Home खबर क्योंकि…अब बदला नहीं होगा क्षेत्र का बदलाव, बहेगी विकास की दरिया

क्योंकि…अब बदला नहीं होगा क्षेत्र का बदलाव, बहेगी विकास की दरिया

– मांडू विधानसभा क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार देंगे विस्थापन, बेरोजगारी और गरीबी के विरोध में मांदर की थाप, कहा – पढ़ो, खेलो और अधिकार के लिए संघर्ष करो

– मांडू विधानसभा क्षेत्र से झामुमो चुनाव लड़ेगा, वरीयता में टिकट पर मेरा हक, पार्टी नेतृत्व करे तय : फागू बेसरा

रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सह दर्जा प्राप्त मंत्री, सदस्य, झारखंड राज्य समन्वय समिति फागू बेसरा चुनावी मौसम में एक्शन मोड में आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि मांडू विधानसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन से झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। चुनाव लड़ने से संंबंधित सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वरीयता के आधार पर हक बनता है, इस पर पार्टी तय करेगी। पिछला चुनाव वर्ष 2019 में गठबंधन से जहां झामुमो ने चुनाव लड़ा था, त्रिकोणीय संघर्ष में भाजपा दो हजार मतों से जीती थी। झामुमो पांच हजार मतों से पीछे था। एआईएमआईएम के चुनाव लड़ने के कारण भाजपा को इसका सीधा लाभ मिला था, अबकी बार जनता भूल नहीं करेगी…। रामगढ़ जिला अंतर्गत मांडू विधानसभा क्षेत्र की जनता ने भाजपा, आजसू गठबंधन को सफाया करने का मन बना लिया है, पिछला इतिहास नहीं दोहराएगी, फिर एक बार झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। हेमंत सोरेन सरकार झारखंडी जनता के हित में कई योजनाओं को धरातल में उतारा है। स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार से संबंधित कई योजनाओं को सरजमीं पर उतारा है। सर्वजन पेंशन योजना, मंईयां सम्मान योजना, पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति योजना, उच्च शिक्षा के लिए सस्ता ब्याज पर ऋण, बेरोजगारों के लिए रोजगार सृजन योजना के तहत 50 लाख तक 40 प्रतिशत सब्सिडी पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। किसानों के लिए दो लाख रुपये तक की ऋण माफ, बिजली बिल माफ एवं 200 यूनिट बिजली मुक्त दी जा रही है। केंद्र की योजना पीएम आवास से वंचित गरीबों को अबुआ आवास दिया जा रहा है। हेमंत सोरेन की लोकप्रियता से विपक्षी दलों को बेचैनी छाई हुई है। वहीं विधानसभा क्षेत्र के प्रकाश झा का कहना है कि फागू बेसरा सर्वमान्य नेता हैं। उन्हें किसी खास समुदाय या धर्म विशेष का नहीं बल्कि समाज के हर तबके का समर्थन प्राप्त है। उनके नेतृत्व में इस पूरे क्षेत्र का समुचित विकास होगा।

इन मुद्दों पर गूंजेगी आवाज :

– झारखंड के नव निर्माण

– सर्वांगीण विकास

– झारखंडियों के अधिकार

– जल जंगल जमीन और रोजगार के लिए संघर्ष

Maurya News18 Ranchi.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version