तैयारी को लेकर जिला कार्यालय में हुई बैठक
दर्जनों दिग्गज नेता होंगे शामिल, हजारों की भीड़ जुटने का दावा
खगड़िया, 27 जुलाई।
जनता दल यूनाइटेड के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को कचहरी रोड स्थित पार्टी कार्यालय के कर्पूरी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शहाव उद्दीन ने की, जबकि मंच संचालन औकाफ कमिटी के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शिवली रहमानी ने किया।
मंडप विवाह भवन में होना है जन संवाद कार्यक्रम
बैठक का मुख्य एजेंडा आगामी 30 जुलाई को गौशाला रोड स्थित मंडप विवाह भवन में आयोजित होने वाले जदयू अल्पसंख्यक जन संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर था। जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि “यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होने जा रहा है। पूर्व में पार्टी के आयोजन की सफलता की चर्चा रही है, और इस बार भी उसी उत्साह और एकजुटता के साथ कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाया जाएगा।” उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अल्पसंख्यक कल्याण से जुड़ी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि जदयू की सरकार ने हर तबके को ध्यान में रखकर काम किया है।

प्रदेश स्तरीय दिग्गज नेता होंगे शामिल
अध्यक्षीय भाषण में मो. शहाव उद्दीन ने बताया कि अल्पसंख्यक जन संवाद कार्यक्रम में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जनाब नौशाद आलम, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य प्रो. शब्बीर अहमद, मेजर इकबाल हैदर खान, तहसीन नदीम, शगुफ्ता अजीम, सैयद नजीम अली, इरशाद अली आजाद और अरशद रजी जैसे जदयू के प्रमुख नेता भाग लेंगे।
उन्होंने कहा कि “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2005 के बाद से अल्पसंख्यक समाज के उत्थान का जो नया दौर शुरू किया, वह आज भी जारी है। आज अल्पसंख्यक समाज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है, यह उनके समावेशी विकास मॉडल का परिणाम है।”
उन्होंने जोर देकर कहा कि कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी और अल्पसंख्यक समुदाय एकजुटता का परिचय देगा। साथ ही उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए पूरे समर्पण से जुटने की अपील की।
बैठक में इनकी रही सहभागिता
इस मौके पर जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के समद आलम, मो. परवेज आलम, मो. मुन्ना, अब्दुल सलाम, सलाम आसिफ खान, अबजल, फैयाज आलम, वारिक खान, गफ्फार, जमशेद आलम, आरिफ हुसैन और शमशाद समेत प्रकोष्ठ के दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक के दौरान वक्फ कमिटी के पदाधिकारियों व सदस्यों को मनोनयन पत्र जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल के द्वारा सुपूर्द किया गया।