Home खबर रैपिडो ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची को दी नई सौगात, जानिये क्या…

रैपिडो ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची को दी नई सौगात, जानिये क्या…

&NewLine;<ul class&equals;"wp-block-list">&NewLine;<li>सस्ते एयरपोर्ट पिक-अप और ड्रॉप की सुविधा शुरू<&sol;li>&NewLine;<&sol;ul>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<figure class&equals;"wp-block-image size-full"><img src&equals;"https&colon;&sol;&sol;mauryanews18&period;com&sol;wp-content&sol;uploads&sol;2025&sol;07&sol;Screenshot&lowbar;20250717-2157012&period;png" alt&equals;"" class&equals;"wp-image-4104"&sol;><&sol;figure>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>रांची &colon; <&sol;strong>देश के सबसे बड़े राइड-शेयरिंग प्लेटफॉर्म&comma; रैपिडो &lpar;Rapido&rpar; ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची &lpar;Birsa Munda Airport Ranchi&rpar; से सस्ती एयरपोर्ट पिक-अप और ड्रॉप सेवा शुरू की है। इस पहल का उद्देश्य शहर में आने-जाने की सुविधा को बेहतर बनाना है ताकि लोग आसान&comma; जल्द और कम खर्च में यात्रा कर सकें। इसकी शुरुआत करते हुए रैपिडो ने एयरपोर्ट पर एक कैब बुकिंग &lpar;Cab Booking&rpar; काउंटर भी लगाया है&comma; जहां लोग तुरंत कैब बुक कर सकते हैं। उद्घाटन कार्यक्रम में कई अधिकारी शामिल हुए&comma; जिनमें आरआर मौर्य &lpar;डायरेक्टर जनरल&comma; एएआई रांची&rpar;&comma; मनोज प्रसाद सिंह &lpar;डीजीएम&comma; रांची एयरपोर्ट&rpar;&comma; शुहावन लकरा &lpar;टर्मिनल हेड&comma; एएआई&rpar; और रैपिडो के प्रतिनिधि मौजूद थे। रैपिडो ने अब अपनी सेवाओं को बढ़ाते हुए रांची और जमशेदपुर के बीच इंटरसिटी कैब सेवा भी शुरू की है&comma; जिससे यात्रियों को और भी यात्रा विकल्प मिल सकेंगे। प्लेटफॉर्म की योजना है कि ये सेवाएं पूरे झारखंड में फैलाई जाएं। साथ ही रैपिडो पिंक ऑटो &lpar;Rapido Pink Auto&rpar; जैसी योजनाएं भी शुरू करने जा रही है&comma; जिसका उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाना और सरकारी सहयोग से रोजगार के नए अवसर पैदा करना है। रैपिडो के को-फाउंडर पवन गुन्टुपल्ली ने बताया कि हम बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची तक रैपिडो की सस्ती यात्रा सेवा शुरू करके बहुत खुश हैं। हमारी लोएस्ट प्राइस गारंटी &lpar;Lowest Price Guarantee&rpar; और 24&&num;215&semi;7 उपलब्धता के साथ अब यात्री बिना किसी परेशानी के कम दाम में एयरपोर्ट से आ &&num;8211&semi; जा सकते हैं। इस शुरुआत से रांची में हमारे कैप्टन समुदाय को भी फायदा होगा&comma; जिससे उन्हें कमाई के नए मौके मिलेंगे और हमारा लोकल नेटवर्क और मजबूत होगा।आरआर मौर्य&comma; डायरेक्टर जनरल&comma; एएआई &lpar;Director General AAI&rpar; रांची ने कहा कि बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर रैपिडो की सेवा की शुरुआत रांची के लिए एक अच्छी पहल है। यह न सिर्फ यहां के लोगों और यात्रियों के लिए सफर को आसान करेगी बल्कि रोजगार के अवसर देकर समावेशी विकास को भी बढ़ावा देगी। यह विस्तार रैपिडो की सस्ती और सभी के लिए उपलब्ध यातायात सुविधा के प्रति प्रतिबद्धता को साबित करने का एक और बड़ा कदम है।<br><strong>Maurya News18 Ranchi&period;<&sol;strong><&sol;p>&NewLine;

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version