Home खबर JSSC CGL Exam : 8 साल से लिया जा रहा है आवेदन,...

JSSC CGL Exam : 8 साल से लिया जा रहा है आवेदन, नहीं हुई आजतक परीक्षा

परीक्षार्थी पूछ रहे सवाल, आखिर क्या है सरकार की मंशा

रांची : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) झारखंड प्रदेश के छात्र नेता दुर्गेश कुमार ने कहा कि आज पूरे झारखंड के छात्र असमंजस की स्थिति में हैं। 8 वर्षों से लगातर सीजीएल (CGL) की परीक्षा का सिर्फ आवेदन लिया जा रहा है, परीक्षा आज तक नहीं हुई है। जिससे छात्रों में काफी रोष है, बहुत सारे ऐसे छात्र हैं जिनकी उम्र सीमा भी समाप्त हो चुकी है, आखिर क्या है सरकार की मंशा…। छात्रों के भविष्य के साथ कब तक छलावा करती रहेगी झारखंड सरकार…। आज पूरा छात्र समुदाय अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है। जेएसएससी (झारखंड कर्मचारी चयन आयोग), सीजीएल (CGL) यानी संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा इस वर्ष भी लेगी या नहीं, इस पर असमंजस बरकरार है। इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार 2015 यानी आठ साल से इंतेजार कर रहे हैं। यह हाल तब है जब इन आठ साल के दौरान उम्मीदवारों से चार बार आवेदन भी मंगवाए गए हैं। हालांकि जेएसएससी की ओर से चौथी बार आवेदन लेने के बाद अभ्यर्थी की उम्मीदें इस बार बढ़ गई हैं। लेकिन इसी के साथ उनका असमंजस भी बरकरार है। क्योंकि जेएसएससी ने आवेदन लेने के बाद भी परीक्षा की अंतिम तिथि तय नहीं की है। इसके लिए अभ्यर्थी को आयोग की वेबसाइट देखते रहने के लिए कहा गया है। परीक्षा के लिए आयोग ने संभावित तिथि ही जारी की है जो कि 16 और 17 सितंबर थी। दूसरी ओर आयोग ने इस बात की भी सूचना नहीं दी है कि परीक्षा के लिए एडमिट कब जारी किया जाएगा। आयोग से मिली जानकारी के अनुसार इसकी सूचना भी वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगी।

वर्ष 2015 से ही लिया जा रहा आवेदन :
छात्र नेता अभाविप झारखंड दुर्गेश कुमार ने कहा कि संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा के लिए उम्मीदवारों से वर्ष 2015 से ही आवेदन लिया जा रहा है। परीक्षा के लिए पहली बार 2015 में विज्ञापन निकाला गया था। परीक्षा नहीं हुई और फिर 2019 में आवेदन के लिए विज्ञापन निकला गया। इसके बाद तीसरी बार वर्ष 2021 में उम्मीदवारों से आवेदन मंगवाया गया। लेकिन इस साल भी परीक्षा नहीं ली गई। अब, चौथी बार वर्ष 2023 में परीक्षा के लिए आवेदन के लिए विज्ञापन मंगाया गया है। इससे छात्र कुछ रिलेक्स तो हैं लेकिन ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने के बाद एक महीने से अधिक गुजर चुके हैं। इसके बाद भी झारखंड कर्मचारी आयोग की ओर से परीक्षा की संभावित तिथि ही जारी की है। इस कारण अभ्यर्थियों में फिर से असमंजस बढ़ता जा रहा है। सरकार को अपनी मंशा साफ करनी चाहिए। जल्द से जल्द परीक्षा की तिथि का प्रकाशन करें। जिससे छात्रों में असमंजस की स्थिति न बने।

परीक्षा नहीं होने के कारण रुकी हैं ये नियुक्तियां :

  • सहायक शाखा अधिकारी 863
  • कनिष्ठ सचिवालय सहायक 335
  • श्रम प्रवर्तन अधिकारी 182
  • योजना सहायक 05
  • प्रखंड कल्याण पदाधिकारी 195
  • प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी 252
  • सर्किल इंस्पेक्टर सह कानूनगो 185.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version