Home खबर BIT Mesra : वास्तुकला एवं योजना विभाग का लोकार्पण कार्यक्रम 14 व...

BIT Mesra : वास्तुकला एवं योजना विभाग का लोकार्पण कार्यक्रम 14 व 15 अक्टूबर को

लोकर्पण को विभाग की 30वीं वर्षगांठ के जश्न अर्कोत्सव 23 के अग्रगामी कार्यक्रम के रूप में आयोजित किया जा रहा है

रांची : बीआइटी मेसरा (BIT Mesra) में भारतीय वास्तुकला संस्थान झारखंड चैप्टर के सहयोग से वास्तुकला एवं योजना विभाग द्वारा 14 और 15 अक्टूबर को लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। लोकर्पण को विभाग की 30वीं वर्षगांठ के जश्न अर्कोत्सव 23 के अग्रगामी कार्यक्रम के रूप में आयोजित किया जा रहा है। इसमें छात्रों को वास्तुकला क्षेत्र में काम करने के लिए परामर्श एवं अनुभव प्रदान करने की पहल के रूप में आयोजित विभिन्न अतिथि व्याख्यान और कार्यशालाएं शामिल होंगी। मुख्य वक्ताओं में भूमिपुत्र आर्किटेक्चर, बैंगलुरु के संस्थापक प्राचार्य वास्तुविद् आलोक चंद्र शेट्टी हैं, उन्हें फोर्ब्स एशिया 30 में भी शामिल किया गया है। अगली मुख्य वक्ता एडिफिस कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र की निदेशक और प्रमुख वास्तुविद् शेआन सिक्टा सेनगुप्ता हैं।

सभी मुख्य वक्ता संस्थान के छात्रों के साथ अपनी यात्रा और कुछ प्रमुख परियोजनाओं को साझा करेंगे। ताकि वे अपनी स्वयं की डिजाइन प्रक्रिया और दर्शन को समझ सके। एक्सिस आर्किटेक्ट्स एवं अर्बन प्लानर्स के वास्तुविद् संदीप झा और उनकी टीम ईंट चिनाई कार्यशाला के माध्यम से छात्रों का मार्गदर्शन करेगी। आइआइए झारखंड चैप्टर के वास्तुविद् और संस्थान के स्नातक छात्रों के बीच एक संवादात्मक सत्र आयोजित किया जाएगा। कार्यशालाओं और व्याख्यानों में वास्तुकला और योजना विभाग के सभी बैचों के छात्र और आइआइए झारखंड चैप्टर के वास्तुविद् भाग लेंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version