विकास वैभव ने भी ऑनलाइन जुड़कर अपने विचार रखे और लेट्स iNSPIRE बिहार संस्था के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम में लेटस इंस्पायर बिहार के दुबई शाखा ने भी खूब सहयोग दिया। जस्टिस संजय कुमार ने संयुक्त राष्ट के नीतियों और इतिहास के बारे में बताया और भारत के संविधान के मूल भाव में जो लोकतंत्र निहित है उसपर जोर दिया। संविधान के निर्माण में बिहार के ही सच्चिदान्द सिन्हा के योगदान को भी विशेष तौर पे याद किया गया। जस्टिस अंजनी कुमार शरण ने सेमिनार में उपस्थित बिहार के लोगों से अपने मातृभूमि बिहार और भारत के विकास में सहयोग देने पर जोर दिया और बिहार में इन्वेस्ट करने की सलाह दी। उन्होंने विश्व में मानव अधिकार को संविधान के ढांचे में मजबूती से बांधने की बात कही और साथ ही भारत में न्यायालय व्यवस्था में मानवाधिकार की प्राथमिकता पर चर्चा किया।

विकास वैभव ने कहा कि हमारा स्वप्न अपने जीवन काल में ही उस विकसित बिहार के निर्माण का है जिसमें शिक्षा अथवा रोजगार के लिए किसी को बाहर नहीं जाना पड़े और जो अपनी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के अनुसार पुनः संपूर्ण भारतवर्ष का मार्गदर्शन कर सके तथा भारत के उज्ज्वल भविष्य निर्माण में अपना योगदान कर सके ।


रवि चंद ने इस संवाद को ऐतिहासिक बताते हुए बिहार के न्यायाधीश संजय कुमार , अंजनी कुमार शरण और आईपीएस विकास वैभव को दुबई में रह रहे ३ लाख बिहार मूल के लोगों से जुड़े रहने और मार्गदर्शन देने का अनुरोध किया। रवि चंद ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय के सिंद्धांत की चर्चा की और कहा की समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों तक विकास से ही अपने राज्य और देश का विकास संभव है। कार्यक्रम के दौरान बिहार के व्यवसायी Shobhit कुमार भी उपस्थित रहे।

Begusarai, Bihar : गोलीकांड का एक संदिग्‍ध जमुई से गिरफ्तार, अन्‍य तीन भी धराए

बीते मंगलवार की शाम बेगूसराय से पटना तक लोगों पर गोलीबारी कर एक की हत्‍या तथा 10 को घायल कर जबाही मचा देने वाले सभी आरोपित पकड़े जा चुके हैं।

उनमें एक बेगूसराय के बीहट का केशव कुमार उर्फ नागा जमुई के झाझा स्टेशन से मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन से रांची भागने की फिराक में पुलिस के हत्‍थे चढ़ा। सूत्रों के अनुसार उसने कांड में संलिप्‍तता स्‍वीकार कर ली है। उसे गोलीकांड के अन्य आरोपितों सुमित, युवराज व अर्जुन की निशानदेही पर पकड़ा गया। हालांकि, पुलिस ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

एसपी देंगे आधिकारिक जानकारी

सूत्र बताते हैं कि गिरफ्तार केशव को लेकर पुलिस देर रात बेगूसराय लेकर पहुंच गई है। उधर, पुलिस ने गुरुवार की दोपहर बाद दो आरोपितों को बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र से और दो को नगर थाना क्षेत्र के व्यवहार न्यायालय के पास से उठाया था। गोलीकांड में दो बाइक पर सवार चार अपराधी शामिल बताए गए थे।

अब इनमें से एक की झाझा से गिरफ्तारी के बाद जाहिर है कि हिरासत में लिए गए चार संदिग्धों में एक इस मामले में शामिल नहीं है। संभावना है कि आज एसपी योगेंद्र कुमार गोलीकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की आधिकारिक जानकारी देंगे।

खगड़िया : पिता की गलती से बेटी की गई जान ।

परबत्ता के कन्हैयाचक में एक दर्दनाक हादसा हुआ । ऐसा हादसा कि पिता की एक छोटी सी गलती से मासूम बेटी की जान चली गई ।
Mauryanews18.com

तस्वीर में देख सकते हैं वही लाचार और बदकिस्मत बाप अपनी बेटी का शव गोद में लेकर विलख रहा है ।
दरअसल, हुआ ये कि पिता की मोटरसाइकिल पर पीछे की सीट पर बैठी थी । कन्हैयाचक में ही उसी दौरान गाड़ी पीछे करने लगे । गाड़ी बैक करने के दौरान ही बच्ची नीचे गिर गई और उसकी मौत हो गई ।
लोगों को इसकी जानकारी जैसे मिली सभी हत्तप्रभ रह गए । माहौल बिल्कुल गमगीन है । कन्हैयाचक में मातम सा सन्नाटा है । चहुंओर इस हादसे की नम आंखों से चर्चा हो रही है ।

Parbatta_khagaria

RoadAccident

mauryanews18

बिहार नगर निकाय चुनाव 2022 दो चरणों में होगा ।

बिहार नगर निकाय चुनाव 2022 दो चरणों में होगा । 10 अक्टूबर और 20 अक्टूबर को होगा मतदान । कुल 261 नगर निकायों में चुनाव होना है ।
-12 अक्टूबर को प्रथम चरण का रिजल्ट होगा
-22 अक्टूबर को दूसरे चरण का रिजल्ट होगा
10 सितम्बर से प्रथम चरण का नामांकण शुरू ।
-16 सितम्बर से दूसरे चरण का नामांकण होगा ।
पटना, बिहार ।
बिहार में शहरी निकायों के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को बताया कि राज्‍य में नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया दो चरणों में पूरी की जाएगी।
10 अक्‍टूबर को राज्‍य में पहले चरण के चुनाव के लिए मतदान होगा। 12 अक्‍टूबर को पहले चरण की मतगणना होगी। चुनाव के नतीजे उसी दिन आ जाएंगे।

दूसरे चरण के तहत 20 अक्‍टूबर को मतदान और 22 अक्‍टूबर को मतगणना होगी। 10 सितंबर से पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

बड़े शहरों में दूसरे चरण में चुनाव होगा दूसरे चरण में 23 जिलों में चुनाव कराया जाएगा। दूसरे चरण में 17 नगर निगम, दो नगर परिषद और 49 नगर पंचायत क्षेत्र में चुनाव कराया जाएगा। दूसरे चरण में 1529 वार्ड में मतदान होना है। खास बात है कि सभी बड़े शहरों में चुनाव दूसरे चरण में ही होगा। राज्‍य निर्वाचन पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि दूसरे चरण के लिए अधिसूचना 16 सितंबर को होगी। नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कराया जाएगा। पहले चरण में 37 जिलों के 68 नगर परिषद और 88 नगर पंचायत मिलाकर कुल 3346 वार्ड में मतदान कराया जाएगा। पहले चरण वाले मतदान केंद्रों की संख्या 6965 है। Biharsatateeleconcommision

उत्तराखंड: रिजवी को उठा ले गई पुलिस

हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आपत्तिजनक टिप्पणी महंगा पड़ा

हरिद्वार, उत्तराखंड, मौर्य न्यूज18 ।

देश में बोलने की आजादी है । लेकिन ऐसा भी नहीं है कि आपकी बातों से समाज विशेष या देश की जनता के बीच उन्माद पैदा हो जाए । भड़काऊ बातें करने की छूट तो कतई नहीं है । आपने सोशल मीडिया पर वसीम रिजवी का नाम सुना होगा । उन्होंने धर्म परिवर्तन करते हुए अपना नाम जितेंद्र त्यागी रख लिया था । अब वो उत्तराखंड पुलिस की हिरासत में हैं । हरिद्वार की पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है । क्या कुछ है मामला जानते हैं विस्तार से ।

खबरें विस्तार से ।

आपको बता दें कि हाल ही में उत्तराखंड पुलिस ने ट्वीट कर बताया था कि सोशल मीडिया पर धर्म विशेष के खिलाफ भड़काऊ भाषण देकर नफरत फैलाने संबंधी वायरल हो रहे वीडियो पर संज्ञान लेते हुए वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी और अन्य के खिलाफ कोतवाली हरिद्वार में धारा 153A IPC के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है

हरिद्वार के कोतवाली पुलिस स्टेशन में स्वामी यति नरसिंहानंद और वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र त्यागी को पुलिस ने हिरासत में लिया हुआ है.

कहा जा रहा है कि हरिद्वार में धर्मसंसद के दौरान हेट स्पीच के मामले में यह कार्रवाई हुई है. दरअसल, आरोप है कि हरिद्वार में हुई धर्म संसद में धर्मविशेष के खिलाफ आपत्तिजन टिप्पणी की गई. इसे लेकर काफी विवाद मचा हुआ है.

बवाल की वजह साफ है …।

हाल ही में उत्तराखंड पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि सोशल मीडिया पर धर्म विशेष के खिलाफ भड़काऊ भाषण देकर नफरत फैलाने संबंधी वायरल हो रहे वीडियो पर संज्ञान लेते हुए वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी और अन्य के खिलाफ कोतवाली हरिद्वार में धारा 153A IPC के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है ।

हरिद्वार, उत्तराखंड से मौर्य न्यूज18 की रिपोर्ट ।

खगड़िया के किसानों से कृष्णा बोलीं- लो मेरा मोबाइल नम्बर, व्हाट्सएप नम्बर और बताओ समस्या ।

कृषकों को भाइयों औऱ अभिभावक कह कर सोशल मीडिया में समस्या बताने की अपील की, बोली- निदान करूंगी ।

खगड़िया, मौर्य न्यूज18 ।

खगड़िया की नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष कृष्णा यादव पद ग्रहण करते ही पूरी फार्म में हैं। किसानों की समस्या के निदान के लिए वो साफ कह रहीं हैं कि मेरा मोबाइल नम्बर लो । मेरा व्हाट्सएप नम्बर लो । और डायरेक्ट फोन करिए समस्या का समाधान होगा । कृषकों को भाइयों औऱ अभिभावक कह कर संबोधित करते हुए सोशल मीडिया में अपनी फोटो लगाकर जो लिखा है वो आपके सामने रख रहा हूं ।

कृष्णा यादव ने जो सोशल मीडिया पर लिखा है वो पढ़ लीजिए ।

खगड़िया जिला परिषद अध्यक्ष कृष्णा यादव की किसानों से संवाद ।

खगड़िया जिला के कृषक भाइयों एवं अभिभावकगण ।

मुझे सोशल मीडिया और व्यक्तिगत तौर पर जानकारी मिल रही है, कि जिले में खाद की कमी है। साथ ही थोक और खुदरा विक्रेता के द्वारा निर्धारित मूल्य से ज्यादा लिया जाता है । जिस पर कृषि विभाग खगड़िया कार्यालय से बात होने पर मुझे भरोसा दिलाया है, कि जिले में खाद की कमी नहीं है। अगर किसी कृषक को खाद की जरूरत है और ज्यादा दाम किसी दुकानदार के द्वारा मांगा जाता है तो मेरे फोन नंबर 94316 52024 और व्हाट्सएप नंबर 99552 72472 पर मौखिक और लिखित जानकारी दें। आपके समस्या का निदान तुरंत करवाया जाएगा ।



कृष्णा कुमारी यादव
अध्यक्ष, जिला परिषद खगड़िया

जिला परिषद अध्यक्ष के इस संवाद को पढ़ने के बाद देखना होगा कितने किसानों की समस्या का समाधान कराने में सफल होती हैं । फिलहाल इस संदेश का चहुओर से स्वागत हो रहा है ।

खगड़िया से मौर्य न्यूज18 की रिपोर्ट ।

खगड़िया डीएम और जनप्रतिनिधियों के बीच कोरोना पर हुई बात

स्टोरी हाइलाइट्स

जिले में आज मिले कोरोना के 47 मरीज

प्रभारी मंत्री मदन सहनी ने की समीक्षा

जिलाधिकारी ने दी तैयारियों की जानकारी

खगड़िया, मौर्य न्यूज18 ।

कोरोना से निपटने के लिए सदर अस्पताल तैयार

खगड़िया में पिछले 24 घंटे में 47 कोरोना के मरीज मिले… बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर प्रभारी मंत्री मदन सहनी ने विधायकों और डीएम के साथ बैठक की… वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की गई मीटिंग में कोरोना संक्रमण की तैयारियों की समीक्षा की गई… जिसमें डीएम आलोक रंजन घोष ने कोरोना से निपटने की तैयारियों की जानकारी दी… बैठक में सांसद महबूब अली कैसर के साथ जिले के सभी विधायक भी मौजूद रहे… डीएम ने तीसरी लहर के स्प्रे को रोकने के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी… साथ ही कोरोना के वर्तमान स्थिति की जानकारी भी दी… डीएम आलोक रंजन घोष ने स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं और संरचनाओं के बारे में कहा कि, पीएसए ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन पाइप लाइन से सदर अस्पताल के बेडों पर ऑक्सीजन की सप्लाई, ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की पूरी तैयारी है… साथ ही सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार संक्रमण को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है… वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्यकर्मियों की ओर से कोविड-19 संक्रमण का सामना करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की…और अपना समर्थन भी दिया… हालांकि, जनप्रतिनिधियों ने कोविंड-19 टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने के सुझाव दिए… सभी जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में आम जनता से अपील की है कि सरकार द्वारा दिए जा रहे दिशा निर्देशों का पालन करें, लगातार साबुन से हाथ धोते रहें, सामाजिक दूरी का पालन करें, मास्क का प्रयोग करें, संक्रमण के लक्षण महसूस होने पर टेस्टिंग करवाएं, अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें और टीका निर्धारित समय पर अपनी बारी आने पर अवश्य लगवाएं

खगड़िया से मौर्य न्यूज18 की रिपोर्ट ।

बिहार कांग्रेस में फिर खेला शुरू… सवाल ! मनरेगा बचाओ या कांग्रेस बचाओ ?

खगड़िया, बिहार। 

खगड़िया कांग्रेस में फिर से खुलकर नई राजनीति को जन्म दी जा रही है, खगड़िया में 20 जनवरी को #मनरेगा_बचाओ कार्यक्रम के बहाने इसकी फिर से शुरुआत हो रही है, जहां पुराने कांग्रेसियों की अनुपस्थिति और बाहरी लोगों का प्रभाव देखा जा रहा है।


बिहार कांग्रेस के भविष्य को ध्यान में रखते हुए, यह सवाल उठता है कि क्या बिहार प्रभारी कृष्ण अल्लावरू और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम की जोड़ी सही मायने में पार्टी को मजबूत करने में जुटी है?
खगड़िया के सिटिंग विधायक रहे छत्रपति यादव को टिकट से वंचित किया गया । चुनाव के समय खगड़िया की जनता के बीच ये चर्चा का विषय तो रहा ही, वर्तमान में देखें तो
मनरेगा कार्यक्रम के बहाने खगड़िया में पूर्व विधायक छत्रपति यादव जैसे सफल नेता को अवसर नहीं देने से क्या पार्टी को नई ऊंचाइयों तक ले जाया जा सकता है?

पूर्व विधायक छत्रपति यादव के प्रति AICC की ओर से जब पार्टी से निकाले जाने को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई फिर कार्यक्रम में इगनोर क्यों किया गया ?


खगड़िया में मनरेगा बचाओ आंदोलन में पहुंचे बिहार प्रभारी अल्लाबरु और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम। खगड़िया से प्रत्याशी रहे डॉ चंदन यादव। 20जनवरी 2026


बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और बिहार प्रभारी अल्लावरू के निर्णयों से यह सवाल उठता है कि क्या पूर्व विधायक छत्रपति यादव के साथ न्याय हो रहा है? या AICC से हटकर अपनी राजनीति कर रहे हैं ? खगड़िया की जनता के बीच इस बात की काफी चर्चा हो रही है !


उधर, पटना में 16 जनवरी को बिहार कांग्रेस के दिग्गज लीडर डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह पूर्व विधायक छत्रपति यादव के आमंत्रण पर उनके घर भी पहुंचे थे और कहा था कि जो हुआ सो हुआ अब हम सब मिलकर बिहार कांग्रेस को मजबूती से लेकर चलेंगे । सवाल उठता है कि क्या इतने दिग्गज नेता की बातों का भी कोई असर नहीं है ? कई सवाल हैं जो बिहार कांग्रेस के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। आखिर बिहार कांग्रेस को हाशिए पर ले जाने वाला कौन है ?

पटना में मकर संक्रांति पर भोज में खगड़िया के पूर्व विधायक छत्रपति यादव के आवास पर पहुंचे कांग्रेस के दिग्गज नेता सांसद डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह। फाइल फोटो

बिहार के खगड़िया से मौर्य न्यूज़18 की रिपोर्ट।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन ने लिखी मन की बात

आलेख ;

भारतीय जनता पार्टी में संगठन केवल एक व्यवस्था नहीं, बल्कि एक संस्कार है। आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में मेरा निर्वाचन एक साधारण कार्यकर्ता की असाधारण यात्रा को मिला सम्मान है और सेवा का दृढ़ संकल्प है।

इस नई जिम्मेदारी के लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी तथा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री जे. पी. नड्डा जी के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करता हूँ। मैं उन सभी प्रदेशों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का भी हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने इस पद के लिए मेरा नाम प्रस्तावित किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश को विकसित भारत बनाने का जो संकल्प दिया है, उसे साकार करने के लिए हम सभी पूर्ण एकजुटता और प्रतिबद्धता के साथ निरंतर कार्यरत रहेंगे।

मैं पूरे आदर और सम्मान के साथ श्री जे. पी. नड्डा जी के नेतृत्व के लिए उनका हार्दिक आभार प्रकट करता हूँ। उनके नेतृत्व में संगठन ने अभूतपूर्व विस्तार देखा, और कार्यकर्ता-आधारित राजनीति तथा सेवा की संस्कृति और अधिक सुदृढ़ हुई। उसी संगठनात्मक परंपरा को आगे बढ़ाना मेरा साझा संकल्प है।

भाजपा देश की एकमात्र ऐसी पार्टी है जहाँ बड़े पदों और बड़ी जिम्मेदारियों के लिए किसी विशेष परिवार से होना आवश्यक नहीं। यहाँ साधारण कार्यकर्ता होना ही सबसे बड़ी योग्यता है। इसी संगठन में एक सामान्य परिवार का व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री बन सकता है और एक साधारण कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष जैसे दायित्व तक पहुँच सकता है।

एक कार्यकर्ता के रूप में संगठन में जमीनी स्तर से लेकर आज इस दायित्व तक पहुँचना, मेरे लिए सौभाग्य और जिम्मेदारी दोनों है। पार्टी के वरिष्ठजनों और करोड़ों कार्यकर्ताओं के अटूट विश्वास व अपार सहयोग से ही यह संभव हुआ है। यही भारतीय जनता पार्टी की आत्मा है, और यही उसे अन्य राजनीतिक दलों से मूल रूप से अलग बनाती है।

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान से लेकर पं. दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद तक, अटल बिहारी वाजपेयी जी के आदर्शों से लेकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के निर्णायक और दूरदर्शी नेतृत्व तक, भाजपा का हर कदम एक ही संकल्प से संचालित रहा है: राष्ट्र प्रथम।

भाजपा ने हमेशा युवा शक्ति पर भरोसा किया है और यह भरोसा केवल नारों तक सीमित नहीं रहा। यह संगठन की संरचना, निर्णय प्रक्रिया और नेतृत्व निर्माण में लगातार दिखाई देता है। राजनीति कोई 100 मीटर की रेस नहीं बल्कि लॉन्ग मैराथन है। 100 मीटर की रेस में स्पीड का टेस्ट होता है वहीं मैराथन में स्टेमिना का टेस्ट होता है। इसलिए युवाओं को धैर्य के साथ राजनीति की पिच पर जमे रहने की जरूरत है।

सेवा, विस्तार और कार्यकर्ता सशक्तिकरण की यह संगठनात्मक यात्रा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व, रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह जी, मा० केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी, व केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी जी के संगठनात्मक मार्गदर्शन और देशभर के समर्पित कार्यकर्ताओं के निरंतर परिश्रम से आगे बढ़ी है, और आगे भी इसी सामूहिक शक्ति से आगे बढ़ेगी।

आज मैं देश के प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता से कहना चाहता हूँ: आप केवल कार्यकर्ता नहीं हैं, आप राष्ट्र निर्माण के सिपाही हैं। आपका संघर्ष, आपकी निष्ठा और आपका परिश्रम भारत के उज्ज्वल भविष्य की सबसे मजबूत नींव है।

हमारा लक्ष्य बिल्कुल स्पष्ट है: 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना और प्रधानमंत्री जी के संकल्प को सिद्ध करना। एक ऐसा भारत बनाना, जहाँ विकास और विरासत साथ-साथ आगे बढ़ें।

मुझे ज्ञात है कि यह यात्रा लंबी है और चुनौतियाँ भी आएँगी, लेकिन भाजपा का कार्यकर्ता कभी डगमगाता नहीं, क्योंकि वह सत्ता की नहीं, सेवा और संकल्प की राजनीति करता है।

मुझे गर्व है कि मैं इस महान संगठन का कार्यकर्ता हूँ। मुझे गर्व है कि मैं भाजपा परिवार का हिस्सा हूँ।

आप सभी के मार्गदर्शन, स्नेह और सहयोग की अपेक्षा है।

जय भाजपा। जय भारत!

आलेख : नितिन नवीन, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भाजपा।

(अध्यक्ष बनने के बाद सोशल मीडिया पर उन्होंने जो आलेख लिखा है उसी का पूरा अंश ।)

Narendra Modi Rajnath Singh Amit Shah J.P.Nadda

Bharatiya Janata Party (BJP)

रांची से लापता दो मासूम बच्चों अंश कुमार राय और अंशिका कुमारी को बजरंग दल रामगढ़ के युवकों ने खोजा

  • बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बच्चों को पुलिस को सौंपा
  • रामगढ़ जिला के चितरपुर के पहाड़िया जहाने जगह से बजरंग दल ने दोनों बच्चों को गुलगुलिया दंपति से किया बरामद

रामगढ़ : झारखंड की राजधानी रांची के धुर्वा क्षेत्र से 2 जनवरी से लापता दो मासूम बच्चों अंश कुमार राय और अंशिका कुमारी को आज 14 जनवरी को 13वें दिन खोजा लिया गया है। पुलिस की इस सफलता पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने एक्स हैंडल पर शुभकामनाएं देते हुए ऐसे अभियान आगामी दिनों चलाए जाने के संकेत दिए। मिली जानकारी के अनुसार रामगढ़ जिले के चितरपुर प्रखंड स्थित पहाड़ियां जहाने से बजरंग दल चितरपुर के बजरंगियों ने गुलगुलिया दंपति के पास से दोनों बच्चों को बरामद किया है। बजरंग दल ने बच्चों की खोजबीन के लिए अभियान चलाया था।

बजरंग दल रामगढ़ जिला के द्वारा अंश कुमार राय और अंशिका कुमारी की खोजबीन के लिए अभियान चलाया था। अभियान के तहत रामगढ़ जिला के सभी प्रखंडों के बजरंग दल के लोगों के द्वारा जगह-जगह पर खोजबीन की जा रही थी, जहां-जहां गुलगुलिया और मांग के खाने वाले लोग रहते थे वैसी जगह में बजरंग दल के लोग जा जाकर बच्चों की तलाश कर रहे थे। बजरंग दल चितरपुर ने लापता बच्चों को कुशल बरामद कर पुलिस को सौंप दिया। बजरंग दल चितरपुर समिति के बजरंगी सचिन प्रजापति, बबलु साहु और सन्नी के द्वारा 14 जनवरी बुधवार को खोजबीन अभियान के तहत रामगढ़ जिले चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के पहाड़ियां जहाने जगह में खोजबीन अभियान चलाया गया। जिसके परिणामस्वरूप दोनों बच्चों को गुलगुलिया दंपति के पास देखा गया, गुलगुलिया दंपति के पास से बच्चों को बरामद कर रामगढ़ पुलिस को सूचना दी गई। उसके बाद बजरंग दल के युवकों ने दोनों बच्चों और गुलगुलिया दंपति को पुलिस को सौंप दिया।

विहिप रामगढ़ जिला प्रचार प्रसार प्रमुख दानिश पटेल ने कहा कि गुलगुलिया दंपति और बच्चों को रजरप्पा पुलिस रामगढ़ पुलिस मुख्यालय ले गई। मामले की पूरी जानकारी देने के लिए रांची जिला पुलिस 14 जनवरी को प्रेसवार्ता करेगी। बता दें कि बच्चों को खोजने वालों या पता लगाने वालों के लिए दो लाख रुपए की इनाम की राशि रखी गई थी। बजरंग दल के द्वारा बच्चों को खोजे जाने के बाद से पूरे क्षेत्र में बजरंग दल के लोगों की क्षेत्र में काफी चर्चा और काफी सराहना हो रही है।
Maurya News18 Ramgarh.

…ताकि मंदी के मौसम में चावल तथा गेंहू की उपलब्धता बढ़ाई जा सके

oplus_2097152
  • भारतीय खाद्य निगम, झारखंड क्षेत्र के मुख्य कार्यालय में प्रेसवार्ता में महाप्रबंधक ने दी जानकारी
  • भारतीय खाद्य निगम द्वारा ओपन मार्केट सेल स्कीम (OMSS) के अंतर्गत चावल तथा गेंहू को पूर्व निर्धारित आधार मूल्य पर जारी किया गया : महाप्रबंधक

रांची : भारतीय खाद्य निगम (FCI Jharkhand) द्वारा ओपन मार्केट सेल स्कीम (OMSS) के अंतर्गत चावल तथा गेंहू को पूर्व निर्धारित आधार मूल्य पर जारी किया गया। इस उद्देश्य मंदी के मौसम में चावल तथा गेंहू की उपलब्धता बढ़ाई जा सके और खुले बाजार में कीमतों को स्थिर किया जा सके। OMSS के अंतर्गत चावल की बिक्री थोक चावल खरीदार को झारखंड राज्य के अंदर आपरेशनल रेलहेड पर चावल की रैक मंगवाकर सीधे रैक से परिपूर्ति का प्रविधान है। इस योजना के तहत चावल उत्पादों के निर्माता चावल प्रोसेसर इसमें भाग ले सकते है। न्यूनतम बोली मात्रा 2500 मीट्रिक टन और अधिकतम बोली मात्रा 50000 एमआइ है। उक्त जानकारी भारतीय खाद्य निगम, झारखंड क्षेत्र के मुख्य कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में महाप्रबंधक सतनाम सिंह तुंग ने दी। उन्होंने कहा थोक चावल की नीलामी का विवरण भी दिया गया है। इसके तहत निजी पार्टियों और सहकारी समितियों, सहकारी महासंघों को चावल (25 प्रतिशत ब्रोकेंस) की बिक्री ई-नीलामी के माध्यम से आधार मूल्य 2890 रुपये प्रति क्विंटल पर की जा रही है। इसके अंतर्गत प्रत्येक बुधवार को 50,000 मीट्रिक टन की नीलामी झारखंड राज्य के अंतर्गत हो रही है। निजी पार्टियों और सहकारी समितियों, सहकारी महासंघों को चावल (10 प्रतिशत ब्रोकेंस) की बिक्री भी ई-नीलामी के माध्यम से आधार मूल्य 3090 रुपये प्रति क्विंटल पर की जा रही है। इसके अंतर्गत प्रत्येक गुरुवार को 30,000 मीट्रिक टन चावल की नीलामी हो रही है। न्यूनतम बोली की मात्रा 2500 एमआइ और अधिकतम बोली मात्रा 30,000 मीट्रिक टन तक सीमित है। साथ ही छोटे चावल प्रोसेसर एवं व्यक्तियों के लिए बिना ई-आक्शन में भाग लिए डिपो से न्यूनतम बोली की मात्रा 50 किलो और अधिकतम बोली मात्रा 9 एमआइ चावल की बिक्री का प्रविधान है। केंद्र सरकार ने इस योजना के तहत चावल का विक्रय मूल्य 2890 प्रति क्विंटल तय किया है। भारतीय खाद्य निगम, झारखंड क्षेत्र अपने सूचीबद्ध (पंजीकृत) खरीददारों के लिए QMSS (D) के तहत गेहूं की बिक्री भी शुरू की है, जिसके लिए प्रोसेसर, आटा मिल मालिक, आटा चक्की, गेहूं उत्पादों के निर्माता भाग ले सकते है, जिसकी ई-नीलामी बुधवार को आयोजित की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत टेंडर प्रत्येक शुक्रवार को जारी किए जाएंगे। भारतीय खाद्य निगम, झारखंड क्षेत्र OMSS (D) अंतर्गत विभिन्न डिपो में उपलब्ध चावल की बिक्री के लिए पूर्व-पंजीकृत खरीदारों से ऐज इज व्हेयर इज बेसिस पर निविदाएं आमंत्रित किया जाएगा। वहीं, पंजीकृत खरीदार मेसर्स एम-जंक्शन सर्विसेज लिमिटेड द्वारा प्रदान किए गए लागिन आइडी और पासवर्ड का उपयोग कर ई-नीलामी में भाग ले सकते हैं। महाप्रबंधक ने कहा बोली केवल उसी राज्य केंद्रशासित प्रदेश में दी जा सकती है, जहां खरीदार का जीएसटी, ट्रेड टैक्स का पंजीकरण हो।

ये रहे उपस्थित :
प्रेसवार्ता के दौरान सतनाम सिंह तुंग, महाप्रबंधक (क्षेत्र), शिशिर लकड़ा, उपमहाप्रबंधक (वाणिज्य), मार्कंड चंद्र पात्रा, उपमहाप्रबंधक (लेखा), एस. तुलसीराम, सहायक महाप्रबंधक (वाणिज्य) उपस्थित रहे।
Maurya News18 Ranchi.

डीएसपीएमयू में साहित्यिक संगम का होगा आयोजन, जाने कब…

  • डीएसपीएमयू के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग द्वारा आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम

रांची : डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी रांची (DSPMU Ranchi) के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग तथा उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग झारखंड सरकार के संयुक्त प्रयास से दो दिवसीय 20 एवं 21 जनवरी को अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। 21वीं सदी के हिंदी साहित्य में अभिव्यक्त आदिवासी जीवन संदर्भ विषयक इस विचार गोष्ठी में साहित्य, सिनेमा और पत्रकारिता के माध्यम से आदिवासी जीवन दर्शन और उससे जुड़ी विविध पक्षों पर समग्रता से विचार-मंथन होगा। इस संगोष्ठी में कुल चार तकनीकी सत्रों के अलावे चार समानांतर सत्रों में विभाजित किया गया है। इन सत्रों में 21वीं सदी के हिंदी कथा-साहित्य, 21वीं सदी की हिंदी कविता, समकालीन पत्रकारिता एवं फिल्मों के आधार पर साहित्यिक मंथन होगा। कार्यक्रम में आमंत्रित वक्ताओं में केलानिया यूनिवर्सिटी से प्रो. उपुल रंजीत हेवीवितानागमगे श्रीलंका, समाजसेवी बेचन उरांव, नेपाल, कथाकार एवं पूर्व आइएएस हरिराम मीणा, राजस्थान, आलोचक प्रो. आशीष त्रिपाठी बीएचयू, दलित साहित्य के अध्येता प्रो. नामदेव दिल्ली, आलोचक प्रो. नीलम दिल्ली, कवि एवं आलोचक प्रो. मिलन रानी जमातिया त्रिपुरा, डा. कुमार विरेंद्र सिंह इलाहाबाद, डा. जनार्दन गौड इलाहाबाद, कथाकार विश्वासी एक्का छत्तीसगढ़, कवि रमेश ऋतंभर बिहार, डा. ऋषि कुमार रवींद्र भारती यूनिवर्सिटी कोलकाता, कवयित्री निर्मला पुतुल दुमका समेत रांची के साहित्यकारों में रणेंद्र, पंकज मित्र, राकेश कुमार सिंह, महादेव टोप्पो, रवि भूषण आदि कई और साहित्यकार इसमें शामिल होंगे। इस आयोजन के समन्वयक हिंदी विभागाध्यक्ष डा. जिंदर सिंह मुंडा ने कहा कि सभी वक्ताओं ने अपने आने की स्वीकृति दे दी है।
Maurya News18 Ranchi.

विशेष जांच अभियान में रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति के साथ चार लड़कियां धराई

  • आपरेशन एएएचटी के अंतर्गत आरपीएफ रांची द्वारा मानव तस्कर की गिरफ्तारी की गई

रांची : आरपीएफ रांची (RPF Ranchi) के कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर आरपीएफ सतर्कता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है। इसी क्रम में आरपीएफ पोस्ट रांची द्वारा सीआइबी रांची टीम के सहयोग से रांची रेलवे स्टेशन पर विशेष जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान प्लेटफार्म संख्या 2 पर एक व्यक्ति के साथ चार लड़कियां संदिग्ध अवस्था में बैठी पाई गईं। गहन संदेह के आधार पर सभी को हिरासत में लेकर आरपीएफ पोस्ट रांची लाया गया।पूछताछ के दौरान चारों लड़कियों ने स्वयं को नाबालिग बताया, जिनकी आयु 16 से 17 वर्ष के बीच पाई गई। साथ में मौजूद व्यक्ति की पहचान आकाश मांझी (उम्र 21 वर्ष), निवासी जिला बेतिया, बिहार के रूप में हुई। नाबालिग लड़कियों ने बताया कि उक्त व्यक्ति उन्हें तिरुपुर, तमिलनाडु नौकरी दिलाने के बहाने 10,000 रुपये प्रतिमाह वेतन का लालच देकर ले जा रहा था। आगे की पूछताछ में आकाश मांझी ने स्वीकार किया कि दयानंद शर्मा, जो तिरुपुर स्थित एक ठेकेदार है, के कहने पर वह लड़कियों को काम के लिए ले जा रहा था तथा प्रति लड़की प्रतिदिन 10 रुपये कमीशन तय हुआ था। आरोपी के मोबाइल फोन की जांच करने पर व्हाट्सएप में 20,000 रुपये एवं 9,000 रुपये के लेन-देन के स्क्रीन शाट प्राप्त हुए, जो दयानंद शर्मा द्वारा यात्रा एवं टिकट खर्च के नाम पर भेजे गए थे। उपरोक्त तथ्यों से यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी द्वारा नाबालिग लड़कियों को अवैध रूप से एक राज्य से दूसरे राज्य ले जाकर रोजगार के नाम पर मानव तस्करी की जा रही थी। नियमानुसार कार्रवाई करते हुए रांची से तिरुपुर के लिए जारी पांच सामान्य श्रेणी के रेल टिकट तथा एक सैमसंग मोबाइल फोन को जब्त किया गया। आरोपी को जब्त सामान सहित एएचटीयू थाना कोतवाली को अग्रिम कानूनी कार्रवाई के लिए सुपुर्द किया गया तथा सभी चारों नाबालिग लड़कियों को चाइल्ड लाइन रांची को सुरक्षित संरक्षण में सौंप दिया गया। इस कार्य में निरीक्षक शिशुपाल कुमार, उप निरीक्षक सोहन लाल, स्टाफ अभिषेक कुमार यादव, संजय यादव, कुमारी दिव्या सिंह, राखी कुमारी तथा हेड कांस्टेबल संजय कुशवाहा (अपराध शाखा, रांची) का योगदान रहा।
Maurya News18 Ranchi.

आपरेशन अमानत के तहत 44,970 रुपये नकद तथा बैग किया सुपुर्द

  • आपरेशन अमानत के अंतर्गत आरपीएफ पोस्ट रांची द्वारा यात्री का खोया हुआ नकद सुरक्षित बरामद कर किया गया सुपुर्द

रांची : आरपीएफ रांची (RPF Ranchi) के कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर ड्यूटी के दौरान एक यात्री टुनटुन कुमार, उम्र 25 वर्ष, पिता सत्यदेव चौधरी, निवासी चिटनी के बाद, थाना बड़हरा, जिला भोजपुर, बिहार द्वारा सूचना दी गई कि वह रांची से आरा जाने के लिए ट्रेन संख्या 18640 एक्सप्रेस से यात्रा करने के लिए रांची रेलवे स्टेशन आया था, परंतु भूलवश वह ट्रेन संख्या 18624 एक्सप्रेस के सामान्य कोच में चढ़ गया। यात्री को अपनी गलती का एहसास होते ही वह तुरंत रांची रेलवे स्टेशन पर उतर गया लेकिन दुर्भाग्यवश उसका बैग उक्त ट्रेन में ही छूट गया। जिसमें लगभग 44,970 रुपये नकद तथा कुछ कपड़े रखे हुए थे। सूचना प्राप्त होते ही आन ड्यूटी शिफ्ट अधिकारी उप निरीक्षक डीके मीणा एवं हेड कांस्टेबल धर्मवीर कुमार द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रेन संख्या 18624 एक्सप्रेस में तैनात एस्कार्ट पार्टी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक विजय भारती को अवगत कराया गया। एस्कार्ट पार्टी द्वारा तत्परता दिखाते हुए ट्रेन में खोजबीन की गई, जिसके दौरान उक्त बैग सुरक्षित रूप से बरामद किया गया। बैग की जांच करने पर उसमें 44,970 रुपये नकद एवं प्रयुक्त कपड़े पाए गए। उचित सत्यापन एवं आवश्यक औपचारिकताओं के बाद बरामद बैग एवं नकद राशि 44,970 रुपये को बोकारो रेलवे स्टेशन पर विधिवत प्राप्ति रसीद के माध्यम से संबंधित यात्री को सुरक्षित रूप से सुपुर्द किया गया। इस कार्य में उप निरीक्षक डीके मीणा, सहायक उप निरीक्षक विजय भारती सहित एस्कार्ट टीम तथा हेड कांस्टेबल धर्मवीर कुमार का योगदान रहा।

पराजय के बाद खगड़िया में जनसुराज पार्टी ने की बैठक

भविष्य की रणनीति और संगठन सशक्तिकरण पर जन सुराज की अहम बैठक

खगड़िया : 5 जनवरी 2026, सोमवार।

प्रेस रिलीज़:

खगड़िया: विधानसभा चुनाव में जन सुराज को मिली पराजय के बाद संगठन को और अधिक मजबूत बनाने तथा आगामी राजनीतिक रणनीति तय करने के उद्देश्य से खगड़िया स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक में प्रदेश से नियुक्त जिला पर्यवेक्षक किशोर कुमार, रामप्रवेश यादव,कार्यकारी जिला अध्यक्ष विनय कुमार वरुण सहित संगठन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बैठक में संगठन के पुनर्गठन, जमीनी स्तर पर मजबूती तथा भविष्य की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर जिला पर्यवेक्षक किशोर कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें धैर्य बनाए रखना है और चुनावी हार से हताश नहीं होना है। जन सुराज एक विचार है, और इस विचार को जनता के बीच निरंतर संवाद के माध्यम से और मजबूत करना हम सभी की जिम्मेदारी है।

किशोर कुमार ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे संगठित होकर जनता के बीच सक्रिय रहें और जन सुराज की नीतियों एवं उद्देश्यों को मजबूती से आगे बढ़ाएं।नई सरकार बनने बाद सरकार के कार्यपद्धति में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है नई बोतल में पुरानी शराब जैसा हीं है।न स्कूल में पढ़ाई न अस्पताल में दवाई न खेत में सिंचाई है।

बैठक में उपस्थित प्रमुख कार्यकर्ताओं में विनय कुमार वरुण (जिला अध्यक्ष), रामबलक सिंह, रजनीश कुमार, बबलू कुमार, मुकेश कुमार, अरुण सिंह, संजीव झा, पंकज कुमार, डॉ. नितेश, काजल कुमारी, शीला पटेल, पिंटू कुमार, गजेन्द्र कुमार, गुड्डू कुमार एवं अंजनी कुमार शामिल रहे।

बैठक सकारात्मक एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई, जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने संगठन को नई मजबूती देने का संकल्प लिया।

खगड़िया से मौर्य न्यूज़18 डेस्क रिपोर्ट।

प्राचार्या ने समग्र एवं मूल्य-आधारित शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता के उद्देश्य को किया साझा

  • डीपीएस रांची की प्राचार्या एवं विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री आवास पर कल्पना सोरेन से की मुलाकात

रांची : दिल्ली पब्लिक स्कूल रांची (DPS Ranchi) की प्राचार्या डा. जया चौहान एवं प्राइमरी विंग के दो विद्यार्थियों प्रकृति और विग्नेश के साथ मुख्यमंत्री आवास जाकर कल्पना सोरेन से शिष्टाचार भेंट की। यह भेंट एक आत्मीय और सार्थक संवाद के रूप में हुई, जिसका उद्देश्य विद्यालय की शैक्षणिक उत्कृष्टता, मूल्य-आधारित शिक्षा तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता था। संवाद के दौरान कल्पना सोरेन ने विद्यालय की दूरदर्शिता, नवाचारी शिक्षण पद्धतियों तथा बाल-केंद्रित शैक्षिक परिवेश को गहराई से समझने में विशेष रुचि दिखाई, जो विद्यार्थियों को आत्मविश्वासी, संवेदनशील और सामाजिक रूप से जिम्मेदार नागरिक के रूप में विकसित करता है। यह संवाद शिक्षा को एक परिवर्तनकारी शक्ति के रूप में देखने की साझा सोच को प्रतिबिंबित करता रहा जो बुद्धि, चरित्र और चेतना तीनों का समान रूप से निर्माण करती है।

डा. जया चौहान ने वास्तविक शिक्षा की अपनी परिकल्पना को रेखांकित किया, जो पाठ्यपुस्तकों की सीमाओं से परे जाती है। उन्होंने सशक्त संप्रेषण कौशल, सृजनात्मक एवं आलोचनात्मक चिंतन तथा नवाचारी शिक्षण विधियों के विवेकपूर्ण उपयोग के महत्व पर बल दिया, जिससे विद्यार्थियों के व्यक्तित्व को समृद्ध किया जा सके। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को सुदृढ़ शैक्षणिक आधार के साथ-साथ आवश्यक जीवन कौशलों से भी सुसज्जित करना आवश्यक है ताकि वे निरंतर बदलती दुनिया से सार्थक रूप से जुड़ सकें। इस भेंट का एक विशेष आकर्षण कल्पना सोरेन और नन्हे विद्यार्थियों के बीच हुआ सजीव और मनमोहक संवाद रहा। प्रकृति और विग्नेश ने संतुलन, जिज्ञासा और सहज आकर्षण के साथ डीपीएस रांची की भावना को प्रदर्शित किया। उनकी आत्मविश्वासपूर्ण अभिव्यक्ति और विचारपूर्ण उत्तरों ने प्रारंभिक वर्षों से ही आत्मविश्वास निर्माण, अनुभवात्मक शिक्षण और संप्रेषण कौशल पर विद्यालय के सतत ध्यान को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किया। पूरा संवाद सौहार्द, सकारात्मकता और आपसी सम्मान से परिपूर्ण रहा, जिसने मूल्य-आधारित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए साझा आकांक्षाओं की एक स्थायी छाप छोड़ी।

डा. जया चौहान ने कहा सच्ची शिक्षा पाठ्यपुस्तकों से आगे बढ़कर चरित्र निर्माण, जिज्ञासा के पोषण, सृजनात्मक सोच के विकास और बच्चों को ऐसे संप्रेषण कौशल प्रदान करने से जुड़ी है, जिससे वे अपने आसपास की दुनिया से उद्देश्यपूर्ण ढंग से जुड़ सकें। इस प्रकार की समृद्ध अंतःक्रियाएं हमारे विद्यार्थियों को ऊंचे सपने देखने की प्रेरणा देती हैं, साथ ही उन्हें मूल्यों से दृढ़ता से जोड़े रखती हैं। उन्होंने कहा डीपीएस रांची में हम निरंतर ऐसी नवाचारी शिक्षण पद्धतियों को अपनाने का प्रयास करते हैं, जो प्रत्येक बच्चे के बौद्धिक, भावनात्मक और सामाजिक विकास को बढ़ावा दें ताकि वे केवल परीक्षाओं के लिए नहीं, बल्कि जीवन के लिए भी पूर्ण रूप से तैयार हो सकें। यह समृद्ध भेंट डीपीएस रांची के उस संकल्प की पुनः पुष्टि करती है, जिसके तहत विद्यालय सर्वांगीण व्यक्तित्व के निर्माण और शिक्षा एवं समाज के बीच सार्थक सेतु स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि युवा शिक्षार्थी ज्ञान, सृजनात्मकता, विनम्रता और उद्देश्यबोध के साथ आत्मविश्वासपूर्वक भविष्य की ओर अग्रसर हो सकें।
Maurya News18 Ranchi.

फिटजी रांची की ऋद्धि बर्नवाल और अतुल्य श्रेष्ठ ने INMO के लिए क्वालिफाई

  • सेंटर हेड ने बताया फिटजी द्वारा राष्ट्रीय नामांकन सह स्कालरशिप टेस्ट कक्षा पांचवीं से 11वीं के छात्रों के लिए ली जाएगी
  • यह परीक्षा 28 दिसंबर को आयोजित होगी

रांची : गणित ओलंपियाड में फिटजी के छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। फिटजी रांची (FIT JEE Ranchi) की ऋद्धि बर्नवाल और अतुल्य श्रेष्ठ ने आइएनएमओ के लिए क्वालिफाई किया है। सेंटर हेड प्रवीण कुमार ने बताया कि हमारे दोनों मेधावी विद्यार्थियों ने इंडियन ओलंपियाड क्वालिफायर इन मैथेमेटिक्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए आइएनएमओ यानी इंडियन नेशनल मैथेमेटिकल ओलंपियाड (INMO) के लिए क्वालिफाई किया है। 10QM की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह उपलब्धि दोनों वि‌द्यार्थियों की असाधारण गणितीय क्षमता, गहन वैचारिक समझ और निरंतर परिश्रम का प्रत्यक्ष प्रमाण है। आइएनएमओ के लिए चयनित होना देशभर के शीर्ष गणित प्रतिभाओं में स्थान पाने जैसा है, जो अपने-आप में प्रतिष्ठित उपलब्धि मानी जाती है। बताया कि आइएनएमओ देश की प्रतिष्ठित राष्ट्रीय गणित ओलंपियाड प्रणाली का तीसरा चरण है। यह परीक्षा होमी भाभा सेंटर फार साइंस एजुकेशन, टाटा इंस्टीट्‌यूट आफ फंडामेंटल रिसर्च मुंबई ‌द्वारा आयोजित की जाती है। सेंटर हेड ने बताया कि फिटजी द्वारा राष्ट्रीय नामांकन सह स्कालरशिप टेस्ट कक्षा पांचवीं से 11वीं के छात्रों के लिए ली जाएगी। यह परीक्षा 28 दिसंबर को आयोजित होगी।
Maurya News18 Ranchi.