Home खबर JAC Board : रांची जिला के 98.68 प्रतिशत बच्चे 11वीं बोर्ड की...

JAC Board : रांची जिला के 98.68 प्रतिशत बच्चे 11वीं बोर्ड की परीक्षा में हुए सफल

&NewLine;<ul class&equals;"wp-block-list">&NewLine;<li>अगर कोई विद्यार्थी दो विषयों में फेल हो जाता है तो वे नतीजे जारी होने के बाद कंपार्टमेंट एग्जाम में भाग लेकर दोबारा परीक्षा दे सकेंगे और अपना एक वर्ष खराब होने से बचा सकेंगे।<&sol;li>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<li>जैक बोर्ड द्वारा जारी परीक्षाफल में रांची जिले से कुल 34&comma;878 छात्र छात्राएं इस परीक्षा में शामिल हुए थे&comma; जिसमें 34&comma;420 विद्यार्थी इस परीक्षा में सफल हुए<&sol;li>&NewLine;<&sol;ul>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<figure class&equals;"wp-block-image size-full"><img src&equals;"https&colon;&sol;&sol;mauryanews18&period;com&sol;wp-content&sol;uploads&sol;2025&sol;07&sol;Screenshot&lowbar;20250702-0123212&period;png" alt&equals;"" class&equals;"wp-image-3915"&sol;><&sol;figure>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>रांची &colon; <&sol;strong>11वीं &lpar;सत्र 2024-26&rpar; की परीक्षा दे चुके छात्र छात्राएं अपने रिजल्ट के इंतजार में थे&comma; मंगलवार को जैसे ही झारखंड एकेडमिक काउंसिल &lpar;JAC&rpar; ने रिजल्ट जारी किया&comma; उनके बीच हर्ष का माहौल उत्पन्न हो गया। 11वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। जिन बच्चों ने इस वर्ष मई में परीक्षा दी थी&comma; अब वे अपना पहला पड़ाव पार कर चुके हैं। राज्य भर से 3 लाख 57 हजार 995 छात्र छात्राओं ने परीक्षा में शामिल होने के लिए पंजीकरण कराया था। जिसमें 3 लाख 49 लाख 476 छात्र छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए और 3 लाख 44 हजार 987 छात्र छात्राएं इस परीक्षा में सफल हुए। इस वर्ष पूरे राज्य का पासिंग प्रतिशत 98&period;71 प्रतिशत रहा जो कि पिछले वर्ष 98&period;49 प्रतिशत की तुलना में आंशिक बढ़त के साथ जारी किया गया है। <&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<figure class&equals;"wp-block-image size-full"><img src&equals;"https&colon;&sol;&sol;mauryanews18&period;com&sol;wp-content&sol;uploads&sol;2025&sol;07&sol;Screenshot&lowbar;20250702-0130022&period;png" alt&equals;"" class&equals;"wp-image-3917"&sol;><&sol;figure>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>यह परीक्षा छात्र छात्राओं ने मई 2025 में यह परीक्षा दी थी&comma; जो दो पालियों में आयोजित हुई थी। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आफिशियल वेबसाइट पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। परिणाम चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करने की आवश्यकता है। 11वीं में 5 विषयों की परीक्षा ओएमआर शीट पर हुई थी&comma; इस परीक्षा में पास होने के लिए पांचों विषयों में पास होना आवश्यक है। यह रिजल्ट इंटर्नल असेसमेंट &lpar;10 अंक&rpar; और ओएमआर बेस्ड परीक्षा &lpar;5 विषयों में&rpar; के अंकों को जोड़कर तैयार किया गया है। अगर कोई विद्यार्थी दो विषयों में फेल हो जाता है तो वे नतीजे जारी होने के बाद कंपार्टमेंट एग्जाम में भाग लेकर दोबारा परीक्षा दे सकेंगे और अपना एक वर्ष खराब होने से बचा सकेंगे। बता दें कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने पहले छह से आठ मार्च तक परीक्षा की घोषणा की थी लेकिन जैक अध्यक्ष का पद 18 जनवरी से खाली था। इस कारण परीक्षा तय समय पर नहीं हो सकी। पिछले वर्ष 11वीं का रिजल्ट 18 मई को जारी किया गया था। <&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<figure class&equals;"wp-block-image size-full"><img src&equals;"https&colon;&sol;&sol;mauryanews18&period;com&sol;wp-content&sol;uploads&sol;2025&sol;07&sol;Screenshot&lowbar;20250702-0129442&period;png" alt&equals;"" class&equals;"wp-image-3918"&sol;><&sol;figure>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>जैक बोर्ड द्वारा जारी परीक्षाफल में रांची जिले से कुल 34&comma;878 छात्र छात्राएं इस परीक्षा में शामिल हुए थे&comma; जिसमें 34&comma;420 विद्यार्थी इस परीक्षा में सफल हुए। इस वर्ष 98&period;68 प्रतिशत छात्र छात्राएं 11वीं में सफल हुए जबकि पिछले वर्ष 97&period;94 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए थे। वहीं&comma; योगदा सत्संग महाविद्यालय की इंटर शाखा में साइंस में कुल 249 &lpar;रेगुलर&rpar; विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए तथा सभी उत्तीर्ण हुए। कामर्स में 254 &lpar;रेगुलर&rpar; विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए और इनमें से सभी उत्तीर्ण रहे। आर्ट्स में 254 &lpar;रेगुलर&rpar; विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें 252 उत्तीर्ण हुए। दो परीक्षार्थी मार्जिनल रहे। साइंस और कामर्स में शत प्रतिशत तथा आर्ट्स में 99 पासिंग प्रतिशत रहा। रिजल्ट पर स्वामी निश्चलानंद &lpar;चेयरमैन&comma; जीबी&rpar;&comma; लेफ्टिनेंट ज्ञान भूषण &lpar;वाइस चेयरमैन&comma; जीबी&rpar; तथा एके सक्सेना ने विद्यार्थियों तथा शिक्षकों को बधाई दी।महाविद्यालय की प्राचार्या प्रगति बख्शी तथा इंटर सेक्शन के निदेशक अरविंद कटियार ने भी रिजल्ट को विद्यार्थियों के द्वारा बेहतर प्रदर्शन बताया तथा शिक्षकों को बधाई दी।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<figure class&equals;"wp-block-image size-full"><img src&equals;"https&colon;&sol;&sol;mauryanews18&period;com&sol;wp-content&sol;uploads&sol;2025&sol;07&sol;Screenshot&lowbar;20250702-0124212&period;png" alt&equals;"" class&equals;"wp-image-3916"&sol;><&sol;figure>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>10 जिलों का पासिंग प्रतिशत 99 के पार &colon;<&sol;strong><br>जैक बोर्ड द्वारा 11वीं बोर्ड का जारी परीक्षाफल में राज्य के दस जिलों के छात्र छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 99 प्रतिशत से अधिक सफलता प्राप्त की है। जिसमें सर्वाधिक कोडरमा जिले का 99&period;57 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं। बता दें कि गुमला के 99&period;29 प्रतिशत&comma; सिमडेगा 99&period;12&comma; खूंटी 99&period;32&comma; हजारीबाग 99&period;41&comma; गिरिडीह 99&period;29&comma; धनबाद 99&period;31&comma; बोकारो 99&period;16&comma; देवघर 99&period;22 और जामताड़ा के 99&period;28 प्रतिशत छात्र छात्राएं इस परीक्षा में सफल हुए।<br><strong>Maurya News18 Ranchi&period;<&sol;strong><&sol;p>&NewLine;

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version