Home खबर बाबा बैद्यनाथ मंदिर प्रांगण स्थित कुल 18 दानपात्रों से 19 लाख 59...

बाबा बैद्यनाथ मंदिर प्रांगण स्थित कुल 18 दानपात्रों से 19 लाख 59 हजार 565 रुपये हुए प्राप्त

  • नेपाली मुद्रा में कुल 6875 रुपये, चांदी लगभग 750 ग्राम, सोना 23 ग्राम तथा वर्ष 1919 का एक दुर्लभ चांदी का सिक्का भी दान स्वरूप प्राप्त हुआ

देवघर : बाबा बैद्यनाथ मंदिर प्रांगण स्थित कुल 18 दानपात्रों को 24 जुलाई को मंदिर प्रशासन की देखरेख में खोला गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंदिर प्रबंधन द्वारा दानपात्रों की गिनती की गई, जिसमें श्रद्धालुओं की ओर से अर्पित कुल 19,59,565 रुपये नकद प्राप्त हुए। इसके अलावा नेपाली मुद्रा में कुल 6875 रुपये, चांदी लगभग 750 ग्राम, सोना 23 ग्राम तथा वर्ष 1919 का एक दुर्लभ चांदी का सिक्का भी दान स्वरूप प्राप्त हुआ। दानपात्रों से निकली राशि को गिनती के लिए मंदिर प्रशासनिक भवन में ले जाया गया, जहां पूर्ण पारदर्शिता के साथ कर्मियों द्वारा गणना की गई। देवघर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि दानपात्र खोलने की पूरी प्रक्रिया मंदिर प्रबंधन के निर्धारित मानकों के अनुसार संपन्न की गई। सोना चांदी जैसी बहुमूल्य वस्तुओं की विधिवत सूची तैयार कर उन्हें संरक्षित किया गया है। बता दें कि श्रावणी मेला 2025 के दौरान बाबा धाम में देशभर से लाखों श्रद्धालु जलार्पण के लिए पहुंच रहे हैं, जिसके फलस्वरूप मंदिर में भक्तिभाव से श्रद्धालु बड़ी संख्या में दान अर्पित कर रहे हैं। मंदिर प्रशासन ने दान का समुचित लेखाजोखा रखने एवं सुरक्षा को लेकर भी विशेष प्रबंध किए हैं।
Maurya News18 Deoghar.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version