Home खबर JAIN : प्रतिनिधि से मिलिये कार्यक्रम , 150 विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा

JAIN : प्रतिनिधि से मिलिये कार्यक्रम , 150 विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा

– जैन डीम्ड यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधि से मिलिये कार्यक्रम आयोजित

रांची : जेएआइएन डीम्ड यूनिवर्सिटी ने होटल रैनड्यू में प्रतिनिधि से मिलिये करियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में 150 से अधिक छात्रों, 100 माता-पिता और विभिन्न स्कूलों के कई प्रमुखों ने भाग लिया, जिससे जेएआइएन के विविध शैक्षणिक प्रस्तावों और करियर के अवसरों की जानकारी मिली। कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के बारे में एक जानकारीपूर्ण वीडियो प्रस्तुति दिखाई गई। प्रतिनिधियों ने इस इंटरैक्टिव प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान अभिभावकों और छात्रों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए।

Jain के निदेशक डॉ वी विवेक क्या बोले

जैन डीम्ड यूनिवर्सिटी के स्कूल आफ कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के उप निदेशक डा. वी. विवेक ने कहा हमारे उद्योग प्रमुखों के साथ मिलकर विकसित किए गए उत्कृष्टता केंद्रों और हमारी व्यापक प्लेसमेंट प्रक्रिया के बारे में माता-पिता और छात्रों के गहन सवालों के साथ बातचीत करना संतोषजनक था। भविष्य के प्रति ऐसी उत्सुकता और जिज्ञासा देखना वास्तव में प्रेरणादायक है। कार्यक्रम के बाद उन्होंने एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते कहा जैन बेंगलुरू में सबसे विशिष्ट इंजीनियरिंग संस्थानों में से एक बनकर उभरा है। स्नातक, स्नातकोत्तर और अन्य विशेषकरण कार्यक्रम प्रदान करता है जबकि बेहतरीन शैक्षिक अनुभव प्रदान करता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version