Home खबर IND vs SA Final Live : भारत ने फाइनल में जीता टॉस,...

IND vs SA Final Live : भारत ने फाइनल में जीता टॉस, साउथ अफ्रीका के खिलाफ बैटिंग चुनी

टूर्नामेंट की दो अजेय टीमों के बीच खिताबी मुकाबला है

रांची : T-20 वर्ल्ड कप 2024 का वह दिन आ गया जिसका इंतजार करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों था। शनिवार (29 जून) को फाइनल में भारत के सामने साउथ अफ्रीका की टीम है। इस टूर्नामेंट की दो अजेय टीमों के बीच खिताबी मुकाबला है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। उन्होंने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया। साउथ अफ्रीका भी उसी टीम के साथ मैच में उतरी है।

भारत ग्रुप राउंड, सुपर-8 और सेमीफाइनल में नहीं हारा। दूसरी ओर अफ्रीकी टीम ने भी इस कमाल दिखाते हुए फाइनल में जगह बनाई है। भारत 2014 के बाद T-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा था। तब उसे श्रीलंका ने हराया था। टीम इंडिया 2007 में चैंपियन बनी थी। साउथ अफ्रीका की बात करें तो वह पहली बार किसी भी वर्ल्ड कप (वनडे या T-20) के फाइनल में जगह बनाने में सफल हुआ है।

भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीत लिया है। कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। उन्होंने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। दूसरी ओर साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने भी प्लेइंग-11 में बदलाव नहीं किया।

Maurya News18 Ranchi.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version