Home झारखंड बीएसएनएल ने 25 वर्षों में प्रदेश के दूर दराज वाले क्षेत्रों को...

बीएसएनएल ने 25 वर्षों में प्रदेश के दूर दराज वाले क्षेत्रों को जोड़ा : CGM

&NewLine;<ul class&equals;"wp-block-list">&NewLine;<li>बीएसएनएल झारखंड सर्कल ने मनाया 25 वर्ष का सिल्वर जुबली समारोह<&sol;li>&NewLine;<&sol;ul>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>रांची &colon; <&sol;strong>भारत संचार निगम लिमिटेड &lpar;BSNL&rpar; झारखंड सर्कल द्वारा गुरुवार को रांची स्थित गोविंदम बैंक्वेट में बीएसएनएल सिल्वर जुबली समारोह BSNL Got Talent का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बीएसएनएल की स्थापना के 25 वर्षों की सफल यात्रा को गर्व और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक विपुल अग्रवाल एवं उनकी धर्मपत्नी थी&comma; जिन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर PGM&comma; Senior GM&comma; DGM&comma; IFA&comma; Department Of Telecom एवं TERM Cell के अधिकारीगण और यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण&comma; अधिकारी&comma; कर्मचारी एवं कर्मचारी संगठनों के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान बीएसएनएल की 25 वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित आडियो-विजुअल की प्रस्तुति दी गई। जिसके बाद कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां गीत&comma; नृत्य&comma; वाद्य संगीत और रिदमिक योग ने दर्शकों का मन मोह लिया। बीएसएनएल परिवार के सदस्यों और उनके बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुतियां उत्साह और उमंग से भरपूर रहीं। मुख्य अतिथि ने कहा कि BSNL Jharkhand Circle ने पिछले 25 वर्षों में प्रदेश के दूर दराज सुदूर कोने को जोड़ने का कार्य किया है और आने वाले समय में 4जी तथा 5जी सेवाओं के माध्यम से प्रधानमंत्री के Digital India के सपने को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। समारोह के सफल आयोजन में GM &lpar;Admin&rpar; के नेतृत्व में कार्यरत आयोजन समिति&comma; सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी का योगदान रहा। कार्यक्रम का समापन GM &lpar;Admin&rpar; के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।<br><strong>Maurya News18 Ranchi&period;<&sol;strong><&sol;p>&NewLine;

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version