Home खबर सांसद पप्पू यादव ने केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन सौंपा, एक्सप्रेस-वे के निर्माण...

सांसद पप्पू यादव ने केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन सौंपा, एक्सप्रेस-वे के निर्माण को गति देने का किया आग्रह

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री केंद्र सरकार नितिन गडकरी को ज्ञापन सौंप कर सड़क संबंधी परियोजनाओं पर पूर्णिया सांसद ने की चर्चा

पूर्णिया : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री केंद्र सरकार नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) से पूर्णिया सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने मुलाकात की। उन्हें ज्ञापन सौंप कर सड़क संबंधी परियोजनाओं पर चर्चा की। पटना पूर्णिया (बिहार) एक्सप्रेस-वे (Express Way) के निर्माण में रूट वाया पटना कच्चीदरगहा, बिदुपुर पुल से रोसड़ा, सिमरी बख्तियारपुर, सोनवर्षा, पतरघट, मुरलीगंज, बनमनखी, पूणिया निर्धारित करने का आग्रह किया। पूर्णिया संसदीय क्षेत्र के अन्य मुद्दों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा। इसके अतिरिक्त बिहार के पीडब्लूडी सड़क को एनएच द्वारा अधिगृहित करने का आग्रह किया।

पूणिया संसदीय क्षेत्र के दो पीडब्लूडी सड़क को एनएच द्वारा अधिग्रहण कर एनएच में परिवर्तित करना जनहित में आवश्यक है। इसके तहत एनएच 131A बेलोरी से मंडौली, कदवा, बारसोई होते हुए हरिशचंदपुर एनएच तक और एनएच 107 बनमनखी से चम्पानगर, श्रीनगर, जलागढ़ होते हुए अमौर तक जाने वाली PWD सड़क को एनएच में परिवर्तित किए जाने की मांग की है।
Maurya News18 Patna.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version