Home खबर समृद्ध होगी संथाली भाषा, तकनीकी शब्दावली का शुरू हुआ निर्माण कार्य…

समृद्ध होगी संथाली भाषा, तकनीकी शब्दावली का शुरू हुआ निर्माण कार्य…

– राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में मातृभाषा को समृद्धि एवं मानक शब्दावली का भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होना आवश्यक : दीपक

रांची : डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी रांची (DSPMU Ranchi) में मंगलवार से रविवार तक संथाली भाषा को समृद्ध करने के लिए तकनीकी शब्दावली का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। उद्घाटन सत्र में डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी रांची के कुलपति डा. तपन कुमार शांडिल्य ने विज्ञानी तथा तकनीकी शब्दावली आयोग शिक्षा मंत्रालय केंद्र सरकार की ओर से आए सहायक निदेशक दीपक कुमार और राजेश कुमार को बुके देकर उनका स्वागत एवं धन्यवाद किया। कुलपति ने भाषा की महत्ता को बताते हुए पठन पाठन में भाषा की उपयोगिता को बताया। दीपक कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP 2020) में मातृभाषा को समृद्धि एवं मानक शब्दावली का भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होना आवश्यक है ताकि स्कूल कालेज में पढ़ाया जा सके।

इस शब्दावली को बनाने के लिए एक्सपर्ट के रूप में डा. केसी टुडू, डा. ठाकुर मुर्मु, डा. दुखिया मुर्मु, डा. डुमनी माई मुर्मु, डा. होलिका मरांडी, संतोष मुर्मु, प्रेम मुर्मु, शकुंतला बेसरा एवं सहायक सलाहकार समिति में डा. आइएन साहू, बीआइटी मेसरा से प्रो. इंद्रजीत मुखर्जी, सीयूजे से डा. शशि मिश्रा एवं सहायक निदेशक के रूप में डा. विनोद कुमार का सहयोग लिया जा रहा है।
Maurya News18 Ranchi.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version