Home खबर आदिवासियों की जमीन की सुरक्षा के लिए सरकार उठाए सख्त कदम :...

आदिवासियों की जमीन की सुरक्षा के लिए सरकार उठाए सख्त कदम : परिषद

– बैठक में छोटानागपुर कास्तकारी अधिनियम 1908 के संबंध में चर्चा की गई

रांची : अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद् के कार्यालय में रविवार को सत्यनारायण लकड़ा की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में छोटानागपुर कास्तकारी अधिनियम 1908 के संबंध में चर्चा की गई। राज्य में सीएनटी एक्ट (CNT Act.) लागू रहने के बावजूद धड़ल्ले से हो रहे आदिवासियों की जमीन की खरीद बिक्री एवं अतिक्रमण पर सवाल उठाया गया। परिषद के महासचिव जादों उरांव ने कहा कि राज्य में आदिवासियों की भूमि सुरक्षा होने के बाद भी बगैर अनुमति के उनकी जमीन और संस्कृति की अस्मिता लगातार खतरे में है। बकास्त भूईहरी, पहनाई, महतोई, गलिकतारी, भूतखेता, पाइनपोरा भूमि, जो आदिवासी समाज की धर्म संस्कृति से जुड़ा हुआ है, वैसे जमीन की खरीद बिक्री और अतिक्रमण पर परिषद् ने राज्य सरकार की नीति पर सवाल उठाया। साथ ही परिषद ने उपायुक्त से आदिवासियों की जमीन की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है। परिषद के अध्यक्ष सत्यनारायण लकड़ा ने बताया अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद सभी आदिवासी भाई बहनों से 9 अगस्त को अपने सांस्कृतिक पहचान, वेशभूषा के साथ आदिवासी दिवस हर्षोल्लास मनाने का अनुरोध किया है। बैठक में अजय लिंडा, जादों उरांव, बाना मुंडा, कंदना उरांव, बंधु, दीपक जायसवाल, जगनाथ उरांव, नीरज कुमार एवं परिषद के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
Maurya News18 Ranchi.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version